Wednesday, August 17, 2011

दो तस्करी ने एक किलो हेरोइन काबू


अमृतसर स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल की एक और कामयाबी  
अमृतसर से गजिंदर सिंह:  
अमृतसर के स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब उस ने नशे की तस्करी के दो धंधे-बाजों को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, यह दोनों शातिर काफी पुराने तस्कर है और यह थोड़ी देर पहले ही जेल से छुट कर आये थे.
       अमृतसर के स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल पुलिस ने एक गुप्त सुचना के आधार पर काले मोटर साइकिल पर सवार दो नौजवानों को चभाल के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया और इन के पास से एक  किलो हेरोइन बरामद की गई, इतना ही नहीं इन दोनों की उम्र 25  साल से कम है, वह दो शातिर नौजवान जो पंजाब की नौजवान पीडी को मौत के मुह में धकेल रहे थे, यह दोनों नौजवान जिनका नाम गुरबिंदर और गुरबचन सिंह hai,  यह दोनों पकिस्तान से आये एक नशे की खेप को पंजाब में किसी बड़े तस्कर को देने  जा रहे थे, दरअसल इन दोनों का जुर्म का ग्राफ नया नहीं है, यह दोनों शातिर तस्कर इस से पहले राजस्थान के इलाके हिन्दू मलकोट से 9  जुलाई 2011  
को एक पकिस्तान निर्मित पिस्तौल के साथ पकडे गए थे और राजस्थान पुलिस ने इन को वहां से गिरफ्तार किया था और  अब यह कुछ दिन पहले ही जमानत से छुट कर आये थे और आते ही इन्होने यह तस्करी का धंधा शुरू कर दिया, जिस के चलते   पुलिस  ने एक गुप्त सुचना के आधार पर इन को चभाल के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया और इन के पास से एक किलो हेरोइन बरामद की , वहीँ ऐ,आई,जी स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल के डाक्टर कौस्तुब शर्मा ने इन दोनों तस्करों बारे जानकारी देते हुए बताया,कि पंजाब में सीमावर्ती इलाकों में नशे के सौदागर दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है और खासकर युवा वर्ग इस नशे की दल-दल में फसता जा रहा है, जिस का परिणाम है, कि आज कल युवा पैसा कमाने की चाहत में इस नशे की तस्करी के धंधे में लिप्त हो रहे है और पुलिस  अब प्रयास कर रही है, कि इन नौजवानों को एक सही दिशा दी जाये, ताकि यह नशे की दल-दल से बाहर आ सके
       फिलहाल अब पुलिस यह पता लागने में जुटी है, कि नशे की यह खेप पंजाब में किस को देने के लिए आये थे और वह कौन से तस्कर है, जो इन को नशे देते थे, जिस कारण यह लोग नशे का काला कारोबार करते थे 

No comments: