Wednesday, March 30, 2016

निगम कर्मचारियों ने की पंजाब सरकार के बजट की आलोचना

संयुक्त बैठक में की बजट की निंदा 
लुधियाना:  29 मार्च 2016: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
नगर निगम कर्मचारियों ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जन विरोधी बताया। म्युन्सिपल वर्कर्ज़ यूनियन के कार्यालय में कर्मचारियों की संयुक्त समिति ने  एक आपात बैठक करके इस बजट की निंदा की। गुरजीत सिंह जगपाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंजाब सरकार के बजट की आलोचना करते हुए कहा गया कि इसमें कर्मचारियों और पेंशनरों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। कामरेड विजय कुमार ने भी बजट की निंदा की। इस  मीटिंग में अशोक कुमार,  महिपाल,जगदेव, लखवीर सिंह, सोमपाल, शाम लाल, प्रीतम और कई अन्य सदस्य भी शामिल हुए। 

Monday, March 28, 2016

नवरात्रो में हमारे शार्प-शूटर कन्हैया नामक "महिषासुर" का अंत कर देंगे

उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने दी धमकी 
मेरठ//नई दिल्ली//लुधियाना: 28 मार्च 2016: (इंटरनेट//पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
गाँव ललतों में गदरी बाबा गुरमुख सिंह ललतों की मूर्ति तोड़ने से शुरू हुआ साज़िशी सिलसिला अब तेज़ी से उभर कर सामने आए छात्र नेता कन्हैया कुमार और उम्र खालिद को जान से मारने की धमकी देने तक पहुँच गया है और धमकी दी है बसपा नेत्री मायवती की मूर्ती तोड़ कर सुर्ख़ियों में आये एक अमित जानी ने। देश में लगातार फैलाई जा रही साज़िशी असहनशीलता और उन्माद के परिणाम सामने आने लगे हैं। कन्हैया कुमार के विरोधियों ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली है। विचारों का जवाब हथियारों से देने की धमकी खुले आम सोशल मीडिया पर दी गयी है। जब कन्हैया समर्थक सक्रिय हुए तो इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। 
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 31 मार्च तक दिल्ली न छोड़ने पर गोली मारने की धमकी दी है। जानी नाम के इस युवक ने कहा है कि शायद देश के लोगों या कन्हैया कुमार और उमर खालिद को 31 मार्च तक के अटलीमेटम की बात मजाक लगती होगी, लेकिन यह हकीकत है और हम इसे करके दिखाएंगे। 
धमकी देने वाले इस गिरोह ने कहा है कि 8 अप्रैल से नवरात्रों की पूजा प्रारंभ हो रही है नवरात्रो में उनके शार्प शूटर कन्हैया नामक महिषासुर  का अंत कर देंगे। जे इन यूं में किसी भी दिन गोलियों की गूँज सुनाने के धमकी देते हुए जानी ने यह भी कहा कि कन्हैया के वध किये जाने के बाद ही वे दुर्गा अष्टमी की पूजा करेंगे। अमित जानी ने कहा कि बहुत आसान है यह कह देना कि अमित जानी ने ऐसा अल्टीमेटम सिर्फ खबरों में सुर्खियां बटोरने के लिए दिया था लेकिन हम जुबान के पक्के है, वादे को तोड़ते नहीं है। हमने खुद से कन्हैया को 31 मार्च तक का समय दिया था ऐसे में 31 मार्च से पहले हथियार लेकर JNU में घुसना अपने ही कमेटमेंट को तोड़ने जैसा काम होता। अमित जानी ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि 31 मार्च के बाद कब? अप्रैल मई जून या अगले साल? व्यंग करने वाले उन लोगो को बता देना चाहते है कि 8 अप्रैल से नवरात्रो की पूजा स्टार्ट हो रही है, नवरात्रो की 9 दिन की अवधि में किसी भी दिन, JNU गोलियों से गूंजेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते तो इस काम को खुद भी शांति से अंजाम दे सकते थे लेकिन बिन बताए किसी पर वार करना एक कायराना हरकत होगी इसलिए पहले ही अल्टीमेटम दे दिया। वे शूट आउट एट जेएनयू को खुलेआम करना चाहते है, इसकी जिम्मेदारी लेना चाहते हैं और जेल जाना चाहते है, ताकि मुद्दे पर लंबी बहस छिड़े।इसी बीच राजस्थान के अलवर में भी वैमनस्यता फ़ैलाने वाले भड़काऊ पोस्टर देखे गए हैं।
देशविरोधी नारे लगाने वालों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 10,000 इनाम देने की बात कही गयी है। इस बहस से देश के युवाओं को सन्देश जाए कि भगत सिंह और आज़ाद सबके अंदर है बस जरुरत है तो उसको जिन्दा करने की। 
धमकी देने वाले अमित की फेसबुक पोस्ट पर कुछ प्रतिक्रियाएं भी देखें। 
श्यामसुंदर बी. मौर्या ये चूहा पुत्र है...काहे का शेर...
LikeReply210 hrs
Shashi Bhushan Singh अभी थोड़ी देर में ये आपके साथ हमको भी ब्लाॅक कर देगा.....
LikeReply210 hrs
Rector Kathuria
Write a reply...
Kapil Khandelwal भारत माता की जय
LikeReply10 hrs
Girraj Ved एक बात बोलूं मेरे 'अ' राष्ट्रवादी भाई तुम्हारी पोस्ट देखते ही मुझे कन्हैया पर 11लाख रुपए का इनाम रखने वाले तुम्हारे गिरोह के संघी भिखारी आदर्श शर्मा कि याद आ गयी... JNU छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया को मारने वाले को 11 लाख का इनाम देने की घोषणा करने वाले पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष आदर्श शर्मा को जब दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया तो पता लगा कि उसके एक खाते में सिर्फ 150 रुपए हैंऔर और दूसरे में 100 रुपए, रोहिणि के जिस घर में किराये से रहता है पिछले 6 महीने से कमरे का किराया भी नहीं दिया था !
LikeReply79 hrs
श्यामसुंदर बी. मौर्या Girraj Ved जी...इन संघी, समाजवादी..भारतमाता वालों की यही औकात होती है...इसके अकाउंट में भी नही होंगे तो सोच रहा होगा. जेल में ही चला जाता हूँ..कुछ बकैती करके....बाहर की भुखमरी से बच जाउंगा....
LikeReply49 hrsEdited
Girraj Ved अगला बन्दा भी बड़ा वाला भक्त निकला पूछने पर बता रहा था कि मोदी जी जब 15 लाख रुपये देगे तो उसी मे से 11 लाख दे दूगा और बाकी से फीस और किराया दे दूंगा.
LikeReply29 hrs

Wednesday, March 23, 2016

"माल्या बन और भाग जा"

साहित्य में दर्ज हो रही है समय की चाल और चालें 
सत्ता दल या विपक्षी दल चाहे या न चाहे घटना का साहित्य पर प्रभाव अवश्य पड़ता है। सोशल मीडिया पर एक रचना नज़र आई है जिसे पोस्ट किया नूतन जी ने पर पता करने पर उन्होंने भी बताया की  किसकी है पर घूम रही है---लीजिये आप भी पढ़ कर देखिये।
कक्षा १-  हिंदी 
पाठ - १ " माल्या बन "

विजय उठ
माल्या बन
बैंक जा
लोन ले
दारू पी
पार्टी कर
नेता बुला
अभिनेता बुला
पैसे उड़ा
फिर बैंक जा
और लोन ले
फिर भाग जा ।