Monday, December 07, 2015

रख बाग़ लुधियाना में फिर गाड़ी बुला रही है

रख बाग से गूंजा टॉय ट्रेन के बहाने जीवन का संदेश 
लुधियाना: 7 दिसंबर 2015: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 
आखिर बच्चों की भी किस्मत जागी और रख बाग़ की भी। यहाँ वीरान पडी रेल ट्रैक मिटटी में धंस रही थी अब फिर से रौनक का केंद्र बन गयी। यहाँ फिर वो गीत याद आने लगा--
गाडी बुला रही है--सीटी बजा रही है 
चलना ही ज़िंदगी है-चलती ही जा रही है। 
टॉय ट्रेन के लिए बनी ट्रैक करीब 20 साल की विरानी बाद रखबाग के ट्रैक पर सोमवार को जैसे ही टॉय ट्रेन दौड़ी, वहां मौजूद बच्चों के साथ-साथ सभी की खुशी का कोई ठिकाना न रहा। मेयर हरचरन सिंह गोहलवड़िया और डीसी रजत अग्रवाल ने पहले रखबाग में हीरो साइकिल के सहयोग से बनाए गए ऑर्गेनिक फूड कॉर्नर और साइकिल ट्रैक का शुभारंभ किया और फिर टॉय ट्रेन का उद्घाटन भी किया। मेयर, डीसी, काउंसलर, निगम कमिश्नर, जोनल कमिश्नर आदि ने ट्रेन की सवारी भी की जिससे बच्चों का उत्साह और भी बढ़ा। 

इस यादगारी अवपर पर मेयर ने शहरवासियों को बधाई देते कहा कि शहर को तेज़ी से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब रखबाग को विश्व में लुधियाना का नाम रोशन करने वाले हीरो स्वर्गीय ओपी मुंजाल के नाम से जाना जाएगा। मेयर ने रखबाग के नवीनीकरण व रखरखाव के लिए निभाए रोल को लेकर हीरो साइकिल के सीएमडी पंकज मुंजाल और एसके राय की सराहना भी की। उन्होंने बताया कि रखबाग में जहां बच्चे टॉय ट्रेन की जाय राइड का आनंद ले सकेंगे, वहीं यहां आने वाले आर्गेनिक फूड का स्वाद चखने के साथ-साथ साइक्लिंग का एन्जॉय भी ले सकेंगे। इससे  आकर्षण और बढ़ेगा।

सिधवां नहर के साथ-साथ साइकिल ट्रैक का भी होगा निर्माण
इस मौके पर साईक्लिंग को बढ़ावा देने का भी एलान हुआ। मेयर ने बताया कि सिधवां नहर के साथ-साथ साइकिल ट्रैक भी बनाया जा रहा है। डीसी अग्रवाल ने बताया कि 2015 के सालाना प्लान में रखबाग के सौंदर्य और रखरखाव को प्रमुखता से एजेंडे में रखा गया था, जिसे नगर निगम व हीरो साइकिल के सहयोग से पूरा कर लिया गया है। अब यहां साइकिल ट्रैक के साथ बनाए जॉगिंग ट्रैक पर रोजाना हजारों लोग सैर कर सकेंगे। हीरो साइकिल वालों ने रखबाग को सुंदर बनाने के लिए 5 करोड़ से अधिक रूपये खर्चे हैं। इससे  साईकल का रिवाज फिर से बढ़ेगा वहां साईक्लिंग  लोगों का स्वास्थ्य भी सुधरेगा। 

Tuesday, December 01, 2015

ENT: एनजीओ अपने लगा रहा है डबवाली में जांच शिविर


Tue, Dec 1, 2015 at 3:39 PM
आयोजन हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 
डबवाली (सिरसा):1 दिसंबर 2015: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):


हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एनजीओ अपने 10 दिसंबर 2015, दिन वीरवार को सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगा। जिसमें ईएनटी विशेषज्ञ अमनदीप मित्तल नाक, कान तथा गला संबंधी रोगों की जांच करेंगे। एनजीओ की ओर से रोगियों को दवा भी मुफ्त बांटी जाएगी। 

एसएमओ एमके भादू तथा अपने के अध्यक्ष मथरा दास चलाना ने बताया कि डबवाली तथा आसपास के क्षेत्र में नाक, कान तथा गला संबंधी रोगियों की तादाद काफी ज्यादा है। लोग बेहतर इलाज के लिए पंजाब तथा राजस्थान के बड़े शहरों का रूख करते हैं। ऐसे में सिविल अस्पताल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। डॉ. अमनदीप मित्तल ने ईएनटी से संबंधी बीमारियों का जिक्र करते हुए बताया कि अक्सर कान के पर्दे फटे होने तथा कान के भीतर फंगल इंफेक्शन होने के मरीज मिलते हैं। महज जागरूकता के चलते दोनों रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है। कान का पर्दा बचपन में ही फट जाता है। चूंकि अक्सर माताएं अपने बच्चे को लेटकर दूध पिलाती हैं। जिससे दूध कान के पीछे च
ला जाता है। कान का पर्दा फट जाता है। जितनी भी इमरजेंसी हो, माताएं अपने बच्चे को दूध गोद में लिटाकर पिलाएं। उसका मुंह ऊंपर हो, पेट नीचे। ताकि दूध सीधा पेट में जाए। फंगल इंफेक्शन के संबंध में डॉ. मित्तल ने बताया कि कुछ लोगों को तीली से कान खुजाने की लत होती है। ऐसा होने से कान के भीतर घाव हो जाता है। धीरे-धीरे इंफेक्शन होने लगती है। जिससे सुनने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। नाक संबंधी बीमारियों का जिक्र करते हुए चिकित्सक ने बताया कि अक्सर जन्म के समय बच्चे की नाक टेढ़ी हो जाती है। ध्यान न देने के कारण यह बीमारी नासूर बन जाती है। बचपन में ही इसे मेडिसन से ठीक किया जा सकता है। वरना बालिग होने पर ऑपरेशन ही जरिया होता है। बार-बार जुकाम लगने से हृदय पर भी असर पड़ता है। इससे हृदय संबंधी बीमारी हो सकती है। ऐसे कई मामले सामने आते हैं। उन्होंने गले संबंधी बीमारियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में सूखी तथा रेशे वाली खांसी हो जाती है। मामूली जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है।