Friday, May 05, 2017

पाक को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे: शाही इमाम पंजाब की दहाड़

Fri, May 5, 2017 at 2:20 PM
लुधियाना में हज़ारों मुसलमानों ने जलाया नवाज शरीफ का पुतला 
लुधियाना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग
लुधियाना: 5 मई 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 
जिन लोगों के दिमाग में नफरत की सियासत भरी है उन लोगों को हर बुरी घटना के पीछे कोई अल्पसंख्यक ही दिखता है। हिन्दोस्तान की एकता, अखंडता और सीमा को अभेद बनाये रखने के लिए जीते अच्छे कारनामे मुस्लिम समुदाय ने किये हैं उनकी लिस्ट बहूज लम्बी है। इन गौरव गाथाओं की याद दिलाते हुए आज लुधियाना स्थित जामा मस्जिद से कहा गया कि पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने का वक़्त आ गया है। 
आज यहां शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना के बाहर हजारों मुसलमानों ने नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी के नेतृत्व में पाकिस्तानी गुंडागर्दी के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया और पाकिस्तान व पाकिस्तानी फौज के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। इस मौके पर संबोधन करते हुए नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि बीते दिनों कश्मीर में धोखे से भारतीय फौजियों के साथ पाकिस्तानियों की ओर से की गई दरिंदगी ने एक बार फिर पाकिस्तानी सरकार को बेनकाब कर दिया है। उस्मान रहमानी ने कहा कि पूरा देश अपने शहीद जवानों को सलाम करता है लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान को भी हम बता देना चाहते हैं कि वह किसी खामख्याली में ना रहे, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। नायब शाही इमाम ने भारत सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान से बातचीत बंद करके ताकत का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार किसी खामख्याली में ना रहे अगर जरूरत पड़ी तो उसकी अकल ठिकाने लगाने के लिए भारत के 26 करोड़ मुसलमान ही काफी हैं। नायब शाही इमाम ने कहा कि भारत में रहने वालों के सियासी मतभेद हो सकते है लेकिन देश की एकता और अखण्डता के लिए हिंदु, मुसलमान, सिख, ईसाई, दलित और सभी जातियों के लोग एक जुट हैं और हमारी इस एकता की ताकत को दुनिया वाले तोड़ नहीं सकते, एक प्रशन का उत्तर देते हुए पंजाब के नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी ने कहा कि मोदी जी को चाहिए कि अब देश मे तीन तलाक के मुद्दे को छोड़ कर पहले पाकिस्तान का जनाजा निकाले। इस मौके पर गुलाम हसन कैसर,कारि अल्ताफ उर रहमान ,शाहनवाज अहमद व  शाही इमाम पंजाब के सचिव मुहम्मद मुस्तकीम आदि मौजूद थे।

No comments: