Wednesday, August 17, 2011

अन्ना की आंधी से लोगों में जोश: जगह जगह प्रदर्शन


अमृतसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला 
अमृतसर से गजिंदर सिंह  
अन्ना हजारे के अनशन पर दिल्ली पुलिस के द्वारा अन्ना हजारे को गिरफ्तार करने पर अब विपक्षी पार्टी भी अन्ना हजारे को समर्थन देने के लिए खुल कर सामने आयी है, जिस के चलते बी,जे,पी के कार्यकर्ताओं ने अमृतसर में हाल गेट के बाहर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया, जिस के तहत उन्होंने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जम कर नारेबाज़ी भी की. 
अमृतसर की सडको पर प्रदर्शन कर रहे यह है, बी,जे,पी के कार्यकर्त्ता दरअसल   दिल्ली  में अन्ना हजारे को गिरफ्तार कर के उन को जेल भेजने के विरोध में यह लोग आज सड़कों पर उतरे है उनका कहना है,  कि आज अन्ना हजारे जो लड़ाई लड़ रहा है, वह पूरे देश की है और अन्ना हजारे चाहते है, की आज देश में भ्रष्टाचार का खात्मा हो और साथ ही लोक पाल बिल को लाया जाये, ताकि देश में जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार करे उस को सख्त से सख्त सजा दी जाये, लेकिन आज केंद्र की सरकार इस बिल को लाना नहीं चाहती, क्योंकि वह एक भ्रष्ट सरकार है, जिस के चलते वह आज यहाँ पर प्रदर्शन कर रहे है साथ ही उन का कहना है,  कि वह चाहते है, की अन्ना हजारे जो लोक पाल बिल लाना चाहते है उस को जल्द से जल्द लाना चाहिए और जो विदेशों में काला धन पड़ा हुआ है, वह कांग्रेस का है और उस पैसे को सार्वजनिक किया जाना चाहिए,  जिस से की वह धन आपने देश में आये और देश खुशहाल हो, वहीँ उन का कहना है,  कि लोकतन्त्र में हर किसी को आपना विरोध करने का अधिकार है, लेकिन आज भारत में कांग्रेस की सरकार ने लोकतन्त्र की हत्या की है और साथ ही कांग्रेस इस के लिए जिम्मेदार  है,  वहीँ आज वह यह प्रदर्शन आपने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी जी के निर्देशों पर कर रहे है साथ ही उन का कहना है, की अगर उन की मांगे न मानी गयी, तो वह आपना प्रदर्शन और तेज करेंगे.
फिलहाल आज बी,जे,पी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में प्रदर्शन किया है, अब देखना यह होगा की आने वाले दिनों में अन्ना की यह मुहीम कितनी तेज होती है और देश की केंद्र सरकार इस का कोई हल निकालने में कोई प्रयास कर पाती है या नहीं.

No comments: