Saturday, June 04, 2016

लुधियाना में लगी तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी

शिवांगी गुप्ता ने दिखाया सभी को एक मंच पर लाने का कमाल 
लुधियाना: 4 जून 2016: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 

हालात बेहद नाज़ुक हैं। किसी भी आम इंसान को दो वक़्त की  से फुर्सत नहीं। सारा परिवार कमाए  बात नहीं बनती। दिन भर काम और रात को थकावट के मरे नींद बस इसी दिनचर्या में गुम  हो कर रह गई हैं सारी इच्छाएं, सभी चाहतें,  सभी कोशिशें। सियासत और सत्ता की चली गयी महंगाई की चाल सब को मात दे रही है। इसके बावजूद कुछ लोग अपनी ज़रूरतों को कम करके कुछ थोड़ा बहुत पैसा बचाते हैं  और साथ ही निकालते हैं कुछ वक़्त तांकि आम इंसान के  मन की दुनिया भी बसी रहे। उसका दर्द, उसके सपने, उसकी इच्छाएं और उसके इरादे कला के रूप में सभी के सामने आ सकें। 
एक ऐसा ही प्रयास महसूस हुआ गत दिनों लुधियाना के पंजाबी भवन में। आर्ट ज़ोन की अध्यक्षा शिवांगी गुप्ता ने अपने कुछ ख़ास साथियों को साथ लेकर एक राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जो तीन दिनों तक चली। एक ही छत के तले एक ही समय में बहुत ही ख़ास  कलाकृतियों के एक साथ प्रदर्शन सचमुच उपलब्धि से कम नहीं था। कलाकार दूर दराज के भी थे और आस पास के भी। प्रस्तुत  रिपोर्ट।  विस्तृत चर्चा किसी अगली पोस्ट में। 

No comments: