Wednesday, August 17, 2011

अन्ना हजारे के समर्थन में निकाला गया कैडल मार्च

 भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना की आंधी का जोर जारी 
अमृतसरसे गजिंदर सिंह
गुरु की नगरी अमृतसर में आज अन्ना हजारे के समर्थन में शहर की समाज सेवी, विधार्थी, दूकानदार संस्थाओं  ने अलग-अलग स्थानों की सडको में विशाल कैंडल  मार्च निकाला, यह कैंडल  मार्च अमृतसर के प्रसिद्ध लारेंस रोड, जालिया वाला बाग़ और कई स्थानों की सडको में अन्ना हजारे के समर्थन में बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर वर्ग के लोगो ने अन्ना हजारे को समर्थन देने के लिए आपने हाथो में मोमबतिया जला कर अन्ना हजारे के हक में नारे लगते नजर आए.
गुरु की नगरी अमृतसर की सड़कों पर मोमबती लिए यह है, वह लोग जो आज देश के नायक अन्ना हजारे के समर्थन में उतरे है, दरअसल अन्ना हजारे के अनशन को आपना समर्थन देने के लिए अमृतसर के समाज सेवी, विधार्थी, दूकानदार संस्थाओं  ने अलग-अलग स्थानों की सडको में हर वर्ग के लोग एकत्रित होकर
अन्ना हजारे को समर्थन देने के लिए हाथों में मोमबतियां ले कर अन्ना हजारे के हक में नारे लगते हुए शहर में विशाल कैंडल  मार्च निकाला, उन्होंने लोगों को अन्ना हजारे के साथ आपना समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि आज अन्ना हजारे देश की आवाज़ है और वह देश से भ्रष्टाचार के कलंक को दूर करना चाहते है,
लेकिन कांग्रेस की सरकार उन को ऐसा नहीं करने दे रही, इस के साथ लोगों का कहना है, कि यह देश की आजादी की दुसरी लड़ाई है और जिस तरह अंग्रेजों को इस देश से भगाया गया था, उसी तरह अब भ्रष्टाचार को भी देश से भगाना है और एक नए भारत की स्थापना करनी है,  साथ ही लोगों का कहना है, कि इस कैंडल लाइट से वह देश की केंद्र सरकार को यह सन्देश देना चाहते है, कि देश की केंद्र सरकार इस से जागृत हो और लोक पाल बिल को ले कर देश का कल्याण करे.

No comments: