Wednesday, September 24, 2014

पूर्वांचल समाज के साथ अकाली दल का पुराना रिश्ता--जत्थेदार गाबड़िया

Wed, Sep 24, 2014 at 4:22 PM
समाज के युवा नेता राजेश मिश्रा के नेतृत्व में हुआ सम्मान का आयोजन
लुधियाना: 24 सितम्बर 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
युवा नेता राजेश मिश्रा
शिरोमणि अकाली दल के साथ जुड़े पूर्वांचल समाज द्धारा पूर्व कैबिनेट मंत्री व जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन जत्थेदार हीरा सिंह गाबड़िया को अकाली दल का राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर  विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन पूर्वांचल समाज के युवा नेता राजेश मिश्रा के नेतृत्व में किया गया जिसमे समाज के साथी भारी संख्या में शामिल हुए पूर्वांचल जन कल्याण संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते जत्थेदार गाबड़िया ने कहा की पूर्वांचल समाज के साथ उनका पुराना रिश्ता है जो मान सम्मान इस वर्ग ने दिया है उसके लिए वो सदा ही पूर्वांचलियों के ऋणी रहेंगे केवल पूर्वांचल समाज ही नहीं बल्कि हर वर्ग की सेवा उनका मुख्य मकसद है और वो अपने मकसद को निरंतर जारी रखेंगे जत्थेदार गाबड़िया ने कहा के पूर्वांचल समाज अकाली दल की  ताकत है इस लिए इस वर्ग को भी पार्टी और सरकार में पूरा मान सम्मान मिलेगा जिले के लोगो को कोई भी तकलीफ या समस्या है तो लोग सीधा उनसे संपर्क कर सकते है इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधि और अकाली दल लेबर विंग के महासचिव राजेश मिश्रा ने जत्थेदार गाबड़िया को महासचिव बनाये जाने पर पार्टी हाई कमान का धन्यवाद किया और कहा की जत्थेदार गाबड़िया ने पूर्वांचल के उंगली पकड़ कर समाज के हर कार्य को गंभीरता के साथ करवाया है यही कारण के पूर्वांचल के लोग चटान की तरह जत्थेदार गाबड़िया के साथ है जो मान सम्मान पूर्वांचल के लोगो का स.गाबड़िया ने बढ़ाया है उसके लिए पूरा समाज उनका धन्यवादी रहेगा इस अवसर पर राजेश मिश्रा के इलावा जिया लाल वर्मा ,भुलाई गुप्ता ,राजू तिवारी , राम जनक वर्मा ,सुरेंदर जायसवाल , जसविंदर सिंह ,विजयपाल सिंह ठाकुर , राम चन्दर वर्मा ,रमेश पांडे , किशोरी लाल , राम नारायण वर्मा , मोहन लाल यादव , वीरेंदर सोनी , दलीप कुमार , एल .एस .मिश्रा , राज बहादुर पाल , मुन्ना लाल , सोहन सिंह गोगा ,कुलदीप सिंह , आदि शामिल रहे।

Tuesday, September 23, 2014

एनजीओ संकल्प की तरफ से सैमीनार आयोजित

Mon, Sep 22, 2014 at 7:01 PM
सिविल सर्विसिज की तैयारी कर रहे 60 छात्रों ने ली आवश्यक जानकारी
संकल्प का उद्दे आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवाना: संतोष तनेजा
लुधियाना। आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के विद्यार्थीयों को सिविल सर्विसिज की मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवाने वाली एनजीओ संकल्प के विशेषज्ञों ने सोमवार को इकबांल गंज चौंक स्थित तेरा पंथ भवन में सैमीनार को संबोधित किया।  सहयोग शिक्षा समिति और तेरा पंथ सभा, तेरा पंथ चुवक परिषद के प्रयासों से सिविल सर्विसिज परीक्षा की तैयारी कर रहे विभिन्न कालेजों के 60 से ज्यादा विद्यार्थीयों ने सैमीनार में भाग लेकर संकल्प से संबधित विशेषज्ञों संतोष तनेजा, पंत प्रभाकर जी , कन्हैया लाल जी और दिनेश गुप्ता (आईपीसी ) से आई ए एस, आई एफ एफ एस, आई आर एफ, आई पी एस और पी पी एस सहित सिविल सर्विसिज के तहत होने वाली अन्य परीक्षाओं की तैयारी संबधी जानकारियां हासिल की। 
एनजीओ संकल्प के संस्थापक संतोष तनेजा ने पिछले वर्ष संकल्प की प्रेरणा व सहयोग से सिविल सर्विसिज की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थीयों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष कुल 1100 के करीब विद्यार्थीयों ने सिविस सर्विसीज की परीक्षा दी उनमें से 585 विद्यार्थीयों ने संकल्प के माध्यम से कोंचिग हासिल की थी। पंजाब के युवा वर्ग का सिविल सर्विसिज की परीक्षा की तरफ ध्यान कम होने पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि देश भर में से पंजाब ही एक ऐसा राज्य है जहां के विद्यार्थीयों का ध्यान इस तरफ कम है। देश भर में दिल्ली सहित 2 दर्जन स्थलों पर संकल्प के शाखाएं हैं। भविष्य की योजनाओ बारे बताते हुए उन्होने कहा कि जल्दी ही लुधियाना में संकल्प का अपना कार्यलय स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष तौर पर शामिल हुए समाज सेवक हरीश जैन जयरथ ने सकंल्प की तरफ से आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगो को सिविल सर्विसिज की निशुल्क कोचिंग देने की प्रंशसा करते हुए अपनी तरफ से हर तरह की आर्थिक मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नरिन्द्र मितल, कुलदीप जैन सुराणा, दविन्द्र गुप्ता, रजत सूद, राकेश जैन, हरीश जैन जयरथ, गुरसेवक सिंह, हरीश सगगड़, ललित बांसल, नवरत्न कक्कड़ सहित अन्य भी मौजूद थे। सैमीनार के समापन पर तेरा पंथ युवक परिषद के उतर भारत संयोजक कुलदीप जैन सुराणा ने संकल्प के सदस्यों संतोष तनेजा, पंत प्रभाकर जी , कन्हैया लाल जी और दिनेश गुप्ता जी का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।

Sunday, September 14, 2014

तेज़ धुप में अचानक आये बादल

लोगों को मिली गर्मी से राहत लेकिन बिजली रही गुल 
लुधियाना: 14  सितम्बर 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
आनन्द मार्ग आश्रम लुधियाना में आज प्रभात संगीत दिवस बहुत ही उत्साह से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर भक्तों ने बाबा नाम केवलम का कीर्तन किया और गहन साधना भी की।इसके बाद मिलित भोजन भी हुआ। मिलित भोजन का समापन होते ही गहरे काले बादल छा गए और तेज़ आंधी केसाथ बरसात भी शुरू हुई। मौसम में अचानक ऐ इस तबदीली ने धुप इन तप रहे लोगों को राहत प्रदान की। यह तस्वीर उसी समय आश्रम की छत से क्लिक की गयी। आपके इलाके में मौसम कैसा रहा---अवश्य बताते रहिये।