Pages

Wednesday, June 08, 2016

अहसास चेरिटबल ऑर्गनिज़ेशन ने भी बनाई ग्रैफ़ायटी

"बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ" का दिया संदेश
लुधियाना: 7 जून 2016: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
म्यूनिसिपल कॉर्परेशन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत लुधियाना को ख़ूबसूरत बनाने के लिए जो दीवारों और पिलर्ज़ पर ग्रैफ़ायटी बनाई जा रही है, उसमें अहसास चेरिटबल ऑर्गनिज़ेशन ने अपना योगदान डालते हुए रेल्वे स्टेशन के सामने दो पिलर्ज़ पर "बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ "का संदेश देते हुए पेंटिंगस बनाई। आज अडिशनल कमिशनर देवेन्द्र सिंह ने पेंटिंग स्थान का दौरा किया और अह्सास संगठन के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा की इस से जहाँ लुधियाना को ख़ूबसूरत बनाने में योगदान मिलेगा वहाँ एक अच्छा संदेश भी लोगों तक जाएगा। अहसास की प्रेज़िडेंट संगीता भंडारी ने कहा कि बेटीया हर क्षेत्र में बेटों से आगे निकल रही है। ज़रूरत है उन्हें एक मौक़ा देने की और लोगों की मानसिकता बदलने की। उन्होंने कहा कि अहसास संस्था पिछले 6 वर्ष से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के लिए काम कर है और हमे ख़ुशी है कि लुधियाना को ख़ूबसूरत बनाने में हम योगदान दे पाए और इसके द्वारा लोगों तक बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का संदेश लोगों तक पहुँचा पाए, इसके लिए हम कमिशनर घनश्याम थोरी और अडिशनल कमिशनर देवेन्द्र सिंह का धन्यवाद करते है जिन्होंने हमें ये अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर चाहत भंडारी, स्वाति भंडारी, रजनीश धिंगान, मीनाक्षी सूद, सुनैना जैन, रेणु नारंग, ममता तलवार, रूबी अनेजा, रमेश तलवार, रेणु आहूजा, विनीत मोंगिया, नितिन वतरा, गोल्डी सभरवाल आदि भी हाज़िर थे। 

No comments:

Post a Comment