Contact for News: Email: punjabscreen@gmail.com// medialink32@gmail.com: Whatsapp: 99153 22407
Pages
▼
Friday, February 11, 2011
सवाल एक बच्चे की जान का
नाम है शिव और उम्र है केवल तीन वर्ष. उसके गरीब माता पिता उसे अस्पताल ले तो आये पर इलाज उनके बस में नहीं. पिता दिहाड़ी करता है और उसे महीने में काम मिलता है बीस दिन. मां घरों में काम कर के बहुत मुश्किल से कमाती है महीने का 1200/-रूपये. इन सभी मजबूरियों के इस दौर में यह गरीब मां बाप अपने बेटे को तड़पता हुआ नहीं देख पाए. इलाज महंगा है और उसे सर्जरी की आवश्यकता है. आप सभी लोग अगर चाहें तो इस तीन वर्षीय बालक की ज़िन्दगी बच सकती है.उसकी हालत नाज़ुक है और उसका तुरंत इलाज बहुत अवश्यक है. इस मकसद के लिए लुधियाना के सी एम सी अस्पताल में व्यक्तिगत तौर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है और फोन के ज़रिये भी. सम्पर्क करने के लिए आप इन नम्बरों पर फोन कर सकते हैं.: डा.विलियम भट्टी- 9876609924, डा.ध्रुव घोष- 9915198894, डा नंदिनी के बेदी- 9914360480. उम्मीद है की आप इस मामले मिओं पीछे नहीं हटेंगे. आपकी इंतजार में है तीन वर्ष का एक बालक शिव.--रेक्टर कथूरिया
No comments:
Post a Comment