Saturday, August 06, 2011

मान ने फिर किया शिरोमणि अकाली दल बादल के सफाए का ऐलान

शिरोमणि अकाली दल, अमृतसर का चुनाव मैनिफेस्टो जारी
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग  
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबधक कमेटी के चुनावों की घोषणा के बाद अब सभी पार्टियाँ द्वारा तेजा सिंह समुंदरी हाल पर काबिज होने की दौड़ में जुट गयी हैं, इसी के चलते आज इन चुनावों में अपनी हिस्सेदारी का दम भरते हुए शिरोमणि अकाली दल, अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान द्वारा आज अमृतसर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपनी पार्टी का चुनाव मैनिफेस्टो जारी किया और इस बार के चुनावों में शिरोमणि अकाली दल बादल का तेजा सिंह समुंदरी हाल से पूर्ण तौर पर सफाया करने का भी ऐलान किया
         सिखों की मिनी पार्लियामेंट के नाम से जाने जाने वाली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों की घोषणा के बाद सभी पंथक दल तेजा सिंह समुंदरी हाल पर काबिज होने की इस दौड़ में कूद गए हैं, इस दौड़ में शामिल होते हुए आज शिरोमणि अकाली दल, अमृतसर द्वारा इस चुनाव में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करने के चलते आज सिमरन जीत सिंह मान द्वारा आज अपने दल-बल के शीर्ष नेताओ के साथ अमृतसर में आज अपनी पार्टी का चुनाव मैनिफेस्टो जारी किया, अपने इस मैनिफेस्टो के बारे में जानकरी देते हुए कहा, कि सिमरनजीत सिंह मान ने इस बार तेजा सिंह समुंदरी हाल से शिरोमणि अकाली दल बादल का सफाया करने का ऐलान किया और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को बादल परिवार के चुंगल से आजाद करने का दम भरा, उन्होंने अपने 
चुनावी मैनिफेस्टो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में सिखों की बफर स्टेट खालिस्तान, जो कि चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत जिनके पास परमाणु शक्ति है, के मध्य होगी और इसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राज्यस्थान और जम्मू-कश्मीर शामिल होगे और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को 1920 वाला रुतबा वापस दिलवाने, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हाउस की मर्यादा दोबारा कायम करने और साका नीला तारा में मारे गए सिखों के परिवारों को मदद और संभाल जैसे मुद्दे जनता के सामने लाकर, उन्होंने जनता से इस चुनाव में उन्हें वोट देने की अपील की, उनसे पूछे गए सवाल पर कि पिछले चुनाव में भी उन्हें कोई सीट हासिल नहीं हुई थी, उन्होंने कहा, कि चीन और पाकिस्तान भारत से जंग में हार गया था, लेकिन उसने लड़ना नहीं छोड़ा और वह घुडसवार हैं और मैदाने जंग में घुडसवार गिरा करते हैं और दोबारा उठ कर सवारी करते हैं, इसलिए वह पीछे नहीं हटेंगे, क्यों कि वह आज भी 
घुडसवार हैं और शिरोमणि अकाली दल चुनाव जीत कर दिखायेंगे.उन्होंने कहा, कि एक तरफ कांग्रेस ने सरना के साथ मिलकर मोर्चा बनाया है और दूसरी तरफ अकाली दल बादल ने बीजेपी और आर.एस.एस. के साथ मिलकर मोर्चा बनाया है,  उन्होंने कहा, कि बलवंत सिंह कुक्कड़ द्वारा 1946 में पास किया गया मत्ता था वह उनका चुनाव में मुख्य मुद्दा है. उन्होंने कहा, कि जीतने के बाद धर्म प्रचार, बुंगो की मुरम्मत कराना और सिख कौम से जुड़े मुद्दे हल कराना उनकी मुख्य कोशिश होंगी. उधर शिरोमणि अकली दल अमृतसर के चनाव मैनिफेस्टो के बारे में जानकारी देते हुए जनरल सेक्टरी ने भी इस मुद्दे के बारे में जानकारी देते हुए कहा, कि सिखों की समस्याओं को मुख्य रूप से खत्म करना और बादल परिवार द्वारा गुरु की गोलकों का गलत इस्तेमाल किये जाने पर श्वेत पत्र जारी करने की बात कही, उनसे पूछे गए सवाल पर कि क्या शिरोमणि अकाली दल किसी अन्य दल से समझौता करेगा, तो उन्होंने कहा, कि वह उनके चुनाव मैनिफेस्टो में जारी की गयी बातो और उनकी पार्टी के सिद्धांतो के अनुसार जो भी पार्टी उनसे समझौते की बात करेगी, वह उसके साथ सहमत होंगे.   

No comments: