Thursday, November 20, 2014

अभद्र टिप्पणी का मामला गर्माया -बाजवा के खिलाफ प्रदर्शन शुरू

लुधियाना में भाजपा महिला मोर्चा ने फूंका बाजवा का पुतला
लुधियाना: 19 नवंबर 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने जब भाजपा में शामिल हुई एक कांग्रेसी वर्कर पर अभद्र टिप्पणी की तो इसका विरोध काम से काम कांग्रेस में तो  था क्यूंकि यह मामला सियासी न हो कर महिला सम्मान और विचारों की स्वतंत्रता का था। किसी भी दल की विचारधारा अच्छी लगने पर उसमें शामिल होना महिला का अधिकार है।

इस अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी और इसके नेता तो कुछ नहीं बोले लेकिन भाजपा से सबंधित महिला  कड़ा नोटिस लिया। केवल नोटिस ही नहीं लिया बल्कि कांग्रेस के पंजाब प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन  उनका पुतला भी फूंका गया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं की संख्या बेशक कम थी पर जितनी महिलाएं थीं वे वहां दिल से मौजूद थीं। यह कम संख्या इस बात का सबूत कि भाजपा ने सत्ता में होने के बावजूद भाड़े पर भीड़ एकत्र नहीं की।
इस अवसर पर इस प्रदर्शन की अगवानी कर रही साक्षी जुल्का ने अपने तीखे तेवरों में चेतावनी दी कि महिला सम्मान पर किसी भी तरफ से आंच नहीं आने दी जाएगी।
BJP  महिला मोर्चा: साक्षी जुल्का ने दी अपने तीखे तेवरों में चेतावनी 

Wednesday, November 19, 2014

नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन की पंजाब में शुरुआत 21 से

Wed, Nov 19, 2014 at 8:24 PM
केंद्रीय योजना का लाभ लेंगें राज्य भर में 41 शहरों के 76 % लोग-ज्याणी 
लुधियाना, 19 नवंबर 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
पंजाब सरकार द्वारा केंद्रीय योजना नेशनल अर्बन हैल्थ मिशन की शुरूआत 21 नवंबर से की जा रही है , इस संबंधी एक समागम का आयोजन ढोलेवाल चौंक नज़दीक भगवान नगर, लुधियाना में की जा रही है। इस योजना संबंधी जानकारी देते हुये स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने बताया कि इस योजना तहत राज्य भर के 50 हज़ार या इससे अधिक जनसंख्या वाले शहरों को कवर किया जायेगा। इस केंद्रीय योजना तहत शहरी क्षेत्रों में बसते गरीब एवं अन्य जरूरतमंद परिवारों को सस्ती और गुणात्मक सुविधांए मुहैया करवाई जायेंगी। श्री ज्याणी ने बताया कि राज्य भर में 78.83 लाख लोगों (76 प्रतिश्त) को कवर किया जायेगा जिसमें 35.96 लाख गरीब बस्तियों के वासी, कूड़ा एकत्र करने वाले, रिक्शा चालक, बेघर और गलियों के आवारा घूमते बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 1500 से 2000 तक की प्रत्येक गरीब बस्ती की आबादी को कवर करने के लिए एक आशा वर्कर और 10000 तक की आबादी को कवर करने के लिए ए एन एम लगाये जायेंगे।
इसके अतिरिक्त 50000 की आबादी के पीछे एक प्राथमिक स्वास्थय केंद्र तथा 2.50 लाख या इससे अधिक आबादी को कवर करने के लिए समुदायिक स्वास्थय केंद्र स्थापित किया जायेगा। श्री ज्याणी ने बताया कि इस योजना तहत आगामी वर्ष और पी एच सीज़ और सी एच सीज़ स्थापित किये जायेंगे। इसी वित्तीय वर्ष में यह योजना पी एच सीज़ और सी एच सीज़ में आरंभ की जायेगी और इन केंद्रों को जरूरत अनुसार अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए 80 करोड़ रुपये खर्चे जायेंगे। शहर लुधियाना में आगामी वर्ष 6 सी एच सीज़ और बनाये जायेंगे। शुरूआती चरण में लुधियाना, जालंधर और अमृतसर सहित 41 शहरों में यह योजना आरंभ की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक गरीब बस्ती में मासिक आउटरीच शिविर लगाये जायेंगे। जहां उच्च स्तर की स्वास्थय सुविधांए मुहैया करवाई जायेंगी।
------

Tuesday, November 18, 2014

ख़ुशी राम एंड सन्ज़ को लूटने वालों के स्केच जारी

जल्द काबू में होंगें फ़िल्मी ढंग से लूटने  वाले लुटेरे 
लुधियाना: 18 नवंबर 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
बेहद फ़िल्मी अंदाज़ में दिन दहाड़े शहर के जाने मने व्यापारी और स्वीटस किंग ख़ुशी राम एंड सन्ज़ को उनके ही घर में लुटेरे आराम से लूट ले गए। लूट का यह सारा प्रकरण ख़ुशी राम एंड सन्ज़ की सराभा नगर स्थित रिहायश पर हुआ। हालांकि पुलिस के हाथ अडर इन कानून का भी तक कोई सुराग नहीं लगा लेकिन पुलिस का दावा है कि लुटेरे जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगें। गौरतलब है कि इस वारदात को चार दिन गुज़र चुके हैं और जाँच पड़ताल का काम ज़ोर शोर से जारी है। पुलिस ने आज एक पत्रकार सम्मेलन उनके स्केच भी जारी किये।  सिंगल विंडो में बुलाये गए एक पत्रकार सम्मेलन में ए सी पी क्राईम जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की पूरी घंटा से जाँच कर रही है। उन्होंने बताया कि 15 से 20 लाख रूपये की रकम लूटी गयी है। उन्होंने कहा की जाँच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ही लुटेरों के स्केच जारी किये गए। ये स्केच हर पुलिस स्टेशन में पहुंचा दिए गए हैं। इससे पुलिस को काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्केच में जो एक जवान सरदार नज़र आ रहा है उसी ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी जबकि दूसरा लुटेरों की अगवाई कर रहा था।इसमें कोई शक नहीं कि पुलिस जल्द ही लुटेरों को पकड़ लेगी और लूटी गयी रकम भी बरामद कर लेगी पर यह सवाल लगातार गंभीर होता जा रहा है कि लगातार बढ़ रही पुलिस फ़ोर्स की सख्ती के बावजूद जुर्म की दुनिया में पुलिस और कानून का डर क्यों नहीं पैदा हो रहा? कहीं इसका कारण मुजरिमों को अपने सियासी आकाओं की कथित पुश्त पनाही पर अगाध विश्वास तो नहीं?ਨੂੰ ਲੁੱਟਣ ਵਾਲਿਆਂ ਦੇ ਸਕੈਚ ਜਾਰੀ

Monday, November 17, 2014

जब वह देता है तो छप्पर फाड़ के देता है........

उसकी रज़ा के रंग हमारी बुद्धि की समझ में समाने वाले नहीं होते 
एक मित्र Ashish S ने पोस्ट किया।
एक बच्चा अपनी माँ के साथ एक दुकान पर
शॉपिंग करने गया तो दुकानदार ने
उसकी मासूमियत देखकर
उसको सारी टॉफियों के डिब्बे खोलकर
कहा-: "लो बेटा टॉफियाँ ले लो...!!!"
पर उस बच्चे ने भी बड़े प्यार से उन्हें मना कर दिया. उसके बावजूद उस दुकानदार
ने और उसकी माँ ने भी उसे बहुत कहा पर
वो मना करता रहा. हारकर उस दुकानदार ने
खुद अपने हाथ से टॉफियाँ निकाल कर
उसको दीं तो उसने ले लीं और अपनी जेब में
डाल ली....!!!!
वापस आते हुऐ उसकी माँ ने पूछा कि"जब
अंकल तुम्हारे सामने डिब्बा खोल कर
टाँफी दे रहे थे , तब तुमने नही ली और जब
उन्होंने अपने हाथों से दीं तो ले ली..!!
ऐसा क्यों..??"
तब उस बच्चे ने बहुत खूबसूरत प्यारा जवाब दिया -: "माँ मेरे हाथ छोटे-छोटे हैं... अगर मैं
टॉफियाँ लेता तो दो तीन
टाँफियाँ ही आती जबकि अंकल के हाथ बड़े
हैं इसलिये ज्यादा टॉफियाँ मिल गईं....!!!!!"
बिल्कुल इसी तरह जब भगवान हमें देता है
तो वो अपनी मर्जी से देता है और वो हमारी सोच से परे होता है,
हमें हमेशा उसकी मर्जी में खुश
रहना चाहिये....!!!
क्या पता..??
वो किसी दिन हमें पूरा समंदर
देना चाहता हो और हम हाथ में चम्मच लेकर खड़े हों....

Monday, November 03, 2014

बिजली निगम की ज़मीन बेचने के विरोध में रोष रैली

Mon, Nov 3, 2014 at 5:39 PM
इंजीनियर्स व इम्पलाइज को-आर्डिनेशन कमेटी ने किया प्रदर्शन 
लुधियाना: 3 नवंबर 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
पीएसपीसीएल के इंजीनियर्स व इम्पलाइज को-आर्डिनेशन कमेटी ने स्थानीय फिरोज़पुर रोड स्थित मुख्य चीफ इंजीनियर के कार्यालय में पंजाब सरकार व बिजली निगम मैनजमेंट द्वारा किए जा रहे डाउन टाउनशिप प्लान के अंतर्गत ग्लाडा को बेची जा रही बिजली बोर्ड की ज़मीन के विरोध में रैली -प्रदर्शन करते हुए प्रवक्ताओं ने कहा कि बिजली निगम की करोड़ों रुपयों की ज़मीन को बेचने के लिए एड़ी चोटी  का ज़ोर लगाया जा रहा है। उक्त ज़मीन के बिक जाने से जहाँ विभाग के कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा वहीं आम उपभोक्ता भी परेशानियों का सामना करने के लिए विवश होंगे। उन्होंने कहा कि कथित लुधियाना डाउनटाउन फिरोज़पुर मुख्य मार्ग पर 100 एकड़ ज़मीन जो बहुत उपयोगी और कीमती है,को बेचा जा रहा है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री स.सुखबीर सिंह बादल पर आरोप लगाते  हुए कहा कि वह इस ज़मीन को कब्ज़े में लेकर यहाँ मॉल,शॉपिंग काम्पलैक्स,मनोरंजन वाले पार्क आदि बना कर नहर की सुंदरता में इज़ाफ़ा करना चाहते हैं। प्रवक्ताओं के अनुसार इस योजना के पीछे और  भी कई बड़े स्वार्थ हैं,जिनकी पूर्ती के लिए लुधियाना डाउन टाउन बनाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उहोने कहा कि लुधियाना में कोई डाउन टाउन नहीं बनेगा यह हमारा दृढ विश्वास है,यह सिर्फ करोड़ों की बिजली निगम की ज़मीन हड़पने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि पूरे सौ एकड़ की योजना में से पहले 32 एकड़ जमीन पर कब्ज़ा करने की जल्दी और इस वक्त चल रही है। इस योजना का मुक़्क़मल मास्टर प्लान, नक्शा,खर्च क्या है? इस पर खर्च होने वाले खर्चे की पूर्ती किस तरफ होगी इसके विषय में ग्लाडा की तरफ से अभी तक कोई हिसाब का विवरण तैयार नहीं किया गया है। इस ज़मीन के बिक जाने से बिजली निगम का आर्धिक नुकसान तो होगा ही,उसके साथ साथ उपभोक्ताओं व मुलाजिमों के हित भी प्रभावित्त होंगे। प्रवक्ताओं ने आशंका जताते हुए कहा कि यदि पंजाब सरकार,बिजली निगम की मैनेजमेंट और ग्लाडा के इस पहले हमले को नहीं रोका गया तो 32 एकड़ के बाद 100 एकड़ ज़मीन भाव और 68 एकड़ जो इसी इलाके में आम लोगों की है, को भी धक्केशाही से हथियाने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर अनेकों बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल थे।  

Sunday, November 02, 2014

नहीं दिखा बंद का कोई ज़्यादा असर,बाज़ारों में दिखाई दी चहल-पहल

कुछ जगहों पर करवाया गया जबरदस्ती बंद 
लुधियाना: 1 नवंबर 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 
जब 31 अक्टूबर 1984 को कुछ सिख दिल्ली और पंजाब में स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे उस समय नवंबर-84 में हुए हत्याकांड को लेकर पंजाब बंद की तैयारी पूरी की जा रही थी। इस मकसद के लिए लुधियाना में नयी कचहरी जैसी सरकारी इमारतों पर भी पोस्टर लगाये गए जहाँ पोस्टर लगाना सख्त मना है। सुनह चार बजे से रेलों का चक्का जाम किया गया जिस से आम जनता को काफी तकलीफ हुई।  चौड़ा बाज़ार,  मार्किट, कंबल मार्किट, परताप बाज़ार, माता रानी चोंक और घंटा घर जैसे क्षेत्र  खुले रहे। दुकानें खोलने वालों में बहुत से सिख कारोबारी भी शामिल थे। लुधियाना के शहरी बाज़ारों में तो यह बंद बुरी तरह नाकाम रहा। कुछ सिख नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुबह सुबह बस स्टैंड से ग्रिफ्तार भी किया गया। इनमें मुख्य गवाह बेबे जगदीश कौर, प्रमुख सिख नेता करनैल सिंह पीर मोहम्मद, कर्ज सिंह धर्म सिंह वाला और गुरमुख सिंह सहित करीब 150 अन्य वरके भी शामिल थे। 
गौरतलब कि कुछ सिक्ख संगठनों द्धारा पंजाब बंद की दी गई काल पर आज प्रातः करीब 5 बजे सिक्ख समुदाय के लोग स्थानीय गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब में एकत्र हो गए और अरदास के बाद गुरुद्वारा साहिब के नजदीक दिल्ली-अमृतसर रेल मार्ग पर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके चलते गाड़ी संख्या 2460 (दिल्ली सुपर फास्ट ) तथा 15708 (अम्रपाली) के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे पंजाब में बंद के फलस्वरूप रेल गाड़ियाँ अपने निर्धारित समय से कई- कई घंटे अपने गणतव्य पर देरी से पहुँची। 


सन 1984 के सिक्ख कत्लेआम पीड़ित वैलफेयर सोसायटी,सिक्ख स्टूडैंट फैडरेशन (मेहता) ऑल इण्डिया सिक्ख स्टूडैंट फैडरेशन(पीर मोहम्मद) के अनेकों कार्यकताओं ने शहर को बंद करवाने के लिए रोष मार्च निकाला और कई जगह पर दुकानो को बंद करवाया। कुछ समय के बाद बाजार में दुकाने फिर खुल गयी। कुछ ही देर बाद फिर सिक्ख नौजवानो ने दुकानदारों को  साथ देने का आग्रह कर दुकाने बंद करवा दी। उनके जाते ही कुछ ही देर बाद बाजार फिर सज गए। शहर के मुख्य बाज़ार चौड़ा बाजार,अकालगढ़ मार्किट,किताब बाज़ार,फीलडगंज,घुमारमंडी,मालरोड,मॉडल टाउन सहित अन्य बाज़ारों में चहल पहल रोज़ की तरह ही दिखाई पडी। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण मुस्तैदी दिखाई गयी तथा जगह -जगह पुलिस की टुकड़ियाँ तैनात रही। आल इण्डिया सिक्ख स्टूडैंट फैडरेशन (पीर मोहम्मद) के प्रधान करनैल सिंह,सिक्ख स्टूडैंट फैडरेशन (मेहता) के प्रधान परमजीत सिंह खालसा व सचिव मेजर सिंह खालसा, 1984 सिक्ख कत्लेआम पीड़ित वैलफेयर सोसायटी के प्रधान सुरजीत सिंह  तथा 1984 सिक्ख कत्लेआम पीड़ित वैलफेयर सोसायटी स्त्री विंग की प्रधान बीबी  गुरदीप कौर ने कहा कि 1984 के हुए सिक्ख कत्लेआम के  पीड़ित परिवार अनेकों समस्याओं से गुजर रहे हैं और इस कत्लेआम को करवाने वाले काँग्रेस के नेता सज्जन कुमार को सजा नहीं मिली। समय समय की सरकारें सिक्खों के ज़ख्मों पर मरहम लगाने का काम तो करती रही हैं परन्तु इस मरहम से पीड़ित परिवारों के ज़ख्म भरने वाले नहीं,जब तक इस कत्लेआम के दोषियों को सजा नहीं मिलती सिक्ख पीड़ितों को चैन नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेशक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1984 के सिक्ख दंगा पीड़ित परिवारों को 5- 5 लाख रूपये देने की घोषणा कर उनके ज़ख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है जो सराहनीय है परन्तु इसके साथ साथ पंजाब में रह रहे 1984 के दंगा पीड़ितों को भी इसी प्रकार मुआवजा दिया जाए व इस कत्लेआम को हवा देने वालों को अविलंब दण्डित किया जाये।