Pages

Saturday, July 23, 2011

श्री हरमंदिर साहिब में लगे कैमरों ने फिर पकडे चोर

  *श्री हरिमंदिर साहिब में लगाये गए सी.सी.टी.वी. कैमरे चोरो को पकडवाने में हुए सहायक
अमृतसर 23 जुलाई (गजिंदर सिंह) कहते हैं कि तीर्थों पर जा कर पाप धुल जाते हैं बात में काफी वजन भी है लेकिन क्या होगा उन लोगों का जो तीर्थों पर जा कर पाप करते हैं. श्रद्धा व भक्ति भावना से किसी भी तीर्थ स्थली पर गए इंसान को उस समय अचानक झटका लगता है जब अचानक ही वह पाता है कि उसकी जेब कट गयी, या बैग उठा लिया गया या फिर स्नान करते समय किसी ने कपड़ों पर ही हाथ साफ़ कर लिया. ऐसे लोगों को ऐसे स्थानों से दूर रखने के लिए आज कल बहुत कुछ आ गया है जिसकी तकनीक से हर किसी की हर हरकत पर नजर रखी जा सकती है.   सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में लगाये गए सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से एक बार फिर दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओ का सामान चुराने वाले दो लोगों को काबू किया गया है, पकडे गए इन दोनो चोरों में से एक औरत है और एक आदमी इससे पहले सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब से इन कैमरों की मदद से एक साथ 40 चोरों को काबू किया गया था और उसके बाद एक नकली सी.आई.डी. इंस्पेक्टर को भी इनकी मदद से काबू किया गया था, पुलिस ने दोनों 
आरोपीयों  के खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
         इनकी पहचान धरम पाल उर्फ़ सोनू, गुरवंत कौर वासी गाँव आलोवाल, क़स्बा कलानौर, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है, दरअसल इनका कारनामा सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में लगाये कैमरों की मदद से रिकॉर्ड किया गया और फिर इन्हें रंगे हाथ चुराए गए सामान सहित काबू किया गया, अब  आपको दिखाते हैं, इस औरत का कारनामा जो सच्चखंड में लगाये गए सी.सी.टी.वी. कैमरे के जर्रिये रिकॉर्ड किया गया और जिसकी सहायता से पुलिस को इनके खिलाफ ठोस सबूत मिला और सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के गलियारा पुलिस चौकी के प्रभारी मुख्तियार सिंह के मुताबिक़ उन्हें सूचना मिली थी, कि यह दोनों सच्चखंड के आस-पास संधिग्द हालत में पिछले कई दिनों से घूम रहे हैं और जब इन्हें पकड़ कर इनसे पूछ-ताछ की गयी तो इनसे दो बिना सिम के मोबाइल और दो चुराए गए परसों से 4200 रूपये बरामद हुए, पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और इनके द्वारा अंजाम  दी गयी चोरी की घटना की सी.सी.टी.वी. कैमरे की विडियो रेकॉर्डिंग भी अपने कब्जे में ली ली है.

No comments:

Post a Comment