Monday, August 01, 2011

सिख अजायब घर में लगाई गई महान सिख शख्सियतों की तस्वीरे


 अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग:  
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में स्थापित सिख अजायब घर में सिख कौम और सिख पंथ के लिए महान काम करने वाली शख्सियतों के चित्र स्थापित किये जाते हैं और इसी के चलते आज शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ के आदेश पर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की हजूरी में सिख अजायब घर में आठ महान शख्सियतों के चित्र स्थापित किये गए.सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्थापित सिख अजायब घर में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आदेश पर सिख कौम और सिख पंथ को बुलन्दीयो तक पहुचाने के लिए काम करने वाली महान शख्सियतो के चित्र और उनकी जीवनी से सम्बंधित दस्तावेजो को प्रदर्शित किया जाता है, ताकि आने वाली पीढ़ी इनसे अपने जीवन को सही दिशा प्रदान कर सके, इसी के चलते यहाँ पर आज शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ के आदेश पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह की रहनुमाई में एक धार्मिक समागम के दौरान शब्द-कीर्तन और अरदास करने के बाद यहाँ पर आठ महान शख्सियतों के चित्र स्थापित किये गए, जिसमे भाई बीर सिंह, पूर्व जत्थेदार श्री केशगढ़ साहिब, जत्थेदार काबल सिंह जी, संत बाबा अमर सिंह जी किर्ती, संत बाबा तारा सिंह जी कार सेवा वाले, जत्थेदार भगवंत सिंह हर्दोथला, पूर्व मेम्बर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, कश्मीर सिंह, पूर्व मेम्बर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, शहीद जय सिंह खलकट, भाई अवतार सिंह दिल्ली वाले और उधम सिंह जी भार सिंह पूरी, पूर्व मेम्बर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चित्र  लगाये गए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने इन तस्वीरो के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि इन से आने वाली पीढ़ी को अपने जीवन को सही दिशा देने की प्रेरणा मिलती है .

No comments: