Saturday, July 11, 2015

लुधियाना में स्वयंभु टीम की तानाशाही जारी

सिद्धांतों पर चोट होती देख हुयी सर्कट हाऊस में मारपीट 
लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया, 
देश को आज़ाद कराने की जंग में अहम योगदान देने वाला मीडिया,
पंजाब में खूनी दौर आया तो अहम भूमिका निभाने वाला मीडिया,
और अब----खुद ही कुर्सी के लिए अपने ही भाईचारे में नफरत फैलाता मीडिया। 
कहां से कहां पहुँच गया मीडिया? 
इतनी गिरावट केवल नाशवान पदों के लिए?  जब से पता पता चला तब से शर्म आने लगी है। 
इस कड़वी हकीकत का अंदाजा हुआ उन लोगों को जो लुधियाना के सर्कट हाऊस में मौजूद थे।  शायद अब मीडिया के किसी दुश्मन को कोई वसाज़िश रचने की ज़रूरत नहीं रही। मीडिया ने अपनी तबाही की राह चुन ली है। "प्रेस क्लब" के नाम मीडिया को गुंडा गिरोह कहलाने की कवायद शुरू है। किसी क्लब की प्रधानगी या कोई अधिकार किसी को मिलेगा या नहीं लेकिन आम जनता के साथ साथ ख़ास लोगों के दिलों में भी जो ख़ास जगह मीडिया के लिए बानी हुयी थी वह ख़ास जगह आज की घटना के कारण मीडिया से छी चुकी है। आज की घटना  किस ने मारपीट की और किसके साथ हुयी यह कोई महत्व नहीं रखता लेकिन यह बात महत्वपूर्ण अवश्य है कि उकसाहट और तानाशाही का अंदाज़ इन बुद्धिजीवियों की कलम में नज़र ही क्यों आया? क्या मिल रहा है प्रेस क्लब के नाम पर कि ये लोग सभी संबंध भूल कर आँखें दिखने पर उतारू हो गए। जब बुलाकर आँख दिखाई जाएगी तो उस घूरती हुयी आँख को निकालने वाले हाथ भी ज़रूर उठेंगे। 
शर्म का ज़रा सा भी अहसास हो तो स्वयंभु टीम के सभी सदस्यों को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।  एक संभावित क्लब के प्रधानगी की काल्पनिक कुर्सी के साथ फेविकोल की तरह चिपक कर ये लोग क्या संदेश देना चाहते हैं। 
  किसी मित्र ने तो यहाँ तक साफ़ कहा:एक अंग्रेज पिट्ठू अख़बार के रिपोर्टर व एक जालंधर के नए हिंदी अख़बार के रिपोर्टर ने परधान बनने के चक्कर में  प्रेस क्लब के नाम पर ऐसी नफरत फलाई जिसका दुष्परिणाम रिपोर्टर्स के आज सर्किट हाउस में मारपीट के रूप में सामने आया। शेम ऑन यूँ परधानगी के लालचियों। तुमने तो अपनी ही बिरादरी को नहीं छोडा। अब आगे जाकर पता नहीं क्या करोगे।
वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी जेटली सड़क हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद अब तक बीएड रेस्ट पर हैं। आज सुबह ही उन्होंने एक संदेश वाटसअप पर शेयर किया जिसका दर्द आप उसे पढ़ कर ही महसूस कर सकते हैं। वह लिखते हैं:  I am on bed rest and unable to force my fingers to write much... Even I came to know about this newly formed association a few days ago and after that have gone through the fact that the newly formed body is on the fire of controversies due to its discriminatory acts and behavior.... I salute all those media persons (including CAN :s Manoj Dhiman) who raised their voice against or carried out a detailed story about discriminatory acts of the newly formed body. In fact we have been waiting since long back that some organization for the welfare of the journalists should be formed and seniormost and sincere comrades shall come forward for this cause. Thank God some effort is initiated but it was unfortunate that the body came under fire in the very beginning... Their efforts are appreciating but if they have had taken their time to make all points cleared already without so much hurry, then this effort would have created a history rather than creating a mystery
  हैं,"मुझे जिस बात का डर था, वही हुआ। कुछ लोग सरकार की शह पर प्रेस में नफरत फ़ैलाने में सफल हो गए। आज की मारपीट की घटना के बाद मुझे लगता है कि अगर सेनिओरिटी को यूं ही नजरअंदाज की जाता रहा तो दरार बढेगी और आज की घटना की पुनरावृति होगी। जेटली साहिब व धीमान जी जैसे साथियों /डेस्क/ येल्लो कार्ड धारक/ 5 साल वाले साथियों को भी साथ लेकर आगे चलना चाहिए। इसके लिए संगर्ष जारी रहेगा।"
एक और मित्र कहते हैं:Jaitely saab tusi jaldi theek ho jao apan sare mil ke etihas banavange. Baki ajj ta vade dukh di gl eh hai ke circuit house vich ek purane paterker ne sacruteni commetee de kise member naal voting de mamle te os da adhikar khoe jaan te jdo galbat karni chahi ta member os di gal da jwab den di bajae os nu dhamkaon lg pia jis te voting de adhikar to vanjhe keete os paterkar de sr camraman ne os member nu kharhka ditta. Bhave eh gal meri krni nhi si banadi pr es sacruteni commetee de ena members nu voting de adhikar to vanjhe keete ja rahe paterkara dia bhavnava nu samajh hi koei agla faisla lena chaheeda hai nhi ta ena nu kadam kadam te es guse da sikar hona pavega. Khair hove......
मीडिया के सभी जागरूक मित्र इस घटनाक्रम से द्रवित हैं। आयो दुआ करें कि भगवान इन सभी को सद्धबुद्धि दे। काश ये समझ सकें कि पहले एकता और प्रेम होना आवशयक है बाकी सब कुछ अपने आप चला आता है। ये लोग तो ऐसे कर रहे हैं जैसे किसी राज सिंघासन का युद्ध कर रहे हों। अगर यह लोग असूल पर रहते तो आज की शर्मनाक घटना नहीं घाटी। इनके तानाशाही रवैये ने मारामारी को न्योता दिया। उकसाहट इन्हीं की थी। 

No comments: