Pages

Wednesday, October 26, 2022

पर्यावरण कार्यकर्ता लखनपाल को साज़िशी ढंग से बाहर निकाला

पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ पीएसी सदस्यों में तीखा रोष 


इस कोलाज में विरोध की फोटो पुरानी फोटो है

लुधियाना: 26 अक्टूबर 2022: (मीडिया लिंक रविंदर//पंजाब स्क्रीन)::

लुधियाना में विश्वकर्मा दिवस के मौके पर कई अच्छे कार्यक्रम हुए लेकिन रामगढ़िया कॉलेज में कार्यक्रम इसलिए और महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होने वाले थे. वे आए और समारोह भी हुआ लेकिन उसमें एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसने सरकार और पुलिस के रवैये पर सवालिया निशान लगा दिया.

इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले रामगढिया कॉलेज के शैक्षिक समाज के प्रमुख सरदार रंजोध सिंह भी पीएसी के नाम से मशहूर इस लोक कार्य समिति के सक्रिय सदस्य हैं। यह संगठन काफी आरसे से पर्यावरण रक्षा में लगा हुआ है। पहले बुढ्ढा दरिया, फिर सतलुज और इसके बाद मत्तेवाड़ा में इस संगठन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। इसलिए पीएसी के चयनित सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था। सतलुज, मत्तेवाड़ा और बुड्ढा दरिया को प्रदूषण से बचाने के लिए यह संगठन लंबे समय से सक्रिय है। इस संगठन ने बहुत ही संतुलित रहते हुए बहुत से एक्शन किए हैं। 

इस समिति के प्रतिनिधिमंडल में इसके प्रमुख सदस्यों में एक सेवानिवृत्त सेना कर्नल चंद्र मोहन लखनपाल थे। पुलिस और खुफिया सदस्यों की एक टीम ने समारोह हॉल में गुप्त रूप से कर्नल की पहचान की और फिर साहनेवाल थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे इस बात की पुष्टि की कि हाँ, वह चंद्र मोहन लखनपाल हैं।

इस पुष्टि के बाद उन्हें एक मिनट के लिए इवेंट से बाहर आने को कहा गया। श्री लखनपाल ने सोचा कि शायद स्पीकरों को लाउड करके ऐसा कहा जा रहा है। वे मान गए और बाहर आ गए। उन्हें बाहर लाए जाने के बाद, उन्हें भूतल पर लाया गया और उनके नाम और निवास स्थान के बारे में अनावश्यक पूछताछ फिर से शुरू हो गई।

इस पर कर्नल लखनपाल को शक हुआ तो उन्होंने कहा कि मैं समारोह में शामिल होने आया हूं, इसलिए मैं ऊपरी हॉल में वापस जाना चाहता हूं। इस पर पुलिस ने कहा कि आप कार्यक्रम में नहीं जा सकते। यह सब सुनने के बाद कर्नल लखनपाल ने कार्यक्रम के आयोजक सरदार रंजोध सिंह को फोन किया - उन्होंने कहा कि मैं आपको अभी वापस बुला रहा हूं।

पांच मिनट के इंतजार के बाद भी जब फोन नहीं आया तो कर्नल लखनपाल ने फिर सरदार रंजोध सिंह को फोन लगाया। इस पर सरदार रंजोध सिंह ने कहा कि मैंने एसीपी से बात की है, अब कोई तुम्हें लेने आ रहा है. कुछ मिनट और बीतने पर कर्नल लखनपाल अपमानित महसूस करते हुए रामगढ़िया कॉलेज से बाहर निकले और अपने घर की ओर चल पड़े।

इसको लेकर पीएसी के सक्रिय सदस्य जसकीरत सिंह इंजीनियर व महेंद्र सिंह सेखों आदि ने सोशल मीडिया पर करीब साढ़े पांच बजे शाम को काफी सब कुछ खुलासा किया था। उन्होंने इस बारे में विस्तार से मीडिया को भी बताया।

क्या अब सरकार और प्रशासन स्पष्ट करेंगे कि इस आयोजन या मुख्यमंत्री को एक सेवानिवृत्त कर्नल और पर्यावरणविद् से क्या खतरा था? पुलिस की इस कार्रवाई ने प्रदूषण विरोधी अभियानों के प्रति सरकार की सोच और रवैये पर कई संदेह पैदा किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से पर्यावरणविदों में हड़कंप मच गया है। 

गौरतलब है कि इस संगठन से कई लोग और अन्य संगठन जुड़े हुए हैं। यह संगठन लगातार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदूषण के खिलाफ किसी न किसी तरह का अभियान चला रहा है. यह समिति मतेवारा, सतलुज और बुढा नदियों को बचाने के लिए भी लगातार सक्रिय है। अगर ऐसे संगठनों के साथ भी पुलिस का यही रवैया है तो पुलिस किसका बचाव कर रही है?

इस संबंध में कर्नल लखनपाल ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह को एक खुला पत्र भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि पुलिस के इस रवैये का आखिर उद्देश्य क्या है? यह सब किसी की शह पर किसके कहने पर किया गया है? इसके साथ ही कर्नल लखनपाल ने भविष्य में किसी भी सरकारी समारोह में हिस्सा नहीं लेने का भी फैसला किया है। 

कर्नल लखनपाल द्वारा अंग्रेजी में लिखे गए इस पत्र का हिंदी रूप कुछ इस प्रकार है:

एस भगवंत सिंह मान,

मुख्यमंत्री पंजाब,

चंडीगढ़

आदरणीय मुख्यमंत्री जी,

1. सादर सूचित करना चाहूँगा कि मुझे आज (25 अक्टूबर 2022) रामगढ़िया कन्या महाविद्यालय में राजकीय समारोह में आमंत्रित किया गया है।

2. मेरे पास एक निमंत्रण पत्र था। मैं रामगढ़िया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स का अध्यक्ष हूं। इस कार्यक्रम में रंजोध सिंह जी को आमंत्रित किया गया।

3. मुझे पूरे चेकिंग के साथ अपने दोस्तों के साथ अंदर जाने दिया गया। हॉल के अंदर बैठे मैंने सी.आई.डी. कर्मचारी एवं थाना साहनेवाल, निरीक्षक एस. कुलवंत सिंह जी ने दो बार संपर्क किया। दूसरी यात्रा के बाद, इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह जी ने मुझसे उनके साथ बाहर जाने का अनुरोध किया। तो मैंने किया। बाहर जाने के बाद उन्होंने और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने सिविल ड्रेस में मेरी तलाशी ली। मुझे बताया गया कि मैं उक्त समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगा। मैंने श्री रंजोध सिंह जी और मेरे दोस्तों को हॉल के अंदर बैठे मोबाइल फोन पर सूचित किया और वहां से चला गया।

4. उक्त पुलिसकर्मियों ने मेरा आवासीय पता और संपर्क नंबर भी नोट कर लिया है। वैसे भी पुलिसकर्मियों का व्यवहार समझ में नहीं आ रहा था. ऐसी कार्रवाई क्यों की गई? यह किसके इशारे पर किया गया था, अभी भी भ्रमित है?

5. अब से, मैंने भविष्य में किसी भी राज्य समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। इस तरह के कठोर और अपमानजनक रवैये से घृणा !!! शुक्रिया।

शुभकामना सहित।

आपका,

कर्नल सीएम लखनपाल

सदस्य पीएसी

"संघर्ष"

लुधियाना

मोबाईल नंबर है-94171 38044 

अब देखना यह है कि इस मामले में सरकार क्या कदम उठा कर पर्यावरण प्रेमियों और कार्यकर्ताओं के रोष को दूर करती है?

समाजिक चेतना और जन सरोकारों से जुड़े हुए ब्लॉग मीडिया को जारी रखने में निरंतर सहयोगी बनते रहिए। नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप सहजता से ही ऐसा कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment