Monday, October 22, 2018

अश्वनी सग्गी बने शिवराज सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

समाजिक बदलाव के प्रयासों को देंगें विशेष पहल 
लुधियाना: 21  अक्टूबर 2018: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
देश और समाज के हालात फिर नाज़ुक हो रहे हैं। देश विरोधी तत्व फिर सर उठा रहे हैं। ऐसे में देश और समाज की चिंता करने वाले लोग एक बार फिर सक्रिय हो कर सामने आ रहे हैं तांकि आम जनता को जागृत कर के समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ एक नई चेतना पैदा की जा सके। इस तरह के संगठनों और व्यक्तियों में अश्वनी सग्गी और उनसे जुड़े संगठन भी शामिल हैं। अश्वनी सग्गी और उनके प्रयासों से समाज में नया बदलाव लाने की कोशिशें एक बार फिर तेज़ हुई हैं।  उल्लेखनीय है कि अश्वनी सग्गी लम्बे समय तक रेलवे में काम करने के बाद हाल ही में रिटायर हुए हैं। रेलवे से रिटायर होने के बाद उनकी प्राथमिकता समाज के लिए कुछ नया करने की रही है।  
उनके सहयोग से शिवराज सैना पजाब भी समाजिक उत्थान के लिए सक्रिय हो कर सामने आ  रही है। आज लुधियाना के सर्कट हाउस मे शिवराज सैना के एक विशेष बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के चैयरमैन रवि, पजाब वाईस प्रधान अशवनी मलहोतरा और वरिष्ठ सियासी कार्यकर्ता राजु थापर ने संयुक्त रूप से की। गौरतलब है कि राजू थापर इस संगठन के राज्य सचिव भी हैं। इस बैठक में समाज और सियासत की मौजूदा स्थिति पर गहन विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर शिवराज सैना के राष्ट्रीय संचालक श्री रमेश भगत  भी विशेष तौर पर पहुंचे। इस बैठक में एक विशेष घोषणा करते हुए जानेमाने समाजसेवी अश्वनी सगी को अखिल भारतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुकत किया गिया। इसी बैठक में संगठन और कार्यालय का पोस्टर भी रिलीज किया गिया। शिवराज सैना की पूरी टीम इस मौके पर मौजूद रही। 

Saturday, October 20, 2018

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में नासा स्पेस एप चैलेंज 2018 का मुकाबला शुरू

Oct 20, 2018, 5:14 PM
तक्नालोजी के क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश आवश्यक है 
लुधियाना: 20 अक्टूबर 2018: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
एक देश के लिए ख़ुद को महा-शक्ति कहलाने के लिए ज़रूरी होता है कि वह तक्नालोजी के क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करे-डा. परवीन कुमार खोसला, सहयोगी निर्देशक टीबआरऐल्ल
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं में नासा स्पेस एप चैलेंज 2018 का मुकाबला हुआ शुरू
‘‘भारत जैसे किसी भी देश के लिए ख़ुद को महा-शक्ति कहलाने के लिए ज़रूरी होता है कि वह देश विज्ञान तथा तक्नालोजी के क्षेत्र में अधिक निवेश करे, जिससे भविष्य के उत्पादों एवं तक्नालोजी को स्वदेशी ढंग से विकसित किया जा सके तथा देश को तकनीक के तबादलो के लिए दूसरे देशों पर निर्भर होने की ज़रूरत न पड़े।’’ इन शब्दों को व्यक्त किया टर्मिनल बलास्टिक रिर्सच लैबारटरी (टीबआरऐल्ल) के सहयोगी निर्देशक एवं डीआरडीओ विज्ञानी डा. परवीन कुमार खोसला ने किया जो कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं में शुरू हुए नासा स्पेस एप चैलेंज 2018 नामी मुकाबले के उद्घाटनी समारोह में पहुँचे थे।
इस दो दिना नासा स्पेस एप चैलेंज 2018 में बहुत सारे सक्षम विज्ञानी एवं फ्रीलैंस एप डिवैलपर हिस्सा ले रहे हैं, जिस दौरान वह विद्यार्थियों के साथ टैकनॉलॉजी सैशनें के द्वारा बातचीत करेंगे, तथा उन्हें अंतरिक्ष के क्षेत्र में इस्तेमाल करीं जाने वाली तकनीकों, इन्टरनेट ऐपलीकेशनों तथा उनमें आ रहे बदलावों के बारे में आग्रह करवाया जायेगा। इस चैलेंज में 48 घंटे बिना रुकने वाला हैकेथौन शामिल है, जिस में विद्यार्थी आगे वाली पीढ़ी की त1नालोजी विकसित करने में हिस्सा लेंगे।
इस एप चैलेंज के दौरान 30 भारतीय यूनिवर्सिटियाँ एवं कालेजों के विद्यार्थी मुकाबले में हिस्सा लिया जा रहा हैं। जिन में पंजाब इंजीनियरिंग कालेज चंडीगढ़, चितकारा यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आफ लखनऊ, ऐस्सआरऐम चेन्नई,अमृता यूनिवर्सिटी केरला इत्यादि शामिल हैं। हिस्सा लेने वाली टीमें मोबाइल ऐपस विकसित करेंगी जो स्पेस सायंटिस्टों के द्वारा ब्रह्मांड की रहस्यमयी दुनिया को समझने के लिए इस्तेमाल करी जा सकें।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं के ऐरोसपेस इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए डा. परवीन कुमार खोसला ने कहा कि भारतीय स्पेस प्रोगराम वर्तमान समय अमरीका, जापान, रूस, यूके तथा चीन सहित चोटी के 5 देशों में शामिल है। भारतीय स्पेस अनुसंधान एजेंसी इसरो द्वारा किये गए सफल अंतरिक्ष मिशनों के चलते भारतीय स्पेस विज्ञानियों की विश्व स्तर पर भारी माँग की जा रही है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘नवयुवको द्वारा अपने कैरियर के बदल के तौर पर साइंस को चुनने का रुझान हर साल घटना एक गंभीर मुद्दा है। सरकारें इस बारे ज़िम्मेवाराना नोटिस लेते हुए ज़रुरी बदलाव करे । जैसे कि विज्ञान तथा तक्नालोजी के क्षेत्र में भविष्य बनाने के मौकों को प्रोत्साहन दिया जाये जिससे आज के नवयुवक इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित हो सकें।’’ 
फोटो कैप्शन: (1) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं में शुरू हुए नासा स्पेस एप चैलेंज 2018 के हैकेथौन मुकाबले में भाग लेते अलग अलग यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थी।
(2) नासा स्पेस एप चैलेंज 2018 के दौरान विद्यार्थीयों के साथ अपने विचार सांझे करते हुए टीबआरऐल्ल के सहयोगी निर्देशक एवं डीआरडीओ विज्ञानी डा. परवीन कुमार खोसला।

Wednesday, October 10, 2018

गांव गिल्लां जालंधर में निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप

Oct 9, 2018, 5:33 PM
जारी रहेगी कैंपों की श्रृंखला -डा सुरेंद्र कल्याण
जालंधर: 9 अक्टूबर 2018 (राजपाल कौर):: 
जालंधर में स्वस्थ्य सुरक्षा अभियान जारी है।  हर व्यक्ति रोग मुक्त रहे इसका प्रयास लगातार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लगाए जाते शिविरों के सिलसिले में एक विशेष कैम्प जालंधर के कैम्प गाँव गिल्लन में लगाया गया। इस कैम्प में 96 रोगियों का निरीक्षण किया गया। इस कैम्प में महंगे टेस्ट भी किये गए और दवाएं भी निशुल्क दी गयीं। इसी शिविर में 2 व्यक्तियों की निशुल्क ईसीजी भी की गयी। इसके साथ ही 
34 व्यक्तियों की शूगर जांच भी निशुल्क की गयी। 
निदेशक आयुर्वेद डा राकेश शर्मा के निर्देशानुसार व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.सुरेंद्र कल्याण की अगुवाई में पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ.चेतन महता ने गुरुद्वारा बाबा हुकमगिर जी गाँव गिल्लां जालंधर मे आज अमावस्या के मेले मे निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप लगाकर 96 रोगियो का निरीक्षण कर दवाइयां वितरित की।कैप में डा. सवर्ण सिंह चुगावां,बी डी शर्मा का विशेष सहयोग रहा। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा सुरेंद्र कल्याण ने विशेष बातचीत में डा.चेतन मेहता के प्रयासों की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके निस्वार्थ प्रयासों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए व उनका अनुकरण करना चाहिए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कैंप टीम को सम्मानित किया।इस अवसर पर मनजीत कौर, सोनिया, कामिनी, लवप्रीत कौर, अमनदीप कौर व मुनीश भी उपस्थित रहे। पूरे गाँव के साथ साथ आसपास इ इलाकों में भी इस कैम्प की प्रशंसा में चर्चा चल रही है। 

Wednesday, October 03, 2018

खतरे में अमन है.....//--कार्तिका सिंह

अमन की बातें लेकर देश भर में घूम रहे अमन के कारवां को समर्पित 
साभार चित्र
खतरे में अमन है 
हम सब को 

अब आगे आना ही होगा।
गफलत की नींद जो सोए हैं--
उनको भी जगाना ही होगा। 
खतरे में अमन है... 
हम सब को 

अब आगे आना ही होगा।
खतरे में अमन है........ 

हर गली गली में खतरा है।
हर कदम कदम पर खतरा है 
हर मोड़ पे कोई खतरा है!
हर कोने में कोई खतरा है-
आवाज़ लगाना ही होगा। 
खतरे में अमन है 
हम सब को 

अब आगे आना ही होगा।
खतरे में अमन है........ 

इंसान की कीमत कुछ भी नहीं। 
कीमत है व्यर्थ रिवाजों की। 
भगवान को सोना चढ़ता है 
कीमत बढ़ती है अनाजों की। 
इंसान की जान बचाने को 
अब इन्कलाब लाना होगा।  
खतरे में अमन है 
हम सब को 

अब आगे आना ही होगा।
खतरे में अमन है........ 
साभार चित्र 
यहाँ देवी पूजी जाती है 
पर कन्या मारी जाती है। 
न बच्ची यहाँ सुरक्षित है 
न बूढी यहाँ सुरक्षित है। 
हर मोड़ पे लुटती महिला को 
हम सब को बचाना ही होगा। 

खतरे में अमन है 
हम सब को 

अब आगे आना ही होगा।
खतरे में अमन है........ 

जब छिड़ी थी जंग आज़ादी की;
तब हमीं मैदान में आए थे। 
हम झूल रहे थे फांसी पर,
यह माफ़ी मांग के आए थे। 
इन रंग बदलते चेहरों का,
हर रंग दिखाना ही होगा। 
खतरे में अमन है 
हम सब को 

अब आगे आना ही होगा।
                --कार्तिका सिंह
 अमन का संदेश देता अमन का कारवां जम्मू में एक गीत गाता हुआ 

Tuesday, October 02, 2018

शाही इमाम के सचिव से लूटपाट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार

Oct 2, 2018, 5:42 PM
लुधियाना पुलिस की सतर्कता काम आई: मुस्तकीम अहरारी
एडीसीपी-1 गुरप्रीत सिंह सिकंद, एडीसीपी सैंट्रल बरियाम सिंह का धन्यावाद करते नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान व मुस्तकीम अहरारी
लुधियाना: 2 अक्तूबर 2018 (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
18 मार्च की रात को मन्ना सिंह कोठी के सामने जीटी रोड बूढ़ा नाला के पास शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान के सचिव मुहम्मद मुस्तकीम के साथ लूटपाट करने वाले लुटेरे आखिर लुधियाना पुलिस की मुस्तैदी से गिरफ्तार कर लिए गए। यह जानकारी आज यहां पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बुलाई गई एडीसीपी-1 श्री गुरप्रीत सिंह सिकंद ने दी। इस अवसर पर एसीपी सैंट्रल बरियाम सिंह, नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी, मुहम्मद मुस्तकीम भी उपस्थित थे। इस मौके पर मुस्तकीम ने बताया कि 18 मार्च 2018 रात्रि को जब वह जामा मस्जिद से अपने निवास शिवपुरी जा रहे थे तो बूढ़ा नाला के पास दो लुटेरों ने रोक कर गर्दन पर दात रख कर 2 मोबाइल और 10 हजार के करीब नकदी लूट ली और इसी बीच जब एक कार आती नजऱ आई तो लुटेरे मुझे छोड़ भाग गए लेकिन जैसे ही सडक़ सुनसान हुई तो लुटेरे मेरी तरफ वापिस आने लगे तो मैंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर किया, जिसके बाद लुटेरे वहां से भाग निकले।  मुस्तकीम ने बताया कि पुलिस लगातार लुटेरों को ढूंढने मेें लगी हुई थी, लुधियाना पुलिस की तरफ से इस केस को हल करने के लिए आज जामा मस्जिद की तरफ से पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल व उनकी पूरी टीम का धन्यावाद भी किया। मुहम्मद मुस्तकीम ने पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की है कि उनके साथ लूटपाट करने वाले तथा जानलेवा हमला करने वाले संबधित लुटेरों पर चोरी के साथ-साथ जानलेवा हमला करने की धारा 307 भी लगाई जाए।