Thursday, May 21, 2015

आखिर कब रुकेंगे पत्रकारों पर हमले ?

 [5/20/2015, 22:05] Anil Vij:
अब जगराओं के पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला
कब्जे की कवरेज कर रहा था पत्रकार जसवंत
पंजाब स्क्रीन ग्रुप में अनिल विज की ओर  से प्रेषित  
लुधिआना:  पत्रकारों पर हो रहे हमले बंद होने का नाम नहीं ले रहे| आए दिन कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमलों की खबरे मिलती रहती है पर पुलिस प्रशासन इस मे कोई ठोस खदम उठता महसूस नहीं होता।  जगराओ मे भी एक ऐसी घटना हुई जिसमें इंग्लिश ट्रिब्यून के रिपोर्टर जसवंत अपने बेटे को ले  कर घर जा रहे थे के उनकी नजर एक़ दुकान पर पड़ी जहा कुछ लोक कब्ज़ा कर रहे थे।  जसवंत ने जब इसकी कवरेज करनी चाही तो कब्ज़ा कर रहे युबको ने जसवंत का कैमरा छीन लिया और उसपर हमला कर दिया।  हमले मे जसवंत गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे सिविल हॉस्पिटल जगराओ मे भर्ती करवाया गया है। इस हमले मे जसवंत की बीवी को भी चोटें आई है। सिविल हॉस्पिटल मे मौजूद जसवंत के मित्र और दैनिक सवेरा के ब्यूरो सुढोरा ने बताया कि जसवंत की हालत अब खतरे से बाहर है। पंजाब प्लस मे बातचीत के दौरान जगराओ के एस एस पी रवचरण सिंह बराड़ ने कहा  की मीडिया पर हमले के दोषी बखसे नहीं जायेगे।
इसी बीच अनिल विज की ही एक और सूचना के मुताबिक जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) जगराओ के इंग्लिश ट्रिब्यून के पत्रकार जसवंत पर हुए हमले की कड़ी निंदा करती है। पत्रकारों पर हमले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है और हमारी सरकार और पुलिस इसके लिए एक़ परसेंट वी सीरियस नहीं है। हमारी मांग है कि (हर जिले मे पुलिस पत्रकार समिति बनाना) पर इस पर भी सरकार ने चुप्पी साध रखी है।  थोड़ा दुखी होकर यह वी कह सकता हु की इसकी एक़ वजह हमारा आपस का  विवाद वी है। अब समय आ गया है की हम सब एक़ हो कर छोटे वड़े पत्रकार का तमगा उतार कर एकजुट हो कर सरकार से हमारी इस मांग पर अड़े। हर जिले मे पत्रकार पुलिस समिति बनाई जाये जो सिर्फ पत्रकारों के मामलो को सुने।
आये मिल कर संघर्ष करे। ------------गौरव कुमार 'आरोड़ा' (9814175786 )

No comments: