Tuesday, April 28, 2015

हिमाचल में लगा स्टेट बैंक पटियाला का विशेष कैम्प

Tue, Apr 28, 2015 at 1:08 AM
स्टेट बैंक आफ पटियाला की हिमाचल में 131 शाखाएं 
लुधियाना: 28 अप्रैल 2015: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
दिनांक 25 04.2015 को स्टेट बैंक आफ पटियाला द्धारा होटल कनिफर धर्मशाला मे ग्राहक दिवस का आयोजन किया गया, जिस में बैंक के प्रबंध निदेशक श्री एस॰ए॰ रमेश रंगन ने कांगड़ा, हमीरपुर व ऊना जिलों से आए बैंक ग्राहकों को संबोधित किया। उन्होंने बैंक की विभिन आकर्षक जमा एव ऋण योजनाओं के वारे में ग्राहकों को अवगत कराया व बैंक की गतिविधियों एव उपलब्धियों वारे जानकारी दी। श्री रंगन ने बताया कि बैंक का हर क्षेत्र मे निरंतर विकास एव विस्तार हो रहा है। बैंक की हिमाचल प्रदेश में 131 शाखाएँ कार्यरत हें व बैंक की और अधिक विस्तार करने की योजना है। उन्होने बैंक के निरंतर विकास मे सहयोग के लिए सभी ग्राहकों का धन्यवाद प्रकट किया।
 उन्होने कहा कि बैंक का उद्देश्य केवल शाखायें खोलने एवं लाभ कमाने तक सीमित नहीं है अपितु घर घर तक बैकिंग पहुँचाने का है और बैंक का मुख्य उद्देशय है कि न केवल शहरों में अपितु ग्रामीण क्षेत्र में भी कोई व्यक्ति ऐसा न हो जोकि बैंकिंग सुविधाओं से वंचित रहे । उन्होने कहा कि हर घर के हर व्यकित का बैंक में खाता हो, स्टेट बैंक आफ पटियाला का यही सपना एवं उद्देशय है और बैंक की पूरी कोशिश रहती है कि ग्राहक सेवा को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके और इस दिशा में प्रयास निरंतर जारी हैं आगे भी रहेंगे ।

No comments: