Tuesday, August 02, 2011

विजिलेंस पुलिस ने इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथो किया काबू

            अमृतसरसे गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर की विजिलेंस पुलिस ने तरनतारन के पंजाब स्टेट वेयर होउसिंग कोर्पोरेशन के एक इंस्पेक्टर को दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है, विजिलेंस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर आगे की जाँच शुरू कर दी है
            अमृतसर की विजिलेंस पुलिस ने तरनतारन के भिखीविंड कस्बे में तैनात पंजाब स्टेट वेयर होउसिंग कोर्पोरेशन का इंस्पेक्टर सुरिंदर पाल सिंह को दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है, इस का यह आरोप है, कि इसने चीमा ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक अमरजीत सिंह से उसकी हाड़ी की फसल के बोनस की पेमेंट के सिलसिले में पहले 85000 रूपये के चेक के बदले 16000 रूपये रिश्वत ली और अब अमरजीत द्वारा अपनी बनती आढ़त, मजदूरी और सिलाई सम्बन्धी बनती पेमेंट 54107 रूपये उसके पास चक्कर लगाने के बावजूद भी आरोपी उसे उसका चेक नहीं दे रहा था, इस पर आरोपी इंस्पेक्टर ने अमरजीत से दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की, जिसे देने में पीड़ित ने असमर्थता जतायी और इस मामले में विजिलेंस पुलिस की मदद लेते हुए विजिलेंस पुलिस ने सरकारी गवाहों के सामने 10000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया, विजिलेंस पुलिस  के  एस,एस,पी  रवइन्दर सिंह  ने आरोपी बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस आरोपी ए,एस,आई  सुरिंदर पाल सिंहके खिलाफ मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया है
        उधर इस मामले में पीड़ित अमरजीत ने अपने साथ हुई नाइंसाफी के बारे में जानकारी देते हुए मांग की, कि आरोपी को सख्त-से-सख्त सजा दी जाए क्यों कि आरोपी इंस्पेक्टर इससे पहले भी कई लोगों से रिश्वत लेता रहा है

No comments: