Friday, August 05, 2011

दिल्ली अकाली दल ने लिया पंजाब सरकार को आड़े हाथों

*पंजाब सरकार लाठी और बंदूक के बल पर किसानों को ज़मीनो से कर रही है बेदख़ल -गोशा,भुल्लर

पंजाब के सतासीन लोगो की नजऱ में एक मानव की कीमत पांच लाख
लुधियाना: vपंजाब सरकार लाठी और बंदूक की नोक पर किसानों कर जबर-ज़ुल्म मां से भी प्यारी कृषि योग्य ज़मीन से उन्हें बेदख़ल करने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को बेघर कर रही है। उक्त आरोप अकाली दल दिल्ली के सूबा यूथ प्रधान गुरदीप सिंह गोशा और व्यापार विंग प्रधान बलविन्द्र सिंह भुल्लर ने प्रैस को जारी लिखित बयान के द्वारा लगाए। उन्होंने अकाली दल बादल की तरफ से किसान हितैषी होने के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली पंजाब सरकार वास्तव में किसानों की हितैषी नहीं बल्कि दुश्मन है। यदि हितैषी होती तो डंडों और बंदूकों के सहारे किसानों की हत्या करके ज़मीन एक्वायर करके उन से रोज़ी रोटी के कमाने के अधिकार नहीं छीनती। यहीं बस नहीं पंजाब सरकार ने तो एक्वायर की ज़मीन में बसते घरों के आसपास कंटीली तार लगा कर घरों को जाने वाले मुख्य रास्ते भी बंद कर दिए हैं। और जगह जगह किसानो का हितैषी कहलाने वाले अकाली दल बादल के जत्थेदार चुप्पचाप तमाशा देखते रहे। पंजाब सरकार की तरफ से ज़मीन एक्वायर करनं का विरोध कर रहे किसानों पर गोलियाँ और डंडों की बौछार में एक किसान की मौत और पीडि़त परिवार को पांच लाख रुपए की मदद को भद्दा मज़ाक बताते हुए उन्होने कहा कि पंजाब की सता पर सतासीन लोग सता के नशे में चूर हो कर एक मानव का सरकारी तौर पर कत्ल करने की कीमत पांच लाख रुपए अदा करके किसान हितैषी बन रहे हैं। जबकि पंजाब की सता पर विराजमान यह लोग वास्तव में किसान हितैषी नहीं बल्कि दुश्मन हैं।

============

No comments: