Saturday, February 18, 2017

फोर्टिस हॉस्पिटल ने सामने लाई असली वेलेन्टाइन

45 वर्षीय अजय पारीक को उसकी पत्नी ने दी अपनी किडनी
सफलतापूर्वक हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट
लुधियाना: 17 फरवरी 2017:(पंजाब स्क्रीन टीम)::
वेलेन्टाईन डे  को लेकर किसी के विचार कुछ भी क्यों न हों पर एक भारतीय महिला ने साबित कर दिखाया कि उसके लिए हर दिन वेलेन्टाईन डे  है और वह आई लव यू कहे या न कहे लेकिन इसे निभाना जानती है और ज़रूरत पड़े तो अपनी जान भी दांव  पर लगा सकती है। उसकी इस क़ुरबानी और प्रेमपूर्ण भावना को देख कर उसके पति को भी अहिसस हुआ कि उसने दिल का सौदा गलत जगह नहीं किया। दिल उसे दो जो जान दे दे---जान उसे दो जो दिल दे दे---। गीत फ़िल्मी था लेकिन फोर्टिस ने ढून्ढ निकाला कि भारत में ऐसा वास्तविक ज़िन्दगी में भी होता है।


बात ज़िन्दगी की थी क्योंकि किडनी ने जवाब दे दिया था। स्वार्थ के इस युग में कोई और होती तो शायद छोड़ कर भाग जाती और दूसरी यदि कर लेती पर रीतू ने साबित किया कि  प्यार भी एक बार ही होता है और हम शादी भी एक बार ही करते हैं। उसकी इस भावना ने डॉक्टरों को भी नई  प्रेरणा दी और फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना में 45 साल के मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक किया गया। इस तरह रीतू ने अपने पति अजय पारीक को किडनी देकर उसकी जान बचाई।
इस संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर विवान सिंह गिल ने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फोर्टिस क्लब पंजाब में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एलाइट क्लब से जुड़ गया है। हमारे यहां पहला मरीज (December, 2016) को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आया। उसकी पत्नी ने अपने पति को किडनी दी, जिसे लैप्रोस्कोपी तकनीक से निकाला गया। नेफ्रोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. नवदीप सिंह खैरा ने कहा कि जिन मरीजों की किडनी फेल हो जाती है, उन्हें ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है। ऐसे लोगों को डायलसिस या किडनी ट्रांसप्लांट करानी होती है। भारत में हर साल डेढ़ लाख लोग किडनी फेलियर का शिकार होते हैं मगर केवल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दान करने वालों की संख्या साढ़े तीन हजार तक ही पहुंच पाती है।
यूरोलॉजी, लेप्रोस्कोपी व किडनी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. आशीष जिंदल ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गया है और अब मरीज रिकवरी कर रहा है। उसे नेफ्रोलॉजिस्ट, ट्रांसप्लांट सर्जन, एनास्थिसिट और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में रखा गया था। उन्होंने कहा कि किडनी फेलियर का शिकार हो चुके मरीजों के लिए किडनी ट्रांसप्लांट ही बढिय़ा विकल्प है। जिससे वे लंबे समय तक सामान्य जीवन जीने के साथ ही डायलसिस से मुक्ति पा सकते हैं।
विवान सिंह गिल ने सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट करने वाली टीम में शामिल डॉ. नवदीप सिंह खैरा, डॉ. आशीष जिंदल, यूरोलॉजिस्ट डॉ. योगेश कालड़ा व ट्रांसप्लांट को-आर्डिनेटर डॉ. गौरव बिंदल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास बढिय़ा ऑपरेशन थिएटर व किडनी ट्रांसपप्लांट आईसीयू उपलब्ध है।
किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले अजय पारीक ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे रितू जैसी प्यार करने वाली पत्नी मिली, जिसने मुझे नई जिंदगी दी है। उसने अपने परिवार, फोर्टिस हॉस्पिटल की टीम, अपने भाई संजय पारीक और अपनी भाभी ज्योति पारीक का भी धन्यवाद किया है।

Friday, February 17, 2017

प्रशासनिक कमियों के बावजूद गमसा एक्सपो इंडिया 2017 की धमाकेदार शुरुआत

विदेशी और स्वदेशी तकनालोजी के मिलन का ख़ास मंच बनी प्रदर्शनी 
लुधियाना: 17 फरवरी, 2017: (पंजाब स्क्रीन टीम): For more pics please click here
गारमेंटस मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एंड सप्लाइर्स एसोसिएशन (गमसा) के तत्वावधान में दाना मंडी, बहादुर के रोड, लुधियाना मेंं आज शुक्रवार 17 फरवरी को द्वित्तीय गमसा एक्सपो इंडिया 2017 प्रदर्शनी पूरे जोशो खरोश के साथ शुरू हो गयी। दुःख की बात है कि इतना बड़ा आयोजन होने के बावजूद इसके मुख्य गेट के सामने से कीचड़ नहीं हटाया जा सका। इस वजह से इसका उद्धघाटन करते समय डीसी रवि भगत की भी दुसरे मुख्य गेट से अंदर लेजाया गया। इस मौके पर बहुत से उत्पादनों और मशीनरी का प्रदर्शन भी किया गया जो कि इसकी सफलता की निशानी भी है। For more pics please click here
उद्धघाटन की रस्म निश्चित समय से करीब आधा घन्टा देरी से शुरू हुई। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर डॉ. रवि भगत, आईएएस ने दीप जला कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। गमसा के चेयरमैन श्री राम कृष्ण, प्रेसीडेंट श्री नरिंदर कुमार, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री अमित जैन, श्री परमेश वसिस्ट, श्री गुरदेव सिंह, श्री जतिंदर सुदेरा, श्री सुखविंदर सिंह, श्री पंकज कालरा, श्री तेजा सिंह एवं श्री राजेश शर्मा सहित भारत व विदेशों से आये कई प्रतिनिधि उद्घाटन समारोह में शरीक हुए। इस अवसर पर उम्दा हुआ उत्साह और जोश देखने वाला था। 
गौरतलब है कि यह प्रदर्शनी गारमेंट मशीनरी निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और निर्माताओं व खरीदारों से मिलने-जुलने का मंच मुहैया कराती है। पहले ही दिन 7000 से अधिक लोग गारमेंट मशीनरी एवं नयी प्रौद्योगिकी को देखने समझने के लिए प्रदर्शनी में पहुंचे। दोपहर तक बहुत से स्टाल लग चुके थे और बाकी अभी लगने वाले थे इसके बावजूद भीड़ लगातार बढ़ती चली गयी। 
इस मौके पर गमसा एक्सपो इंडिया 2017 के चेयरमैन एवं पैराडाइज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन के संचालक श्री राम कृष्ण ने कहा, ‘प्रदर्शनी के लिए लोगों से जो प्रतिक्रिया हमें मिली है वो उत्साहजनक है। इससे हमें अपने प्रयासों को और बड़ा और बेहतर करने में मदद मिलती है। हम बाजार को स्वदेशी तकनीक से तैयार फिनिशिंग मशीनें, मिनी बॉयलर्स और पैकेजिंग मशीनें प्रदान कर रहे हैं और पूरे देश में इनकी आपूर्ति कर रहे हैं। इसके अलावा हम नेपाल, बांगलादेश और श्रीलंका को भी ये मशीनें प्रदान कर रहे हैं। हमने यहां जिंग-फू द्वारा निर्मित पूर्णत: कम्प्यूटरीकृत फ्लेटबैड निटिंग मशीनें भी पेश की हैं जो उम्दा क्वालिटी के परिणाम दे रही हैं और उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ किफायती हैं।
इस सम्बन्ध में उन्होंने आगे कहा, ‘ ‘इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है मैनचेस्टर ऑफ इंडिया कहलाने वाले लुधियाना शहर के उद्योगों को घर बैठे ही नवीनतम प्रौद्योगिकी तथा तकनीकों से वाकिफ कराना और गारमेंट उत्पादकों को देशी एवं वैश्विक बाजार में प्रतिद्वंदिता के लिए तैयार करना।’ 
गमसा एक्सपो इंडिया 2017 के अध्यक्ष श्री नरिंदर कुमार ने कहा, ‘हमारा मकसद रहा है कि इंडस्ट्री को सर्वश्रेष्ठ और नवीनतम प्रौद्योगिकी मुहैया कराना। हम यहां विशेष मशीनें लेकर आये हैं, जैसे कि जैक्वार्ड मशीन जिसमें ज्यादा जटिल पैटर्न तैयार किये जा सकते हैं। डबल सिस्टम मशीन यहां प्रदर्शित है जिसमें गेज ऑफ बैड आवश्यकतानुसार बदला जा सकता है। पूरे बैड को 7 गेज से 14 गेज तक परिवर्तित किया जा सकता है और हमारे पास इस प्रौद्योगिकी का विशेषाधिकार है। हमने यहां कुछ बेहद तेज रफ्तार वाली इंटरलॉक मशीनें भी प्रदर्शित की हैं।’ लोग इनका प्रदर्शन देख कर बहुत ही दंग रह गए।
इसी तरह नव पंकज क्रिएशंस के श्री अमित जैन ने कहा, ‘हमारी कंपनी का फोकस इस पर है कि कैसे वस्त्र निर्माण को अधिक किफायती बनाया जाये। बहुउद्देशीय एवं उच्च गति वाली मशीनों से लागत कम हो जाती है। हमारे पास मोटे धागे वाली और कई हेड वाली मशीनें भी हैं। इनकी मदद से बाजार में क्वालिटी उत्पाद किफायती तरीके से तैयार किये जा सकेंगे। For more pics please click here
इस यादगारी अवसर पर के पी एगजिम इंक. के श्री गुरप्रीत सिंह ने कहा, ‘समय बचाने वाली मशीनों से लागत घटती है और उत्पादकता बढ़ती है। सिक्सिंग ब्रांड वाली हमारी कम्प्यूटरीकृत निटिंग मशीनें 140 तक की स्पीड पर संचालित होती हैं जिससे उत्पादन समय घटता है जबकि उत्पादकता बढ़ती है। हमारे पास स्टीगर की मशीनें भी हैं जिन्हें यूरोप में पिछले वर्ष लांच किया गया था और अब ये भारत में उपलब्ध हैं। ये मशीनें मोटर चालित पॉप अप फीडर्स से युक्त हैं जो उत्पादन समय में 30 प्रतिशत तक कटौती संभव कर देती हैं।
दर्शकों को प्रदर्शनी में सुसज्जित स्टॉल अच्छे लगे। दर्शक अधिकतर उत्पादकता बढ़ाने और लागत कम करने की तरकीबें जानने को उत्सुक दिखे। वे इसी तरह के सवाल अधिक कर रहे थे कि कैसे माल तैयार करने में समय और पैसा घटाया जा सके। निटिंग, फिनिशिंग, डाइंग और प्रोसेसिंग हाउसेज के शीर्ष अधिकारी और प्रतिनिधि अपनी प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल टीमों के साथ प्रदर्शनी में मौजूद थे। कुल मिलाकर यह एक शानदार शुरुआत रही। For more pics please click here

Thursday, February 09, 2017

भागवत साहिब मुसलमान हिन्दू नहीं गर्व से हिंदुस्तानी हैं-शाही इमाम पंजाब

Thu, Feb 9, 2017 at 5:05 PM
भागवत अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश न करें
लुधियाना:: 9 फरवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
वाम दलों और मुस्लिम समाज ने राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के बयान का गंभीर नोटिस लिया है और सावधान किया है कि वह अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश न करें। संघ संचालक मोहन भागवत की ओर से भारतीय मुसलमानों को आत्मा से हिन्दू बताने पर मजलिस अहरार इस्लाम हिन्द की ओर से पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कड़ी आपत्ति जताई,उन्होंने काहा की भागवत सत्ता के बल पर अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।शाही इमाम ने कहा कि कोई भी मुसलमान आत्मा से हिन्दू नहीं है इस्लाम ही हमारा धर्म है और दुनिया की कोई भी ताक़त हमें इससे अलग नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों को हिंदुस्तानी होने पर गर्व है लेकिन मुसलमान किसी को भी अपने आत्म सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगें।शाही इमाम ने कहा कि बड़ी हैरत की बात है कि देश को प्रगति की ओर ले जाने का वादा करने वाले लोग बीते तीन वर्षों से अपनी नाकामी छुपाने के लिए अल्पसंख्यकों पर टिप्पणियां कर के अपना गुजारा कर रहे हैं,शाही इमाम ने कहा कि अल्पसंख्यको को धमकाने से अच्छा है कि वह अपने दयत्त्व की और ध्यान दें, मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि सत्ता में रहने वाले अपने दिमाग से ये गलतफहमी निकल दे की वह अल्पसंख्यको का दीन धर्म छीन लेंगे।उन्होंने कहा कि इस्लाम ही हमारा धर्म है और हम अपने देश में आज़ादी के साथ हमेशा अल्लाहु अकबर कह कर नमाज़ पढ़ते रहेंगें। शाही इमाम ने कहा कि यह विडम्बना ही है कि सत्ता में आने के बाद भी धर्म के नाम पर ही रोटियां सेंकी जा रही है राजा के सहयोगी प्रजा को धमका रहे हैं और देश आगे बढ़ने की बजाये थम सा गया है।

Wednesday, February 08, 2017

लुधियाना की सड़कों पर दौड़ती मौत पर श्रीपाल शर्मा

लुधियाना की सड़कों पर सख्ती से स्पीड लिमिट लागू करने की मांग 
लुधियाना:: 8 फरवरी 2017: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):: For more Pics Click Here
श्रीपाल शर्मा पेशे से एडवोकेट, दिल में तमन्ना है किसी अच्छे डॉक्टर की तरह समाज की बिमारियों को बाहर निकाल फेंकने की लेकिन आजकल आरटीआई एक्टिविस्ट। इसके साथ ही पूरी दुनिया को यह कला सिखाने की धुन तांकि आरटीआई को कारगर हथियार बना कर समाज के कुरूप चेहरे को बेनकाब किया जा सके। आज देर शाम बात हुई तो श्रीपाल के चेहरे पर मायूसी थी जो आम तौर पर नहीं होती। कुरेदने पर पता चला कि चिंता उन लोगों की जो सड़कों पर बेमौत मारे जाते हैं किसी और की गलती के कारण।  
For more Pics Click Here
पूछा तो कहने लगे,"अब तो ऐसा लगने लगा है कि हमारा देश आज भी 18 वी सदी की सोच और दिमाग से ही चल रहा है कानून बंनाने वाले और लागू करने वाले अभी तक भी अपने दिमाग से यह नहीं सोच पाते कि क्या गलत है और क्या सही है।" For more Pics Click Here
आर टी आई ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट एन जी ओ संस्था के प्रेजिडेंट  श्रीपाल शर्मा एडवोकेट ने सिविल लाइन स्थिति कार्यलय में एक अनौपचारिक मुलाकात के दौरान बताया कि हर रोज़ सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़िया बाइक सवार लोगो को कुचल कर मार रही है और यही तेज रफ्तार कार और गाड़िया हैवी व्हीकल से दुर्घटना में चकनाचुर हो जाती है और बेल्ट बांधे मृतको के शव कार आदि में से डोर काट कर निकालने पड़ते है।  For more Pics Click Here

सरकार ने आज तक व्हीकल की स्पीड लिमिट पर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही स्पीड लिमिट को कन्ट्रोल करने के लिए सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम उठाया है जिस इलाके में गाडी 30 और 40 किलोमीटर की स्पीड से चलनी चाहिये वहां लोग 100 से ज्यादा स्पीड पर अन्धाधुन्ध गाडी चलाते है और दुर्घटना का कारण बनते है। For more Pics Click Here
लुधियाना शहर में ट्रैफिक पुलिस स्पीड कन्ट्रोल करने की जगह बाज़ारो में यहाँ गाड़ी 20 और 30 स्पीड पर गाड़ी चलती है वहा पर सीट और हेल्मेट के चालान काट कर जनता को खाम खा परेशान कर रही है। 
जब पुलिस किसी की गाड़ी टो करके लाती है तो गाड़ी टो करने वाली क्रेन की स्पीड 60 से 70 किलोमीटर होती है और फटाफट गाड़ी पुलिस लाइन में छोड़ कर सड़क पर फिर पार्किंग की हुई किसी और गाड़ी को उठाने के लिए सड़क पर अन्धाधुन्ध टो करने वाली गाडी को भगाते है। 
लुधियाना स्मार्ट सिटी के अफसरो का दिमाग देखिये जिन्होंने सरकारी कालेज टैगोर नगर सिविल लाइन जो पाश इलाके में है ड्राइविंग टेस्ट सेंटर खोल दिया है और जो लोग टेस्ट देने के लिए आते है उनके बाइक और गाड़ियों की पार्किंग के लिए कोई सुविधा नहीं है और लोग सड़क पर ही गाड़िया पार्क करके ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए जाते है। For more Pics Click Here
फ़िरोज़पुर रोड पर भाईवाला, आरती, भारत नगर चौक पर बसे ट्रक और कारे लोग 90 से 100 की स्पीड पर दौड़ाते है लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते है जो कि दुर्घटना का मुख्य कारण है उन्हें कोई ट्रैफिक पुलिस अफसर नहीं रोकता। For more Pics Click Here
अगर ट्रैफिक पुलिस लुधियाना की सड़को पर सख्ती से स्पीड लिमिट लागू करे तो शहर में 30 से 40 किलोमीटर स्पीड से चलने वाले व्हीकल से कोई भी बड़ी दुर्घटना नहीं होगी। 
लुधियाना प्रशासन सीट बेल्ट व हेल्मेट के शहरो में चालान काटने की जगह अपना ध्यान व्हीकलों की स्पीड लिमिट कंट्रोल करने में लगाये जो जानलेवा दुर्घटनाओ का मुख्य कारण है।
आर टी आई एंड ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट  श्रीपाल शर्मा एडवोकेट लुधियाना में रहते हैं और उनका सम्पर्क नम्बर है:09417455666

Tuesday, February 07, 2017

सबसे पहले शराब की दुकानें कैशलेस करनी चाहिए

पता तो चले कौन कितने पैसे खर्च कर रहा है और कौन कितने कमा रहा है?
चंडीगढ़//लुधियाना: 7 फरवरी 2017 (पुष्पिंदर कौर//पंजाब स्क्रीन):  
सुश्री कुसुमलता की एक फाईल फोटो 
नशे के कारण बर्बाद हुए घरों से उठती हुईं बददुआएँ लगातार उनका पीछा कर रही हैं जिन्होंने अपने स्वार्थ और कारोबार के लिए नशे के मकड़जाल को लगातार फैलाया है। नशे की वजह से मौत का शिकार हुए लोगों की आत्माएं जनता के दिल-ओ-दिमाग को झंकचौर रही हैं । बेलन ब्रिगेड का आंदोलन इन्हीं अदृश्य शक्तियों के चलते निरन्तर तेज़ हो रहा है। अब नशे के खिलाफ शिक्षा जगत की जानीमानी शख्सियत कुसुमलता ने भी अपनी आवाज़ बुलन्द की है। नोटबन्दी और नशे को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने एक वटसअप सन्देश में कहा है कि नशे की दुकानें भी कैशलेस होनी चाहियें। गौरतलब है कि मैडम कुसुमलता शिक्षा, पर्यावरण और वैज्ञानिक चेतना के अभियानों में अक्सर सक्रिय नज़र आती हैं। इस क्षेत्र में काम कर रहे कई संगठनों से वह जुडी हुई हैं।
 जिसने घर बर्बाद किये--वो दुकान बदलनी है
उन्होंने कहा कि सरकार को सबसे पहले शराब दुकानें कैशलेस करनी चाहिए क्योंकि यहां भी प्रतिदिन हजारों लाखों ₹ की नक़दी का लेनदेन होता है। बस इस हेतु प्रत्येक बैंक खाता, आधार कार्ड एवं बी पी एल कार्ड (जिनके पास है) से भी सम्बद्ध होना चाहिए। 
बेलन और चलाना है--नशे को दूर भगाना है-अनीता शर्मा
इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि सरकार को ये भी पता चल जाएगा की जिन लोगों को सरकार आरक्षण, आर्थिक सहायता, सब्सिडी, फीस में छूट , नौकरियों में छूट, 2 रू. किलो गेहूं, मुफ्त आवास, B P L के लाभ आदि देने जा रही हैं वे किस तरह ऐश कर रहे हैं तथा इनमें कितने लोग प्रतिदिन शराब पर पैसा खर्च कर रहे हैं एवं कितने फर्जी लोग जो अपना नाम B P L सूची में सम्मिलित करवाये बैठे हैं वो स्वतः ही पता चल जाएंगे क्योंकि प्रतिमाह कम से कम हजार डेढ़ हजार ₹ शराब पर खर्च करने वाला गरीब तो हो नहीं सकता है।
आखिर में उन्हने यह भी कहा कि यदि आप लोग मेरे विचार से सहमत हों तो आगे भी शेयर करें और केंद्र तथा प्रदेश सरकार तक यह  आवाज पहुंचाये। मैडम कुसुम के सुझाव से नशे का चलन कम हो पायेगा या नहीं यह तो वक़्त ही बताएगा लेकिन नशे के कारोबार में दो नम्बर की कमाई पर दबाव अवश्य बढ़ेगा?
 जिसने घर बर्बाद किये--वो दुकान बदलनी है

Monday, February 06, 2017

महान 'देशभक्त शायर प्रदीप को 102वें जन्मदिन पर शत शत नमन

जानेमाने पत्रकार इक़बाल सिंह चन्ना ने फिर ताज़ा की पुरानी यादें
ऐ मेरे वतन के लोगो

ज़रा आँख में भर लो पानी... 
भारत के महान 'देशभक्त शायर' कवि प्रदीप को 102वें जन्मदिन पर शत शत नमन !
आज देशभक्ति के गीत लिखने वाले भारत के महान शायर कवी प्रदीप का जन्मदिन है !
भारत चीन के 1962 के युद्ध के पश्चात दिल्ली के लाल किले पर जब लाता मंगेशकर ने प्रदीप का लिखा गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगो ज़रा आँख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुरबानी...' गाया तो वहां बैठे तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ली आँखें भर आई थीं।
कवी प्रदीप का जन्म 6 फरवरी 1915 को उज्जैन के पास बड़नगर में हुआ था। उनका असल नाम रामचंद्र नारायणजी दिवेदी था। 1939 में उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी। कॉलेज के दिनों के दौरान ही उन्होंने कविता लिखनी शुरू कर दी थी। अपनी रचना वह गाकर सुनाते थे, इसीलिए वह मुशायरों में बहुत पॉपुलर हो गए थे। इसी दौरान उन्होंने अपना 'पेन नेम' प्रदीप रख लिया था।
1939 में मुम्बई में हुए रक कवी सम्मेलन दौरान बॉम्बे टॉकी के हिमांशु रॉय ने उन्हें अपनी फिल्म 'कंगन' के लिए गीत लिखने को कहा। वह मुम्बई आ गए, उनके लिखे फिल्म के चार गीत बहुत मशहूर हुए और वह फ़िल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने में सफल हो गए। 1940 में फिल्म बंधन के लिए लिखा उनका गीत 'चल चल रे नौजवान ..' हर ज़ुबान पर आ गया क्योंकि उस समय भारत की आज़ादी का आंदोलन शिखर पर था। 1943 में फिल्म 'किस्मत' के इंकलाबी गीत 'दूर हटो ऐ दुनिया वालो...' इतना प्रसिद्ध  हुआ कि वह ब्रिटिश सरकार के लिए वांटेड हो गए और कई वर्ष भूमिगत रहना पड़ा।
क्वी प्रदीप का ज्यादा रुझान देशभक्ति और धार्मिक शायरी की तरफ ही रहा। उनके लिखे कुछ अमर गीत हैं :
- ऐ मेरे वेतन के लोगो ज़रा आंक में भर लो पानी...
- चल चल रे नौजवान... (बंधन)
-आज हिमालय की चोटी से फिर हमने ललकारा है, दूर हटो ऐ दुनिया वालो हिंदुस्तान हमारा है... (किस्मत)
- देख तेरे संसार की हालत क्या हो गयी भगवान, कितना बदल गया इंसान... (नास्तिक)
- हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के...(जाग्रति)
-पिंजरे के पंछी रे...( नागमणि)
- इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही पैग़ाम हमारा... (पैग़ाम)
- भारत के लिए भगवान् का इक वरदान है गंगा... (हर हर गंगे)
- अँधेरे में जो बैठे हैं, नज़र उन पर भी कुछ डालो... (संबंध)
- मैं तो आरती उतारूं रे, संतोषी माता की... (जय संरोशी माँ)
1997 में भारत सरकार ने उन्हें सबसे बड़े फ़िल्मी अवार्ड 'दादा साहेब फाल्के अवार्ड' से सम्मानित किया था।   
11 दिसम्बर 1998 को 83 वर्ष की आयु में मुम्बई में कवी प्रदीप जी का निधन हुआ।

Sunday, February 05, 2017

पंजाब में लिप और आप गठबंधन की सरकार बननी तय-सीवीया

 Sun, Feb 5, 2017 at 3:59 PM
सीवीया ने हलके के समूह वोटरों और समर्थकों को दी बधाई
लुधियाना: 5 फरवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):   For more pics please click here
विधान सभा हलका उत्तरी से लोक इंसाफ पार्टी और आम आदमी पार्टी के सांझे उम्मीदवार रणधीर सिंह सीवीया ने शान्ति से हुए मतदान की हलके के समूह वोटरों और समर्थकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही हलका उत्तरी के लोगों का रिणी रहागां, जो मेरी चयन मुहिम दौरान दिन रात एक करके लोगों के घर -घर पहुँच के लिप और आप गठबंधन की नीतियाँ बता के वोट डालने की अपील की। मेरे और मेरे साथियों की अपील पर दुनिया के सब से बड़े लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए सुबह से ही लाईनों में लग के आपसी भाईचारो का सबूत देते हुए पोलिंग स्टेशनों पर जा कर 68.94 प्रतिशत वोट पोल की, जो हलके के 2012 की विधान सभा मतदान के मुकाबले अधिक है। For more pics please click here
उन्होंने कहा कि हलका उत्तरी से अधिक वोटों की पोलिंग इस बात का प्रतीक है, कि हलके के लोग अकाली भाजपा गठबंधन सरकार और हलके के मौजूदा विधायक की नीतियाँ से निराश थे और वह तीसरे बदल को लाने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 11 मार्च को लिप और आप गठबंधन की सरकार बनने पर वह हलका उत्तरी के विकास के लिए पहले दिन से ही काम शुरू कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में इस बार लिप और आप गठबंधन की सरकार बननी तय है। For more pics please click here


आपकी वोट ही बनाती है आपका भविष्य

Sun, Feb 5, 2017 at 2:20 PM
बजाज कालेज के छात्रों ने समझाया लोकतंत्र की शक्ति का मन्त्र 
लुधियाना: 5 फरवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
चुनाव का दिन एक ऐसा मौका लाता है जिसके सदुपयोग से आप अपनी किस्मत का फैसला किसी सही प्रत्याशी के हाथों सौंप सकते हैं। इस मामले में एक एक वोट का असर होता है। लेकिन खेद की बात है कि  इस सीधे से रहस्य को भी अधिकतर लोग समझ नहीं पाते। लोकतंत्र के इस मन्त्र की शक्ति जनता को समझाने के लिए बजाज कालेज के छात्रों ने लुधियाना प्रशासन की सक्रिय सहायता की। बजाज कॉलेज के छात्रों ने पंजाब राज्य चुनाव 2017 में भाग लेने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया।  
बजाज कॉलेज के लगभग 50 छात्र वालंटरियों ने जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग दिया। छात्रों ने समझाया कि -मेरा वोट-मैं ही नेता। हमारे लोकतंत्र में कैसे एक एक वोट चुनावी प्रक्रिया में फर्क ला सकती है यह किसी करिश्मे। हमारे समाज को सही नेताओं  चयन इसी शक्ति से हो।  इसलिए यह एक गंभीरता पूर्ण।  छात्र शक्ति ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला
छात्र दिन भर अलग अलग स्थानों पर जा कर विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के आसपास के वरिष्ठ मतदान अधिकारियों को सहायता प्रदान करते रहे इन युवाओं ने सक्रिय रूप से यह सुनिश्चित किया कि अधिक से अधिक लोगों तक इसका महत्व पहुँच सके। खुद छात्रों के लिए भी यह एक जीवन भर का अनुभव था। सभी ने इसे रोमांचित और यादगारी अनुभव के तौर पर सहेजा जो उनके दिलो दिमाग में रहेगा।

राष्‍ट्रपति ने आरंभ किया राष्‍ट्रपति भवन का वार्षिक ‘उद्यानोत्‍सव’

04-फरवरी-2017 16:38 IST
सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा
नई दिल्ली:: 4 फरवरी 2017: (पी आई बी)::
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (4 फरवरी, 2017) राष्‍ट्रपति भवन का वार्षिक ‘उद्यानोत्‍सव’ आरंभ किया। 

मुगल गार्डन आम जनता के लिए कल से 12 मार्च, 2017 (सोमवार को छोड़कर जोकि रखरखाव दिवस है) तक सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। लोग स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन एवं म्‍यूजिकल गार्डन का आनन्‍द भी उठा सकेंगे। इस अवधि के दौरान उद्यानों का भ्रमण करने के लिए कोई ऑन लाइन बुकिंग नहीं होगी। 

आम जनता के लिए प्रवेश तथा निकास नॉर्थ एवन्‍यू के समीप प्रेसिडेंट एस्‍टेट के गेट नम्‍बर 35 से होगा। आगंतुकों से पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग/लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्‍टर, बक्‍से, छाता, खाद्य सामग्री आदि न लाने का अनुरोध किया जाता है। ऐसी वस्‍तुएं लाने पर उन्‍हें प्रवेश बिन्‍दु पर जमा कर दिया जाएगा। बहरहाल, गार्डन का भ्रमण करने के लिए आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्‍सा/चिकित्‍सकीय सुविधा ;वरिष्‍ठ नागरिकों, महिलाओं तथा बच्‍चों के लिए विश्राम कक्ष की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। 

मुगल गार्डन विशिष्‍ट रूप से किसानों, दिव्‍यांगों, सैन्‍य/अर्द्धसैन्‍य बलों तथा दिल्‍ली पुलिस के जवानों जैसे विशेष वर्ग के आगंतुकों के लिए 10 मार्च, 2017 को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश तथा निकास गेट नम्‍बर 35 के जरिए होगा। 

टेक्‍टाइल गार्डन 10 मार्च, 2017 को 11 बजे से शाम चार बजे तक दृष्टिबाधित लोगों के लिए खुला रहेगा। प्रवेश तथा निकास चर्च रोड पर स्थित गेट नम्‍बर 12 से होगा। 
*****
वीके/एसकेजे/एनआर– 312

Saturday, February 04, 2017

बेलन और चलाना है--नशे को दूर भगाना है-अनीता शर्मा

Sat, Feb 4, 2017 at 3:04 PM
बेलन ब्रिगेड ने की नशे के खिलाफ जंग और तेज़ करने की घोषणा 
महिलाये अनपढ़ों की तरह वोटर मशीन पर  घोडा, ऊंट, ढूंढ कर ही वोट डालती रहेगी - बेलन ब्रिगेड 
लुधियाना::4 फरवरी 2017:: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने अपने मतदान का प्रयोग लुधियाना के सिविल लाइन पोलिंग स्टेशन पर  किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद  और चुनावी परिणाम आने के बाद भी उनका काम अभी समाप्त नहीं हुआ। नशे के साम्राज्य को समाप्त करने में अभी और वक़्त लगेगा। उन्होंने उन सभी का धन्यवाद भी किया जिन्होंने नशे के खिलाफ चलाये संघर्ष में अपना योगदान दिया और नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए खुल कर आगे भी आये। इसके साथ ही मैडम अनीता शर्मा ने चेतावनी भी दी कि जिन्हों ने हमारे निवेदन को अनदेखा और अनसुना करते हुए गुपचुप रह कर नशा बांटा उनका हिसाब अब वक़्त आने पर जनता के सामने रखा जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि घरों को बर्बाद करने वाली नशे की दुकानें अब हम नहीं चलने देंगें। उन्होंने नया नारा भी दिया: जिसने घर बर्बाद किये--वो दूकान बदलनी है 

इस अवसर पर अनीता शर्मा ने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे घरों से बाहर निकल कर अपने मत का प्रयोग करें क्योंकि जब तक समाज में महिलाएं पुरुष प्रधान समाज में आगे आकर कोई काम नही करती तब तक हमारा समाज पिछड़ा ही रहेगा। उन्हने याद भी दिलाया कि सरकार चाहे कोई भी बने हम नशे के खिलाफ अभियान जारी रखेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार को आमदन की कोई समस्या है तो हमसे आमने सामने बात करे हम सर्कार को बताएंगे कि समाज को स्वस्थ रखते हुए आमदनी कैसे बढ़ाई जा सकती है। किसी भी समाज की शक्ति आम तौर पर यवायों पर निर्भर होती है।  बच्चों को समाज का भविष्य कहा जाता है। इस मुख्य शक्ति और भविष्य को खोखला करके, शक्तिहीन बना कर, अपाहज बना कर अगर सरकार आमदनी बढ़ाने की सोचती है तो यह खोखली आशाएं हैं। 

आज़ादी के 70 साल बाद भी न तो नेता, न सरकार, न ही लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाने वाले समाचार पत्र ही देश की जनता को शिक्षित करने में कामयाब हो सके है। तभी तो भारत के लोग आज भी चुनावो में अनपढ़ो की तरह  मतपत्रो पर हाथी, घोडा, ऊंट की  फोटो ढूंढ के बटन दवाते है शराब व पांच सौ के नोट लेकर उम्मीदवारों के हक़ में वोट डालते है। क्या आप ने कभी सोचा है कि इन स्वार्थी मतलब परस्त, बेईमान लीडरो ने भारत की जनता को सिर्फ वोट की लालच ने ही गरीब और भिखारी बना दिया है।
नेताओ ने लोगो को रोज़गार देने व खुद कमाने लायक आज तक नहीं बनाया है और न ही हमारे  नेता लोग देश की जनता को शिक्षित करना चाहते है क्योकि जिस  दिन  भारत की जनता शिक्षित  हो गई उस दिन चुनावो में वायदे करने वाले और नोट व  शराब देकर वोट लेने वाले नेताओ का  धन्धा ही खत्म हो जायेगा। 
उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरुषों के बराबर कंधे से कन्धा मिलाकर समाज में कार्य नहीं करेगी तब तक  नारी आज भी इस आधुनिक युग में अबला ही रहेगी इसलिए जब तक हर औरत अपने अधिकारो  के लिए नही लड़ेगी,  तब तक भारत की महिलाये अनपढ़ों की तरह वोटर मशीन पर  घोडा, ऊंट ,कुर्सी, कुत्ता बिल्ली  ढूंढ कर ही वोट डालती रहेगी।  उन्होंने साफ़ कहा कि अब यह काम हम महिलायों को ही अपने हाथों में लेना होगा। समाज का नव निर्माण हमीं से होगा। 

चुनाव 2017 के रंग में रंगा हलका महल कलां

Sat, Feb 4, 2017 at 7:59 PM
हर वर्ग में रहा भारी उत्साह
भदौड़ 4 फरवरी (विजय जिंदल///पंजाब स्क्रीन)
2017 की मतदान के मद्दे नजर हलका महल कलां (104) में पाया गया भारी उत्साह हर वर्ग में मतदान में प्रति भारी योगदान, नौजवान, बुज़ुर्ग, और हर वर्ग में वोट डालनेे प्रति रूचि दिखाई दी, हलका महल कलांं के 151886 कुल वोटर हैं, मेल वोटर 80 475 और फीमेल 71 411 कुल बूथ हलके में 163 हैं, टोटल गांव हल्के में 74 हैं, हलका महल कलां के कुल 6बूथ हैं, जिन में 23 नंबर बूथ में 843 वोट भुगते, 24 नं: बूथ में 808 वोट, बूथ नं 25 के 679 और 28 नंबर बूथ के 657 वोट, और बूथ नं 26 में और 27 नं बूथ में 75 से 80 प्रतिशत के करीब कुल वोट भुगती। वोटों का रंग लोगों पर इतना चढा था कि महल कलां के बाजार खुले नजर नही आए, बाजारों में पूरा दिन सुनसान और शान्ति नजर आई। 
चुनाव कमीशन के पुख्ता प्रबंधों कारण हलके में कहीं भी कोई असुखद घटना नहीं घटी। पुलिस और सेना बल पूरा दिन पूरी चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी पर सख्ती के साथ पहरा देते रहे जिससे कोई हुल्लडबाज या शरारती अनसर गलत हरकत न कर सके इस के अलावा उच्च अधिकारी और ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी अफसरों ने भी अपनी यह चुनावी डयूटी पूरी तनदेही के साथ निभाई। 
पंजाब स्क्रीन डेस्क से पूनम ने और विवरण जोड़ा और बताया कि चुनावी उत्साह हर तरफ नज़र आया। युवायों में तो जोश और उत्साह था ही लेकिन इस मौके पर वृद्ध लोग भी मतदान करना नहीं भूले। उन्हें भी याद रहा कि अपने इलाके के विकास और अपनी लोगों के भले के लिए उस व्यक्ति का चुनाव करना है जो उनकी अपनी नज़र में सबसे अच्छा है। सख्त सर्दी, ठंडी हवा और वृद्ध शरीर के बावजूद वे वोट डालने के लिए पोलिंग स्टेशन तक पहुंचे और मतदान करके अपना लोकतान्त्रिक फ़र्ज़ निभाया। गौरतलब है कि इस बार अधिकतर स्थानों पर तिकौनी टक्कर नज़र आयी।  आज़ाद प्रत्याशियों ने भी इस बार की चुनावी जंग को दिलचस्प बनाया। सभी दलों के प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में बन्द हो चुकी है। नतीजा क्या रहा, लोग किसके हक में रहे इसका  चुनावी परिणामों के दिन ही सामने आएगा। उस दिन की इंतज़ार तकरीबन सभी को बहुत शिद्दत से है।  

Thursday, February 02, 2017

भ्रष्टाचार व नशों के खात्मे के लिए बढ़ चढ़ कर कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें


Thu, Feb 2, 2017 at 4:41 PM
वक्फ जायदादों पर नाजायज कब्जे भी करवाए
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिन्द्र सिंह के साथ मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवीं
लुधियाना: 2 फरवरी 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 
जनता जनार्दन की शक्ति किसको बाहर का रास्ता दिखाएगी और किसको सत्ता की कुर्सी पर बिठायेगी इसका पता तो चुनावी परिणाम आने पर ही लगेगा लेकिन मतदातओं में बहुत बड़ा हिस्सा अल्पसंख्यकों का भी है। यह संख्या इतनी बड़ी अवश्य है कि किसी की भी चुनावी जीत हार का फैसला कर सकती है। मतदान से केवल दो दिन पूर्व जामा मस्जिद लुधियाना से अहम खबर मिली है। मुस्लिम समुदाय को अपना वोट कांग्रेस को देने  गया है। यह ऐलान निश्चय ही अकाली भाजपा गठजोड़ के लिए बहुत बड़ा झटका है कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी राहत। 
विधानसभा चुनाव के इस आजुक मौके पर आज उस  समय कांग्रेस पार्टी को भारी समर्थन मिला जब प्रदेश के मुसलमानों के सबसे बड़े सियासी संगठन मजलिस अहरार इस्लाम हिंद की ओर से महाराजा कैप्टन अमरिन्द्र सिंह पर विश्वास जताते हुए लगातार दूसरी बार कांग्रेस के समर्थन का ऐलान कर दिया गया। मजलिस के महासचिव मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी ने इस मौके पर सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से आहवान किया है कि वे पंजाब से भ्रष्टाचार व नशों के खात्मे के लिए बढ़ चढ़ कर कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महाराजा अमरिन्द्र सिंह से मुलाकात के दौरान मौलाना उसमान लुधियानवी ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक पंजाब के सम्मान और उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षो के बीच अकाली-भाजपा सरकार ने जहां प्रदेश में अराजकता और नशाखोरी को बढ़ावा दिया वहीं बड़े स्तर पर अल्पसंख्यकों के साथ विश्वासघात भी किया। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष ने प्रदेश भर में अल्पसंख्यकों का विकास करने की बजाय वक्फ जायदादों पर नाजायज कब्जे करवाएं है। मौलाना उसमान लुधियानवीं ने कहा कि कांग्रेस धर्म-निरपेक्ष पार्टी है और पंजाब ऋषियों-मुनियों, पीरों-पैंगम्बरों की धरती है, इसलिए समय की आवश्यकता है कि कांग्रेस पार्टी को राज्य में सत्ता सौंपी जाए। अब देखना है कि अन्य अल्पसंख्यक भी खुल कर सामने आते है या अपनी वोट शक्ति का इस्तेमाल ख़ामोशी से करते हैं। 

नशा समापन:असम्भव को सम्भव करने में जुटा बेलन ब्रिगेड

अनीता शर्मा की बस यात्रा टीम ने किया कई  इलाकों का दौरा  
चुनाव  की पूर्व संध्या पर सभी राजनैतिक पार्टियों के  दफ्तरों व घरों पर पुलिस व प्रशासन कड़ी नजर रखे

4 फरवरी के चुनाव में 24 घंटे पहले शराब पीने पर पाबन्दी की मांग 
लुधियाना:: 1 फरवरी 2017:: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): For more photos click here please
नशे के खिलाफ बेलन ब्रिगेड की जंग जारी है। नशे के पूर्ण समापन का यह अभियान असम्भव को सम्भव बनाने से कम नहीं लगता। अनेक घरों के सदस्यों को लील चुकी नशे की आग क्या सचमुच बुझाई जा सकेगी? पूछने पर बेलन ब्रिगेड प्रमुख अनीता शर्मा एक कविता का ज़िक्र करती हैं-शायद सुरजीत पात्र की रचना। उनका कहना है कम से कम मेरी अंतर आत्मा को सन्तोष मिलेगा कि मैंने घर घर में मौत बाँट रहे नशे के सौदागरों के खिलाफ आवाज़ बुलन्द की। मुकम्मल सफलता कब मिलेगी कहा नहीं जा सकता पर अगर पंजाब के लोग ठान लें तो यह नामुमकिन भी नहीं। मैडम अनीता ने कहा कि अगर पंजाब के लोग अपने परिजनों की दर्दनाक मौत देख कर भी नशे  खड़े नहीं होते तो फिर उनके पंजाबी होने पर भी शक इन्सान होने पर भी। एक अच्छी भली सफल आर्किटेकट अनीता शर्मा अपना काम छोड़ कर, आमदन छोड़ कर, परिवार की ज़िम्मेदारियों से वक़्त निकाल कर इस दिशा में जुटी है क्योंकि उससे नशे का शिकार हो कर मरे युवायों के परिवारों का दर्द देखा नहीं गया। For more photos click here please

नशे के सौदागरों को समाज और सियासत से निकाल से बाहर करने के लिए बेलन ब्रिगेड की बस-रथ यात्रा पंजाब के अलग अलग भागों में जारी है। आज लुधियाना के भामियां, बहादर के रोड, ताजपुर रोड, सब्ज़ी मंडी, दाना मंडी, जालंधर बाईपास, सुभानी बिल्डिंग, घण्टाघर चौंक, जी टी रोड, नया मौहल्ला, लक्कड़ बाजार, जनकपुरी, इस नगरी, किदवाई नगर इत्यादि बहुत से इलाकों में से गुज़री और जनता को नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस मकसद के लिए जहां बस का साउंड सिस्टम जनता तक आवाज़ पहुंच रहा था वहीँ छपे हुए पर्चे भी बांटे गए। For more photos click here please
इसी बीच बेलन ब्रिगेड प्रमुख अनीता शर्मा ने फिर स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ शुरू की गयी इस जंग में शामिल होने के लिए सभी का स्वागत है। इसके साथ ही उन्हने निवेदन किया कि समय निश्चित किये बिना किसी भी आयोजन में उनका नाम घोषित न किया जाये। बहुत से आयोजक ऐन वक़्त पर सूचित करते हैं कई आप जल्द से पहुँच जाएं। मैडम अनीता शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में पहुंचने से वह असमर्थ होंगीं। इस लिए जो जो संगठन उन्हें बुलाना चाहते हैं वह समय निश्चित करना न भूलें।
बेलन ब्रिगेड की नशों के खिलाफ निकाली जा रही बस यात्रा निरन्तर जगह जगह गली मुहल्लों में चुनावों के दौरान नशा व शराब बाँटने वाले लोगों के खिलाफ प्रचार कर रही है कि कोई भी वोटर किसी भी पार्टी के नेता समर्थक व उम्मीदवार से शराब व नशा न ले और कोई भी वोटर शराब व नशे के लालच में किसी भी उम्मीदवार को वोट न डाले। 

यात्रा के दौरान बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी वोटर अपना ईमान बेचकर शराब व नशे के लालच में किसी बेईमान उम्मीदवार को वोट न डाले अगर वोटर  किसी गलत व भृष्ट उम्मीदवार को वोट डालता है तो इसका खामियाजा सारी जनता को भुगतना पड़ता है।
अनीता शर्मा ने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि चुनावो की पूर्व संध्या पर जब पोलिंग स्टेशनों पर सरकारी मुलाजमो व पुलिस की ड्यूटी लग जाती है तो उम्मीदवार इनको शराब व कबाब परोसते है इसलिए चुनाव आयोग सभी पोलिंग स्टेशनों पर सख्त निगरानी रखे और आधी रात को इनकी चेकिंग करके जो मुलाजम व पुलिस वाले नशेड़ी पाये जाते है उन्हें तुरन्त बर्खास्त किया जाये और इसके साथ साथ सभी राजनैतिक पार्टियों  के दफ्तरों व घरों पर पुलिस व प्रशासन कड़ी नजर रखे और वोटरों को शराब बांटने वाले दोनों ही धड़ों  शराब लेने व देने वालो पर क्रिमिनल केस रजिस्टर्ड किया जाए और उस जगह की तलाशी भी ली जाए  यहां पर शराब पीकर राजनैतिक पार्टियों के नेता व वर्कर वोटरों को शराब बाँटने का धंधा करते है। सरकार चुनाव में 24 घंटे पहले शराब पीने पर पाबन्दी लगाए और चुनाव वाले दिन अगर किसी वोटर पर  शक होता है की यह शराबी है उसका डोप टैस्ट किया जाये इस तरह सभी वोटर जो शराब पीकर वोट डालने आता है तो उस पर केस दर्ज किया जाए। यदि कोई उम्मीदवार शराबी हालत में पकड़ा जाता है तो जीतने के बाद उसकी सदस्यता ख़त्म की जाए और उसे चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया जाए। 
नशे के खिलाफ जब यह बस यात्रा हल्का साहनेवाल में पहुंची तो वहां इलाके के लोगों के साथ साथ कांग्रेस प्रत्याशी सतविंदर  बिट्टी ने भी गर्मजोशी से सुस्वागतम कहा और नशे के खिलाफ जंग में पूर्ण सहयोग का वायदा किया। 

Wednesday, February 01, 2017

पंजाब में हालात खराब करने के पीछे आप व खालिस्तानी कनेक्शन:वरुण मेहता

CFIB के डॉक्टर भारत ने भी दी थी आतंकी वारदातों की चेतावनी

बठिंडा//लुधियाना: 31 जनवरी 2017:(पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 
आतंकी वारदातों की आशंका के चलते बठिंडा में हुए कार बम धमाके ने चुनावी माहौल में सनसनी सी पैदा कर दी है। श्री हिन्दू तख़्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने बठिंडा में बम धमाके की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जब से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है व "आप पार्टी के समर्थन" में व "विदेशो से कटटरपंथी" पहुंचे है तब से राज्य का हालात बिगड़ रहे है। गौरतलब है कि पहले लुधियाना में  श्री हिन्दू तख़्त प्रचारक अमित शर्मा को गोलिया मारी गई व अब बठिंडा में बम धमाका कर दर्जनों बेगुनाहों को जख्मी कर 3 लोगो को मारा गया। श्री मेहता ने केंद्र सरकार व चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी के नेतायों व अलगावादियों के रिश्तों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के अमन चैन हेतु सख्त कदम उठाने की मांग की व मृतको के प्रति गहरी सवेदना व्यक्त की। गौरतलब है कि सीएफआईबी के डॉक्टर भारत ने भी इस तरह के आतंकी हमलों की आशंका बहुत पहले ही व्यक्त कर दी थी। 
बठिंडा के मौड़-मंडी इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी हरमिन्दर सिंह जस्सी के रोड शो के दौरान एक कार में रखे प्रेशर कुकर में हुए बम ब्लास्ट से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की संख्या चार भी बताई गयी है। मृतकों में जस्सी के दफ्तर इंचार्ज हरपाल सिंह पाली भी शामिल हैं। दो की पहचान नहीं हुई है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि तीनों के चीथड़े उड़ गए। वारदात के बाद पूरे इलाके में सहम और सनसनी का माहौल है। हमलावरों के हौंसले देखो कि धमाके के बाद भी घटनास्थल पर फायरिंग की और तेज़ी से फरार हो भी गए।
बम धमाके ने बहुत से  लोगों को अपना निशाना बनाया। घायलों में अधिकांश की उम्र 14-15 साल है जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। कमांडो दस्ते का एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुआ है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत सिंह राम रहीम के समधी भी हैं। रोड खत्म होते ही हुए धमाके में श्री जस्सी बाल-बाल बच गए हैं लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब एक किलोमीटर तक सुनाई दी। प्रदेश में चुनाव प्रचार के दो दिन बाकी हैं और इस धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने आतंकी घटना से इन्कार नहीं किया है। मौड़ मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी मंगलवार देर सायं करीब साढ़े आठ बजे मौड़ मंडी के ट्रक यूनियन व किरण अस्पताल के बीच रोड शो संपन्न करके अपने दफ्तर की ओर चले ही थे तभी मारुति 800 (पीबी 05सी 8973) में रखे प्रेशर कुकर में जोरदार धमाका हुआ और अफरातफरी मच गई। धमाके की घटना के बाद चुनावी माहौल में दहशत सी है। अन्य स्थानों पर भी सभी दल चौकस हो गए हैं। 
धमाका पूर्वनियोजित और योजनाबद्ध लगता है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार विस्फोट के बाद मारुति कार हवा में उछली। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में पाली के अलावा दो भाई-बहन बताए जाते हैं जो भीख मांगने वहां पहुंचे थे। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। ब्लास्ट में कमांडो दस्ते में तैनात आंध्र प्रदेश निवासी सीआरपीएफ के जवान राम बाबू सहित 12 लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डीसी घनश्याम थ्योरी व एसएसपी स्वपन शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। एसडीएम लतीफ अहमद ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि मारुति 800 में रखे प्रेशर कुकर में बम रखकर विस्फोट किया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले से ही उक्त स्थान पर रोड शो करने की तारीख तय की गई थी। चुनावी प्रचार में चलाये जाते प्रचार अभियान में तकरीबन इतनी योजना तो बनाई ही जाती और इसका पता भी अक्सर सभी को होता है। 
इस ज़ोरदार बम धमाके के बाद पुरानी मारुति कार में प्रेशर कुकर में बम रखकर रिमोट कंट्रोल के माध्यम से ब्लास्ट किया गया। धमाके की योजना का अंदाज़ा आरम्भिक जानकारी से ही हो जाता है। एसएसपी ने बताया कि जांच में कार का नंबर जाली पाया गया है। कार पर लगा नंबर बाइक का है। उन्होंने बताया कि कार का चैसिस नंबर व इंजन नंबर मिटा दिया गया है। सीईओ चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) वीके सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला चुनाव अधिकारी व एसएसपी को घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है। इसी बीच चुनावी प्रचार में लगे सभी दल आतंकित हैं। इस धमाके ने प्रचार अभियान की पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या निडरता से जारी रह सकेगा चुनावी प्रचार अभियान। 

आतंकी दौर की चरमसीमा के दौरान सन 1991 के चुनाव में भी सी तरह की वारदातों ने 100 लोगों की जान ली थी। लुधियाना में ट्रेन में दो बार हमला करके 100 से अधिक निर्दोष लोगों को आतंकी संगठनों ने गोलियों से भून दिया था। अब देखना है चुनावी अभियान पर इस धमाके का क्या प्रभाव पड़ता है। क्या इस धमाके से आम आदमी पार्टी की साख पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा?