Monday, August 06, 2018

जालंधर में माइग्रेटरी पोलियो मुहिम की शुरूआत

हाई रिस्क इलाकों को दी गयी पहल
जालंधर: 5 अगस्त 2018: (राजपाल कौर//पंजाब स्क्रीन)::  
बदलते मौसम में अलग तरह की कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। इनका मुकाबिला करने के साथ जागरूक समाजसेवी और स्वास्थ्य अधिकारी अन्य प्रोजेक्टों को लेकर भी सतर्क और सरगर्म रहते हैं। जालंधर में माइग्रेटरी पोलियो मुहिम इसी तरह की शानदार मिसाल है। 
आज एस.एम.ओ करतारपुर डॉ.हरदेव सिंह के निर्देशानुसार ए.एम.ओ डॉ.हेमंत मल्होत्रा की अगुवाई में पी.एच.सी रंधावा मसंदा के अधीन क्षेत्र में माइग्रेटरी पोलियो मुहिम की शुरूआत समाज सेवक परविंदर सिंह, मैडम राजपाल कौर और जरनैल सिंह रंधावा द्वारा की गई। डॉ.हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि 5 से 8 अगस्त तक चलने वाली इस मुहिम में उनकी टीमो द्वारा जालंधर के हाई रिस्क एरिया गुदाईपुर, राजा गार्डन, उद्योग नगर, स्वर्ण पार्क और रंधावा मसंदा के साथ लगते गांवो में 0 से 5 साल तक के लगभग 2500 बच्चों को दो बूंद पोलियो दवा की पिलाई जाएगी। इस मौके एस.आई इंदरजीत सिंह, एल.एच.वी उर्मिल गिल, ज्योति सुमन, नीतू, रमनदीप, सरबजीत, गुरबख्श, राज रानी, मंजीत, रीना, सुनीता, पूनम आदि हाजिर थे ।

No comments: