Monday, October 31, 2016

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दी श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि

बहुत सी जगह पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन  
मतभेद किसी के किसी से भी हो सकते हैं लेकिन इसके बावजूद मान्यता मिलना यह सभी के नसीब  में नहीं होता। इंदिरा गाँधी जी के साथ भी बहुत से लोगों को बहुत से मतभेद थे लेकिन उनका व्यक्तित्व हमेशां असरदायिक रहा। एक चुम्बक की तरह सभी को अपनी तरफ आकर्षित करता हुआ। मुस्कराता हुआ चेहरा और उस मुस्कान के पीछे एक दृढ़ संकल्प शक्ति। कहना कम और करके ज़्यादा। देश और कांग्रेस के पास अब नहीं है कोई वैसा व्यक्तित्व। आज 31 अक्टूबर है। 
प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने कहा, "श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने ट्विटर पर बहुत संक्षिप्त शब्दों में लिखा Today we remember the Supreme Sacrifice of Smt Indira Gandhi and her Strong Leadership to India.
देश भर से छोटे बड़े शहरों से उनकी याद में आयोजित स्मृति कार्यक्रमों की जानकारी आ रही है।

No comments: