Wednesday, July 30, 2014

स्‍लीपर कोचों को हटाने की खबर सही नहीं

30-जुलाई-2014 19:18 IST
उनके स्‍थान पर एसी-3 टियर डिब्‍बे लगाने की कोई योजना नहीं
सभी मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों से दूसरे दर्जे के स्‍लीपर कोचों को हटाकर उनके स्‍थान पर वातानुकूलित डिब्‍बे लगाने की योजना नहीं: रेल मंत्रालय 

समाचार माध्‍यमों के एक हिस्‍से ने खबर दी है कि रेलवे बोर्ड अगले पांच-छह वर्षों में मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में दूसरे दर्जे के सभी स्‍लीपर कोचों को हटाने पर विचार कर रहा है। यह सही नहीं है। इन खबरों में यह भी कहा गया है कि दक्षिण रेलवे की कुछ ट्रेनों में दूसरे दर्जे के स्‍लीपर कोचों को हटाकर उनके स्‍थान पर एक एसी-3 टियर कोच लगाया गया है। 

रेल मंत्रालय स्‍पष्‍ट कर देना चाहता है कि भारतीय रेल राष्‍ट्रीय वाहक के रूप में अपनी भूमिका में सभी वर्गों/श्रेणियों के यात्रियों की जरूरतों को पूरा करती है और इस समय रेलवे की सभी ट्रेनों से स्‍लीपर क्‍लास डिब्‍बे हटाकर उनके स्‍थान पर एसी-3 टियर डिब्‍बे लगाने की कोई योजना नहीं है। (PIB)
***
वि.कासोटिया/केपी/एनएस-2836


संगीता भंडारी ने उठाया 40 घंटे तक धरने पर बैठी हरजिंदर को

DC और DCP ने दिया हरजिंदर को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन
लुधियाना: 30 जुलाई 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन): 

ससुराल पर अन्याय का आरोप लगाकर इन्साफ पाने के लिए लगातार 40 घंटे तक धरने पर बैठने वाली हरजिंदर को  धरने से उठने के लिए मनाने में सफलता मिली भारतीय जनता पार्टी  की जिला सचिव संगीता भंडारी को। इस से पूर्व बेलन ब्रिगेड की अनीता शर्मा, इंकलाबी केंद्र के जसवंत जीरख, आम आदमी पार्टी की  तरफ से के एल शर्मा और जानी मानी लेखिका गुरचरण कौर कौचर ने भी इस मकसद के लिए अनथक प्रयास किये। बुधवार 30 जुलाई की सुबह जब संगीता भंडारी ने धरने पर बैठी हरजिंदर कौर का हाथ थामा तो हरजिंदर कौर भावुक हो गई। वह इस धरने पर बैठने के बाद किसी भी हमदर्दी या असहयोग की उम्मीद ही छोड़ चुकी थी। उसे लगता उसे देखने वाले लोग उसकी हंसी उड़ा रहे हैं।गुस्से के मारे उसका चेहरा भी तमतमा रहा था और आँखों में रुक रुक कर आंसू भी आ रहे थे जिन्हे रोकने का वह नाकाम प्रयास भी कर रही थी। किसी ने कहा  पेशेंस (सब्र)  है। उसने सवाल किया क्या 90 दिन से उसके सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है। किसी ने कहा अब तो तुम्हारी फोटो भी अख़बार में आ गयी--अब तो उठ जाओ। हरजिंदर कौर ने फिर पूछा क्या मैं यहाँ अपनी फोटो खिंचवाने के लिए बरसात  में बैठी हूँ।  सुश्री संगीता भंडारी ने डिप्टी कमिश्नर रजत से विशेष समय लिया और  हरजिंदर को उसने जा कर ले भी मिलवाया। डीसी साहिब ने इस बात का गंभीरता से नोटिस लिया कि उन्हें इसने की समय रहते सूचना क्यों नहीं दी गई। गौरतलब है कि ईद की छुट्टी आ जाने से कहीं न कहीं कम्युनिकेशन गैप रहने से ही सारी गलतफहमी पैदा हुई। डिप्टी कमिश्नर ने सारी बात बहुत ही ध्यान से सुनी और हरजिंदर के भावुक मन पे आये ज़ख्मों पर हमदर्दी की मरहम लगाते हुए उसे हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया। सबर और दृढ़ता के साथ 40 घंटे तक धरने पर बैठी हरजिंदर आखिरी सांस तक इस जंग के लिए तैयार लगती है। 

ससुराल पक्ष की प्रेस कांफ्रेंस 
गौरतलब है कि उसने ससुराल पक्ष पर कई आरोप लगाये। विवाह के बाद मारपीट और दहेज की मांग जैसे मामले सामने आने पर  हरजिंदर करीब तीन माह से इन्साफ के लिए भटक रही है। सोमवार 28 जुलाई को किसी गलतफहमी के चलते उसका प्रशासन से गतिरोध पैदा हो गया और वह रात को भी डीसी आफिस के सामने बैठी रही। पांच मिनट में मिलने की बात ४० घंटे तक लटक गई। अगले दिन ईद की छुट्टी थी इसलिए 29 जुलाई को भी उसकी मुलाक़ात डीसी साहिब से नहीं हो सकी। इसी बीच बेलन ब्रिगेड की अनीता शर्मा सहित कई लोगों  ने धरने से उठकर उसे अपने घर चलने को भी कहा लेकिन वह उसी जगह पर अड़ी रही। उसका कहना था मैं मर जाऊँगी पर धरने से  उठूंगी। आखिर यह बात भाजपा की सचिव संगीता भण्डारी तक भी पहुंची और इसका पता चलते ही उन्होंने सारे मामले का पता लगाया। मोदी सरकार के होते हुए किसी महिला को 40-40 घंटों तक धरना देना पड़े यह बात उन्हें बहुत बुरी लगी।  वह तुरंत डीसी आफिस पहुंची और हरजिंदर के गुस्से को शांत किया। यही नहीं डीसी साहिब से तुरंत वक़्त लेकर हरजिंदर को उनसे मिलवाया। इधर भाजपा की सचिव थी जो सारे मामले को सुलझाने में लगी थी ताकि महिला सम्मान के सरकारी दावों की लाज रखी जा सके।  वह हरजिंदर को हौंसला देने में लगी थी। 
दूसरी तरफ अकाली नेता गुरिंद्रपाल सिंह पप्पू हरजिंदर के ससुराल पक्ष की प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे और उनका पक्ष ले रहे थे। वही ससुराल पक्ष जो धरने पर बैठी इस नव विवाहिता के इस कदम को ड्रामा बता रहा था।  वही ससुराल पक्ष जिसने ऍफ़ ऐ आर रद्द होते ही फिर से अपना असली रंग  कर दिया था।  गौरतलब है कि ससुराल पक्ष की इस प्रेस कांफ्रेंस में केवल मनपसंद पत्रकारों को बुलाया गया था। सूचना समय पर न मिलने या किसी न किसी अन्य कारणवश गैरहाज़िर रह गए पत्रकारों को प्रेस नोट तक भेजने में भी टालमटोल की गयी। कभी कहा जाता हम फगवाड़ा में हैं और कभी दूसरी तरफ से आवाज़ आती यह फोन मौजूद्द नहीं है।  अपनी इस प्रेस मीट में  ससुराल पक्ष ने खुद को सही ठहराते हुए कहा कि उनकी बहु उन्हें  बदनाम कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हरजिंदर का विवाह करवाने का मकसद वास्तव में आस्ट्रेलिया की पीआर हासिल करना था। सही कौन है यह तो वक़्त ही बताएगा और फैसला भी कानून ने ही करना है पर एक बात फिर सामने आई कि  अकाली नेता महिला सम्मान जैसे नाज़ुक जन-मुद्दों पर भी भाजपा नेताओं के आमने सामने होने से हिचकचाते नहीं बल्कि फखर से एक दुसरे का विरोध करते हैं। यह कैसा गठबंधन धर्म है?
गत दिनों गड़वासू छात्रों की स्ट्राइक में भी अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद ने भी छात्र-छात्राओं का समर्थन कर दिया जबकि अकाली नेता यही कहते रहे--हड़तालों/धरनों/रैलियों का सरकार पर कोई असर नहीं होता। 

Tuesday, July 29, 2014

ICAR: 86वां स्‍थापना दिवस और ICAR पुरस्‍कार वितरण समारोह

प्रदर्शनी के दौरान चित्रों का अवलोकन करते हुए PM मोदी 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 29 जुलाई, 2014 को नई दिल्‍ली में आईसीएआर के 86वें स्‍थापना दिवस और आईसीएआर पुरस्‍कार वितरण समारोह तथा इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी के दौरान चित्रों का अवलोकन करते हुए। केन्‍द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह और कृषि और खाद्य प्रसंस्‍करण राज्‍य मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान तथा आईसीएआर के महानिदेशक डा. एस अय्यपन भी दिखाई दे रहे हैं।  
The Prime Minister, Shri Narendra Modi going round the exhibition at the 86th Foundation Day of ICAR and ICAR award presentation ceremony, in New Delhi on July 29, 2014. The DG, ICAR, Dr. S. Ayyappan is also seen.(PIB)

करीब तीन महीनों से इन्साफ मांग रही है हरजिंदर कौर

रात को परिवार सहित डेरा डाला डीसी आफिस के प्रांगण में 
लुधियाना: 28 जुलाई 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
बहुत से महिला सुरक्षा कानून बन जाने की हकीकत के बावजूद दिल्ली की हरजिंदर कौर करीब तीन माह सड़कों पे रुल रही है।  कभी इस दफ्तर और कभी उस दफ्तर के चक्कर  लगा रही है। वह अपना हक मांग रही है. इन्साफ मांग रही है लेकिन उसे अभी तक अदालत की तारीखों और अधिकारीयों के वायदों के सिवा कुछ नहीं मिला।  विवाह के बाद घरेलू हिंसा की शिकार हुई हरजिंदर बुरी तरह आहत है। उसके साथ ही भटक रहे हैं उसके वृद्ध माता पिता। इन्साफ की इस मांग को लेकर वह 28 जुलाई को सुबह दस बजे डीसी आफिस में पहुंची थी। उसे पांच मिनट में मिल कर पूरी बात सुनने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन वह पांच मिनट शाम के पांच बजने के बाद भी पूरे नहीं हुए। रात का अंधेर छाया तो इस परिवार ने वहीँ डीसी आफिस के आंगन को ही अपना रैन बसेरा बना लिया।  रात को एक फोन वार्ता में हरजिंदर कौर ने बताया कि वह मर जाएगी पर इन्साफ लिए बिना यहाँ से नहीं हिलेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली के पश्चिम विहार की रहने वाली हरजिंदर कौर का विवाह लुधियाना के एक लड़के से हुआ था। उसने अपने वैवाहिक जीवन के बहुत से रंगीन सपने संजोये थे। विवाह के जल्द बाद ही उसके वे सपने ही नहीं टूटे उस पर दुखों का पहाड़ भी टूट पड़ा। उसके साथ मारपीट और दहेज की मांग लगातार बढ़ती चली गयी। लड़की पढ़ी लिखी होने के कारण सब समझती थी पर घर को बनाये रखने के लिए चुप थी। एक दिन जब पानी सर से गुज़रता नज़र आया तो उसने दिल्ली के पशिचम विहार थाने में एक ऍफ़ आई आर दर्ज कराई। पुलिस का सख्त रुख और क़ानून के लम्बे हाथों को देख कर एक बार तो उसे तंग करने वाले ससुराल पक्ष के लोग सहम गए। जल्दी ही उन्होंने उसके साथ समझौता भी कर लिया। उससे क्षमा भी मांगी गयी और भविष्य में उसके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न करने का वायदा भी किया गया।
अाखिकार हरजिंदर भी मान गयी। इन मीठे ढंग तरीकों के पीछे कोई साज़िश भी हो सकती है इसे वह समझ न सकी।  एक दिन ससुराल वालों के बार बार कहने समझाने पर उसने दिल्ली आ कर पुलिस को अपने समझौते की बात बताई। उसके बयान और समझौते को आधार बना कर दिल्ली हाईकोर्ट ने FIR को रद्द कर दिया। बस इसके रद्द होते ही ससुराल पक्ष के लोग फिर अपने पुराने रंग में आ गए। उसी दिन से उसे तंग करने का सिलसिला दोबारा बड़े पैमाने पर शुरू हो गया। वह भी अपने पति के पीछे पीछे लुधियाना पहुँच गयी। यहीं से दुबारा शुरू हुई उसके अधिकारों और सम्मान की जंग। ससुराल पक्ष ने उसके आने पर घर के दरवाज़े बंद कर लिए। आज सुबह वह इसी जंग को लड़ती लड़ती डीसी आफिस आई थी। दिन निकल गया, शाम हो गयी और आखिर रात काअन्धेरा छा गया। राज नहीं सेवा का दावा करने वाली सरकार का कोई प्रतिनिधि उसका दुःख सुनने नहीं आया। ज़िंदगी के हर कदम पर एक नयी जंग लड़ने के लिए तैयार बैठी हरजिंदर कौर ने अपने माता पिता सहित डीसी आफिस का प्रांगण में ही डेरे डाल दिए।
उनकी यह रात कैसी रही यह हम आपको सुबह बताएंगे और साथ ही आपके सामने रखेंगे प्रशासन और ससुराल का पक्ष।
इसी बीच देर शाम को इंक़लाबी केंद्र के जसवंत जीरख ने विशेष तौर पर वहां पहुँच कर उनसे सारी बात पूछी और आवश्यक दस्तावेज़ हासिल किये। इसके साथ ही उन्होंने इस परिवार को पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
 करीब तीन महीनों से इन्साफ मांग रही है हरजिंदर कौर

Saturday, July 26, 2014

ABVP ने फिर की गड़वासु के हड़ताली छात्रों से मुलाक़ात

रविवार को फिर होगी विशेष बैठक और रोष प्रदर्शन 
लुधियाना: 26 जुलाई 2014:(पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 
वामपंथी दलों, अकाली दलों और अन्य संगठनों के सभी छात्र संगठनों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद (ABVP) ने पूरी तरह खुल कर गड़वासू के छात्रों की हड़ताल का समर्थन कर दिया है। इस संबंध में ABVP सूत्रों ने बताया कि शनिवार 26 जुलाई को ABVP के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हड़ताली छात्र-छात्राओं के कैम्प में जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके साथ ही आगे की रणनीति भी बनाई गयी। 
इस रणनीति के अंतर्गत कल रविवार 27 जुलाई को सुबह दस बजे सभी ABVP कार्यकर्ता सुबह दस बजे हड़ताली कैंप पर पहुँच कर की रणनीति पर अंतिम निर्णय लेंगें वहीँ रोष प्रदर्शन भी करेंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए ABVP प्रवक्ता नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बीजेपी और अकाली दल के दरम्यान गठबंधन होने के बावजूद हम छात्रों की समस्याओं और उनकी भलाई को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।
गौरतलब है कि अभी तक किसी भी अन्य पार्टी के छात्र संगठन ने इस तरह खुलकर हड़ताली छात्रों का समर्थन नहीं किया है। इस पहल का क्रेडिट ABVP अपने नाम कर लिया है। इस संबंध में विस्तृत रणनीति का ऐलान कल कुछ और विचार विमर्श के बाद अंतिम निर्णय लेकर किया जायेगा हड़ताली कैंप में ही किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल  इन हड़ताली चहरों के शिष्टमंडल से स्पष्ट शब्दों में ख चुके हैं कि रैलियों धरनों का सरकार पर कोई असर नहीं होने वाला।

गड़वासू के छात्र संघर्ष को मिली और शक्ति  

Protest march in the Support of GADVASU striking students

Friday, July 25, 2014

नशे: अब बेलन ब्रिगेड ने निशाना साधा डेरों पर

Fri, Jul 25, 2014 at 10:05 PM
प्रमुख डेरा संचालकों का नाम भी लिया 
यदि लुधियाना में  हुक्का बार बंद हो सकते है तो पीरों के डेरे पर चलने वाले नशे  कोन रोकेगा - बेलन ब्रिगेड
लुधियाना; 25 जुलाई 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
लुधियाना जिले में पीर बाबों की मजारे घरों में व सडक़ों पर बन चुकी है इन मजारों के कर्ताधर्ता जैसे कि बाबा सारी-सारी रात सिगरेटों के कश खींच -खींच कर लोगों की समस्या हल करने का दावा करते है।  कुछ ही वर्षो में नये नये पीर बाबे शहर में प्रगट हो चुके है जो अपने ही घरो में पीर की फोटो के आगे तेल का दीया जला कर लोगों को उनके कष्टों से छुटकारा दिलाने के नाम पर लाखों रूपए इकठे करके अपना आलीशान जीवन जी रहे है। बेलन ब्रिगेड की प्रधान आर्किटेक्ट अनीता शर्मा ने एक सवाल नगर निगम कमिशनर व डिप्टी कमिशनर से किया  है कि क्या  उन्हें इन पीर बाबो के कारनामे की खबर नही है या उन्हें डर लगता है कि पीर बाबा उन  पर कोई जादू करके उनका कुछ बुरा न कर दे ! आज नौजवान पीढ़ी  इन पीरों फकीरों के डेरों पर जाकर सारी -सारी रात नशा करते है खुद बाबा सिगरेट पर सिगरेट जला कर मस्ती मारता  है और सिर हिला हिला कर लोगो के दुखड़े दुर करने के लिए उन्हें उपाय बताता है यदि पीर बाबा में सिगरेट पीने के बिना कोई शक्ति नही आती तो यह किस बात के बाबे है जो लोगो के दु:ख दर्द दूर करने का ढोंग करते है।  पीर बाबा की मस्ती व् उसकी शानो शौकत को देख कर नासमझ  नौजवान इन डेरों पर बैठ कर हर तरह का नशा करने लगते  है गौर तलब कि  इन पीरो के डेरे पर कोई पुलिस का छापा नहीं पड़ता और उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है। पीर बाबे साल में कई रौनक वाले मेले व महफिले लगा कर लोगों का हजूम इक्क्ठा करते है एक महफि़ल पर  5-6 लाख रूपए पीर बाबा साहेब खर्च कर डालते है।  कूछ  पीर बाबा जमीनों के सौदे व अन्य कारोबार में अपना पैसा लगा कर  मोटी कमाई कर रहे है बयाज पर पैसे लेन देन का धन्धा भी इन पीर बाबा के भक्तों के आम चलता है। इन्ही  पैसों के लेन देन की कमीशन से पीर बाबा हर महीने प्रोग्रम करते है।
नशा करने वाले चोर , उच्चके, बदमाश , डाकू, लुटेरे, चैन स्नैचर,धड़ा सुट्टा लगाने वाले व् ड्राईवर आदि इन पीर बाबा के डेरे पर आकर बिना रोक टोक नशा करते है इस लिए यह पीर बाबा के डेरे आज गलत लोग की शरणस्थळी  बन चुके है। इन सभी पीर बाबा इनके मालिक प्रबंधक व सेवकों के मेडीकल टैस्ट करवाए जाए कि कौन -कौन सा नशा लेते है और इनके पास यह नशा कहा से आता है। इनके डेरो पर सरकार सी सी टी वी कैमरे लगाए और नशा करने वाले सिगरेट पीने वाले नशेड़ी लोगो को शक्ति से पेश आए। शहर की पीरखाने, मजारों की जांच की जाए कि यह सरकारी जमीन पर कब्जे वाली जगह पर बनी है य नहीं, क्योंकि धर्म की आड़ में अक्सर लोग सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर लेते है  यदि पीर बाबा सिगरेट के चार कश खींच कर लोगो के दिल की बात जान लेता है तो बाबा को अपने मेलो की जगह जगह बोर्ड लगा कर एडवरटाइस करने की क्या जरूरत है बाबा आठ -दस सिगरेट नशे के कश खींचे और भीड़ को बिना एडवरटाइस के बुला ले। यदि सरकार किसी खुफिया एजेंसी से जांच करवाए कि जेलों में बन्द डाकू लुटेरे, चैनस्नेचर  बेईमान लोग सभी किसी न किसी पीर बाबे के भक्त होंगे और तब इन पीर बाबो की असलियत खुद व खुद सामने आ जाऐंगी कि यह नशा करने वाले पीर किन के गुरू है ?  कमिशनर साहिब यदि प्रसारण शहर में हुक्का बार बन्द करवा सकता है तो पीरो के डेरो पर चलने वाला नशा सिगरेटों का धुआ बन्द करवाना क्या प्रशासन का काम नही है।

Wednesday, July 23, 2014

बालटाल में हुई हिंसा के खिलाफ ज़ोरदार रोष प्रदर्शन

पुतला फूंक कर दी संघर्ष तेज़ करने की चेतावनी
लुधियाना: 23 जुलाई 2014: (मोहन लाल//पंजाब स्क्रीन):
बालटाल हिंसा के विरोध में रोष प्रदर्शनों का सिलसिला आज भी जारी रहा। श्री नीलकंठ सेवा सोसायटी ने सुभानी बिल्डिंग चौंक में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ ज़ोरदार रोष प्रदर्शन किया। अध्यक्ष गौरव भट्टी के नेतृत्व में हुए इस रोष प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने उम्र अब्दुल्ला के पुतले को जूते मारे और और उसे आग दिखाई। इस मौके पर इन लोगों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के खिलाफ भी ज़बरदस्त नारेबाजी की  स्पष्ट कहा कि हिन्दू शरीफ अवश्य होते हैं पर कमज़ोर नहीं। 
अगर यह सिलसिला नहीं रुका तो हम इसका मुँहतोड़ जवाब देंगें। धरने प्रदर्शनों का सिलसिला तेज़ किया जायेगा। 
ज्ञान स्थल मंदिर के नज़दीक एकत्रित इस संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गौरव भट्टी ने बहुत ही साफ़ शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार व वहां की पुलिस साजिश के तहत अलगाववादी ताकतों पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय उन्हे प्रोत्साहित करके लंगर स्थलों पर हमले करने वाले देश विरोधियों को खुली छूट देकर अमरनाथ यात्रा में विघ्न डाल रही है, जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर अमित दूआ,  जतिंदर सलूजा, साहिल सेठी, राहुल डंग, दीपक, यश, लव मैनी, कमल भाटिया, रोहित, आशू कुणाल, जतिन, इतिन, सुनील अंकुश, माणिक गोयल, सुशील मल्होत्रा, सूरज गगनेजा, लक्की, तरन कत्याल, पंकज आदि भी उपस्थित थे।

Saturday, July 12, 2014

फोर्टिस में अब एक नई सुविधा की शुरुआत

अत्याधुनिक तकनीक वाला रेडियोलॉजी और मेडिकल इमेजिंग सेंटर शुरू 
इलाज को किफायती और वहन करने योग्य बनाती है नई तकनीक
लुधियाना: 12 जुलाई 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
शहर और रीजन के अव्वल मेडिकल फैसिलिटी सेंटर फोर्टिस हॉस्पिटल ने सुविधाएं देने में एक बड़ा कदम और आगे बढ़ा लिया है। आज यहां अत्याधुनिक तकनीक वाला रेडियोलॉजी और मेडिकल इमेजिंग सेंटर शुरू किया गया। डिप्टी कमिश्नर रजत अग्रवाल ने सिविल सर्जन डॉ. सुभाष बट्टा, फोॢटस के डायरैक्टर विवान गिल, मैडीकल डायरैक्टर गुरबीर ङ्क्षसह व ऐस हेल्थवेज के एम.डी. रोहित कपूर की मौजूदगी में इसका उदघाटन किया।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए शहर के डिप्टी कमिश्नर रजत अग्रवाल ने कहा कि समय की सबसे बड़ी जरूरत है किफायती इलाज मुहैया करवाना, खासकर गरीब तबके के लोगों को। उन्होंने कहा, 'एडवांस्ड मेडिकल तकनीकों तक हर किसी की पहुंच होनी बहुत ज्यादा जरूरी है। पैसे के लिए गलत निदान के साथ किसी भी मरीज को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। अग्रवाल ने मेडिकल क्षेत्र के लोगों से गुजारिश की कि वे गरीब लोगों, महिलाओं, बच्चों तथा बूढ़ों के लिए दया भावना रखें।
लुधियाना बेस्ड सिविल सर्जन डॉ. सुभाष बट्टा इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में लुधियाना मेडिकल सुविधाओं का केंद्र है और बेहतर नैदानिक तकनीक के होने का मतलब है बेहतर इलाज और स्वस्थ लोग।
फोर्टिस की तरफ से बोलते हुए डॉ. विवान गिल ने बताया कि सेंटर में 128-स्लाइस सीटी स्कैन मौजूद है। यह इनोवेटिव टेक्नॉलजी से लैस है जो कि रेडियेशन एक्सपोजर को 80 फीसदी तक घटा देता है। सेंटर को रेडियो-डायगनॉस्टिक पार्टनर के तौर पर 'ऐस टेक्नॉलजीसÓ के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है।
ऐस हेल्थवेज के एमडी रोहित कपूर ने कहा कि 4डी अल्ट्रा साउंड सिस्टम के अलावा सेंटर में एडवांस्ड फिलिप्स मल्टिवा 1.5 टेस्ला एमआरआई स्कैन है जो कि रीजन में पहला है। यह 16 गुना तेज इमेजिंग परफॉर्म करता है और बेहतरीन इमेज क्वॉलिटी भी देता है। यह क्लॉस्ट्रोफोबिया को कम करता है और मरीज को अपने खुले बोर में कंफर्टेबल फील करवाता है, साथ ही क्लीनिलि तौर पर इसकी योग्यता ज्यादा है।
मौजूद रहे बाकी जाने-माने लोगों में सीटी और एमआरआई के लिए दिल्ली स्थित सर गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ. टीबीएस बख्शी और हैदराबाद स्थित विजया डायगनॉस्टिक्स के डायरेक्टर और कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राम मोहन वाडापल्ली।

Friday, July 11, 2014

एनआईईएसबीयूडी का नौकरी पोर्टल शुरू हुआ

11-जुलाई-2014 20:22 IST
नौकरी पोर्टल की शुरूआत की मंत्री कलराज मिश्र ने
The Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Kalraj Mishra launching the NIESBUD, Naukri Portal, in New Delhi on July 11, 2014. The Secretary, Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Madhav Lal is also seen
नई दिल्ली: 11 जुलाई 2014: (पीआईबी): 
केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री कलराज मिश्र ने आज राष्‍ट्रीय लघु व्‍यवसाय और उद्यमों संस्‍थान (एनआईईएसबीयूडी) द्वारा विकसित नौकरी पोर्टल की शुरूआत की। 

पोर्टल देश में कुशल/प्रशिक्षित व्‍यक्तियों की रोजगार संभावनाओं में सुधार के लिए एनआईईएसबीयूडी के प्रयासों की श्रंखला में एक अन्‍य प्रयास है। एनआईईएसबीयूडी द्वारा डिजाइन/विकसित किया गया पोर्टल प्रशिक्षित व्‍यक्तियों और संबंधित नियोक्‍ताओं दोनों को एक साझा मंच उपलब्‍ध करायेगा। 150 से भी अधिक व्‍यवसायों/रोजगार श्रेणियों में रोजगार के लिए मुफ्त ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा से सुसज्जित पोर्टल पर प्रत्‍याशित पंजीकृत नियोक्‍ता पोर्टल पर पंजीकृत लोगों में से अपनी आवश्‍यकताओं के अनुसार कुशल व्‍यक्तियों को पाने में सक्षम होगा। 

मंत्री श्री कलराज मिश्र ने एमएसएमई और एनआईईएसबीयूडी के सचिव को बधाई देते हुए आशा व्‍यक्‍त की कि यह पहल सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों के क्षेत्र में अपनी प्रकार की पहली होगी जो रोजगारहीन कुशल लोगों को विभिन्‍न औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्‍त करने में सहायक होगी और इसके साथ ही एनआईईएसबीयूडी को भी इसकी प्रशिक्षण गतिविधियों को सुधारने में सहायता करेगा। 

मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि मंत्रालय को भारत को एक उद्यमी देश के रूप में तैयार करने के लिए प्रयास करने और एमएसएमई क्षेत्र को सुदृढ़ करने की आवश्‍यकता है। ग्रामीण और उप-नगरीय क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को उनके अपने उद्यम स्‍थापित करने में सहायता करने के लिए उन्‍हें मंत्रालय के विभिन्‍न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल किया जा रहा है। श्री माधव लाल, सचिव (एमएसएमई) जब पोर्टल की शुरूआत करते हुए संस्‍थान को बधाई दे रहे थे उन्‍होंने प्रशिक्षित व्‍यक्तियों को रोजगार अवसर उपलब्‍ध कराने के महत्‍व को रेखांकित किया। सचिव ने बाद में जोड़ा कि यह सुविधा सभी प्रशिक्षित/कुशल व्‍यक्तियों को उपलब्‍ध होगी जो मंत्रालय के अंतर्गत किसी योजना से अथवा एमएसएमई मंत्रालय के संस्‍थान अथवा किसी सार्वजनिक/सरकारी संस्‍थान से संबंधित क्षेत्र में प्रमाणित/प्रशिक्षित हो। 

पोर्टल शुरू होने के बाद बोलते हुए एनआईईएसबीयूडी के महानिदेशक श्री अरून कुमार झा ने सूचित किया कि संस्‍थान को, नियोक्‍ताओं द्वारा विशेष आग्रहों के अनुसार गठजोड़ बनाने की सुविधा और रोजगार चाहने वालों के लिए जगह मिलने और जल्‍दी काम प्राप्‍त होने के लिए परामर्श देने की दिए हुए समय में विस्‍तार की आशा है। 

पोर्टल ने इसकी औपचारिक शुरूआत से पहले बेहद गर्मजोशी भरा जवाब पा लिया था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पोर्टल पर अपने ट्रॉयल/तैयारी के चरण में ही 127 कंपनियों और 3600 रोजगार चाहने वालों ने स्‍वयं को पंजीकृत करा लिया था। इनमें कुछ कंपनियां इस प्रकार थीं- मेक्‍डोनाल्‍डस, कृष्‍णा इलेक्ट्रिक्‍ल वर्क्‍स, इंडोसोपंग टूर, सोपंग हॉलीडे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मामे दी हट्टी, हैरीटेज गारमेंट्स, पेंटालून्‍स, पिज्‍जा हट, हल्‍दीराम, शॉपर्स स्‍टॉप और केएफसी। 

इस अवसर पर मुख्‍यकार्यकारी अधिकारी (खादी) श्री उदय प्रताप सिंह, संयुक्‍त सचिव (एसएमई) श्री एस एन त्रिपाठी, संयुक्‍त सचिव (एआरआई) श्री बी एच अनिल कुमार और मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। (PIB)
***
वि.कासोटिया/एमआरके/एसएनटी-2360

बजटीय प्रावधान में वृद्धि

11-जुलाई-2014 19:43 IST
बजट पुलिस के आधुनिकीकरण, आंतरिक सुरक्षा और सीमा प्रबंधन के लिए
आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन और दिल्‍ली पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए बजटीय प्रावधान में काफी वृद्धि की गई है। इसके लिए धनराशि में 12.53 प्रतिशत से भी अधिक वृद्धि के साथ पिछले वर्ष के 56,303.84 करोड़ रूपए से बढ़ाकर इसे 63,585.26 करोड़ रूपए कर दिया गया है। 

पुलिस अनुदान जो केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों से संबंधित है, उसमें भी उल्‍लेखनीय वृद्धि की जा रही है, जैसा कि गृह मंत्रालय मौजूदा वित्‍त वर्ष के दौरान और भी अधिक बटालियनों को स्‍थापित करने की योजना बना रहा है। इसके अधीन धनराशि को 13.75 प्रतिशत बढ़ाकर 52,264.81 करोड़ रूपए से 59,450.76 करोड़ रूपए किया गया है। 

पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों द्वारा किये गये योगदान का महत्‍व देते हुए राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक के लिए 50 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। 

कश्‍मीर से पलायन करने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए मौजूदा वित्‍त वर्ष में विशेष सहायता के तौर पर 500 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। 

मुख्‍य क्षेत्र के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बीच समुचित संचार नेटवर्क कायम करने के उद्देश्‍य से 150 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। (PIB)

वि.कासोटिया/एसकेएस/जीआरएस—2361

Thursday, July 10, 2014

आम बजट को रंगरूप

कहते हैं काफी मेहनत हुई इस बजट पर 
केंद्रीय वित्‍त, कॉर्पोरेट मामले और रक्षा मंत्री श्री अरुण जेतली ने 9 जुलाई, 2014 को नई दिल्‍ली में अपने बजट को अंतिम रूप दिया। आम बजट को रंगरूप देते हुए उनकी तस्वीर कैमरे में भी कैद हो गयी। पत्र सूचना कार्यालय की यह तस्वीर आपके लिए यहाँ भी प्रकाशित की जा रही है। वाणिज्‍य व उद्योग (स्‍वतंत्र प्रभार), वित्‍त और कॉर्पोरेट मामलों की राज्‍यमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन और मंत्रालय के सचिव भी मौजूद थे।  
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley giving final touches to the General Budget 2014-15, in New Delhi on July 09, 2014. The Minister of State for Commerce & Industry (Independent Charge), Finance and Corporate Affairs, Smt. Nirmala Sitharaman and the Secretaries of the Ministry are also seen.

केंद्रीय बजट के बारे में प्रधानमंत्री

10-जुलाई-2014 20:12 IST
गरीबों और दलितों के लिए आशा की नई किरण
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय बजट के बारे में बताया कि “यह बजट लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को विश्‍वास में बदलने वाला; गरीबों और दलितों के लिए आशा की नई किरण है” 
केंद्रीय वित्तरण, कॉरपोरेट मामले और रक्षा मंत्री श्री अरुण जेटली, 10 जुलाई, 2014 को नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग (स्वतंत्र प्रभार), वित्त और कॉरपोरेट मामले राज्यंमंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमन के साथ आम बजट-2014-15 पेश करने नॉर्थ ब्लॉेक से संसद भवन की तरफ जाते हुए।
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley departs from North Block to Parliament House along with the Minister of State for Commerce & Industry (Independent Charge), Finance and Corporate Affairs, Smt. Nirmala Sitharaman to present the General Budget 2014-15, in New Delhi on July 10, 2014.
“बजट से जन भागीदारी तथा जनशक्ति
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय बजट के बारे में बताया कि यह बजट लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को विश्‍वास में बदलने वाला है। उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि यह बजट भारत के लिए प्रगति की नई उंचाइयों को छूने वाला तथा समाज के गरीब तथा दलितों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है। 

केंद्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरूण जेटली को उनके प्रथम बजट पर बधाई देते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि बजट से जन भागीदारी तथा जनशक्ति को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बजट को में नवीनतम प्रौद्योगिकी को अपनाते तथा मार्गदर्शन लेते हुए भारत को कुशल तथा डिजीटल बनाने का प्रयास बताया। 

उन्‍होंने कहा कि कि मरणासन्‍न अर्थव्‍यवस्‍था के लिए, यह बजट संजीवनी (नया जीवन) के रूप में तथा पंक्ति में खड़े हुए आखिरी व्‍यक्ति के लिए यह अरूणोदय का संकेत लेकर आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास व्‍यापक (समावेशक, सार्वदेशक, सर्वस्‍पर्शी) होना चाहिए तथा देश के उन भागों तक भी इसकी पहुंच होनी चाहिए जो कि अभी तक अविकसित रहे हैं। 
वि.कासोटिया/वाईआर/एसएनटी-2339

लुधियाना पुलिस का अहम खुलासा

सक्रिय है लुधियाना में खतरनाक नेपाली गिरोह 
लुधियाना: 10 ਜੁਲਾਈ 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):

चोर और कुत्ती की मिलीभगत अब पुरानी लगने लगी है। अब चोर और चौकीदार मिलजुल कर चोरी की खतरनाक वारदातों को अंजाम देते हैं। यह परिणाम है वेरीफिकेशन के बिना नौकर-चाकर रखने के बढ़ रहे ट्रेंड का। फ़िल्मी अंदाज़ की इस नई चोरी के सनसनीखेज़ मामले का खुलासा किया स्वयं एडीसीपी (क्राईम) मंजीत सिंह ढेसी ने सिंगल विंडो के कांफ्रेंस हाल में की गई खचाखच भरी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान। उनोने बताया कि गत 5 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ गए हंबड़ा रोड के रहने वाले इंश्योरैंस कंपनी के मैनेजर सुनील सूद के घर दिन-दिहाड़े नौकर द्वारा की गई करीब 60 लाख की चोरी की वारदात को सी.आई.ए. की पुलिस ने हल कर लिया है। करीब 15 दिन पहले रखा गया नौकर नेपाली चोर गिरोह का सदस्य निकला, जिसने अपने 4 नेपाली साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस सभी आरोपियों को काबू कर मात्र 2.50 लाख की नकदी बरामद कर पाई है, जबकि मैनेजर के घर से चुराए गए करीब 60 लाख की कीमत के लाखों के आभूषण, कीमती सामान, एक पिस्टल व एक रिवॉल्वर का पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस के बावजूद पुलिस इस बात इ लिए प्रशंसा की हकदार है कि इसने उस मामले को हल कर लिया जिसमें पीडीटी परिवार के पास न तो चोर की कोई तस्वीर थे और न ही उसका कोई अतापता या पूरा नाम। उसपर गिरोह इतना शातिर की चोरी का सामान जल्द से जल्द नेपाल भेजने के प्रयास में रहता। 

इस मामले को हल करने के बाद किये गए पत्रकार सम्मेलन के दौरान ए.डी.सी.पी. क्राइम मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान नौकर केशव, इलाके के चौकीदार लक्ष्मण व उसके साथी उज्ज्वल बहादुर, अमर बहादुर व धन बहादुर के रूप में हुई है। सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं, जिन्होंने यहां अपना नेपाली चोर गिरोह बना रखा है। इस गिरोह की हर वारदात पूरे संयोजित ढंग तरीके से। हर चोरी पूरी चालाकी से। ए.सी.पी. क्राइम जसविंद्र सिंह की पुलिस पार्टी ने उन्हें बुधवार को सूचना के आधार पर थाना साहनेवाल के इलाके से तब काबू किया जब वे किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस को उनके पास से तेजधार हथियार भी बरामद हुए। आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने हंबड़ा रोड पर की गई चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। उम्मीद है बहुत कुछ और भी सामने आएगा। 
चोरी करने के लिए ही नौकर बनाकर भेजना 

इस शातिर गिरोह के क्राईम स्टाईल की जानकारी देते हुए ए.सी.पी. क्राइम ने बताया कि इंश्योरैंस कंपनी के मैनेजर के घर चोरी करने की तैयारी उक्त आरोपियों ने बहुत पहले ही कर ली थी। इसी साजिश के चलते इलाके के चौकीदार लक्ष्मण ने केशव को नौकर के रूप में मैनेजर के घर भेजा ताकि वह घर में पड़े कीमती सामान का पहले पता लगा सके। जिस घर में नौकर की ज़रूरत हो उसमें नौकर दाखिल करना इस गैंग के लिए कोई मुश्किल नहीं था। इस साथी के ज़रिये गिरोह को घर की पूरी खबर मिलती। करीब 15 दिनों बाद मौका पाकर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। ए.सी.पी. ने बताया कि नेपाली चोर गिरोह का सरगना लक्ष्मण है, जो चौकीदारी का काम सिर्फ इसलिए करता है ताकि पता लगाया जा सके कि इलाके के किन घरों में आसानी से हाथ साफ किया जा सकता है। कुछ दिन घरों की रैकी कर वे चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे हैबोवाल, समराला चौक व फिरोजपुर रोड के पास कई घरों में चोरी कर चुके हैं। इतनी वारदातों के बाद इसक तरह से वे इस क्षेत्र में पूरी तरह "मास्टर" बन चुके थे। इस के बावजूद उनकी चालाकी धरि रह गयी और वे कानून के शिकंजे  गए। 
नेपाल बार्डर से पकड़ा एक सदस्य : 
इस खतरनाक नेपाली चोर गिरोह के एक सदस्य को नेपाल बार्डर पर पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान सिद्ध बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से मैनेजर के घर से चोरी की गई 1,16,000 की नकदी बरामद कर ली है। उम्मीद है बाकि रिकवरी भी जल्द हो जाएगी। 
नौकर को बेहोश कर की थी चोरी:
लुधियाना के समृद्ध क्षेत्र थाना हैबोवाल के इलाके में नेपाली चोर गिरोह के सदस्यों ने जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस घर में नेपाली नौकर केशव के साथ एक अन्य नौकर भी था। इस गिरोह ने उसे भी बहुत चालाकी से अपने रास्ते से हटाया। केशव ने चोरी करने से पहले उसे दाल में बेहोशी की दवा डालकर दी थी, लेकिन चोरी करने के दौरान वह होश में आ गया था। इस कारण उक्त आरोपियों ने उससे मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में थाना हैबोवाल में लूट का मामला दर्ज किया गया था। 
पुलिस की लोगों से फिर अपील: पुलिस विभाग ने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि घर में नौकर रखने से पूर्व उसकी वेरिफिकेशन अवश्य कराएं। ਪੁਲਸ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਵਾਰ ਫੇਰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਹੈ ਕਿ ਕਿਸੇ ਵੀ ਨੌਕਰ ਨੂੰ ਘਰ ਵਿਚ ਰੱਖਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ  ਉਸਦੀ ਪੜਤਾਲ ਜਰੂਰ ਕਰਾਓ। एडीसीपी (क्राईम) मंजीत सिंह ढेसी ने मीडिया के ज़रिये कहा कि वेरिफिकेशन करवा कर नौकर के चालचलन और अतीत का पता ज़रूर कर लें। उन्होंने आगाह किया की बिना वेरिफिकेशन के रखे गए नौकर ही हमेशां घरों इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं।  
वारदात में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ एक्शन: श्री देसी ने कहा कि वारदात में शामिल हर व्यक्ति को अपने किये की सज़ा भुगतनी पड़ेगी। अगर किसी ने भी इस गिरोह की सहायता की है, उसे सहयोग दिया है, पनाह दी है, लूट के माल को छुपाया या हथियारों को लेन लेजाने में मदद दी है तो वह अंदर जायेगा। 

Tuesday, July 08, 2014

रेल पर्यटन को प्रोत्‍साहन

08-जुलाई-2014 13:45 IST
तांकि घरेलू पर्यटन क्षमता का लाभ उठाया जा सके 
रेल मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने आज संसद में वर्ष 2014-15 का रेल बजट प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि देश में घरेलू पर्यटन के क्षेत्र में भारी संभावना का अभी लाभ नहीं उठाया गया है। इसलिए हमारी पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में ईको-टूरिज्‍म और एजुकेशन टूरिज्‍म शुरू करने की योजना है। 
रेल मंत्री ने कहा कि देवी सर्किट, ज्‍योतिर्लिंग सर्किट, जैन सर्किट, क्रिश्‍चन सर्किट, मुस्लिम/सूफी सर्किट, सिख सर्किट, बोध सर्किट, प्रसिद्ध मंदिर सर्किट आदि जैसे विशेष तीर्थ सर्किटों की पहचान की गई है। इन सर्किटों के लिए विशेष पैकेज गाडियां चलाने का प्रस्‍ताव है। इस क्षेत्र में निजी भागीदारी को भी बढ़ावा दिया जाएगा। तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए कम दूरी की कुछ गाडियां शुरू करने का भी इरादा है। 
श्री गौड़ा ने कहा कि बागलकोट, बीजापुर और सोलापुर के रास्‍ते गदग से पंढ़रपुर तक एक पर्यटन गाड़ी चलाई जाएगी जो कर्नाटक और महाराष्‍ट्र के तीर्थ स्‍थलों और पर्यटन स्‍थलों को कवर करेगी। इस प्रकार की एक दूसरी गाड़ी रामेश्‍वरम से चलाई जाएगी जो कि बेंगलूरू, चेन्‍नै, अयोध्‍या, वाराणसी और हरिद्वार जैसे तीर्थ स्‍थलों और पर्यटन स्‍थलों को भी कवर करेगी। स्‍वामी विवेकानंद के नैतिक मूल्‍यों और उनके उपदेशों का प्रचार करने लिए स्‍वामी विवेकानंद के जीवन और कार्य का प्रचार करने वाली एक विशेष गाड़ी चलाने की भी योजना है। (PIB)
वि.कासोटिया/अर्चना/संजीव/प्रदीप/तारा/रामकिशन/चित्रदेव/धर्मेन्‍द्र/सुनील/राजू-

Monday, July 07, 2014

भारतीय रेल के लि‍ए सोशल मीडि‍या प्‍लेटफॉर्म

07-जुलाई-2014 20:42 IST
शुरूआत की रेल मंत्री श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने
केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने 7 जुलाई, 2014 को नई दिल्‍ली में भारतीय रेलवे 'सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म' की शुरुआत की। इस मौके पर रेलवे राज्‍यमंत्री श्री मनोज सिन्‍हा भी मौजूद रहे।
The Union Minister for Railways, Shri D.V. Sadananda Gowda launching the social media platform of Indian Railways, in New Delhi on July 07, 2014. The Minister of State for Railways, Shri Manoj Sinha is also seen.
रेल मंत्री श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने आज यहां भारतीय रेल के लि‍ए सोशल मीडि‍या प्‍लेटफॉर्म को लांच कि‍या। इसमें ट्वीटर, फेसबुक और वन शामि‍ल है। इस मौके पर श्री गौड़ा ने कहा कि‍ रेल मंत्रालय आज सामाजि‍क मीडि‍या में अपनी उपस्‍थि‍ति‍ दर्ज करा रहा है और रेल बजट से जुड़ी घोषणाओं की जानकारी उपलब्‍ध कराने के लि‍ए एक प्रणाली उपलब्‍ध करा रहा है। यह एक वि‍शेष प्‍लेटफॉर्म है जि‍ससे रेलवे को अपनी यात्रि‍यों से महत्‍वपूर्ण प्रति‍क्रि‍याएं प्राप्‍त हो सकेंगी। उन्‍होंने कहा कि‍ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय जनतांत्रि‍क गठबंधन सरकार की वि‍शेषता सोशल मीडि‍या का इस्‍तेमाल है जि‍ससे पारदर्शि‍‍ता एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान में मदद  मि‍लेगी। 

रेल राज्‍य मंत्री श्री मनोज सिन्‍हा ने कहा कि‍ भारतीय रेल परि‍वर्तन की यात्रा पर है और वह अपनी उपलब्‍धि‍यों से लोगों को अवगत कराने के लि‍ए सोशल मीडि‍या के इस्‍तेमाल को लेकर आशान्‍वि‍त है तथा रेलयात्रि‍यों से लगातार संपर्क में रहना चाहता है, उन्‍होंने कहा कि‍ एक प्रगति‍शील एवं पारदर्शी संस्‍थान होने के मद्देनजर हम सामाजि‍क मीडि‍या में अपनी उपस्‍थि‍ति‍ को बढ़ाकर काफी आनंदि‍त हैं।

इस कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के चैयरमेन श्री अरूणेंद्र कुमार ने कहा कि‍ रेलवे तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी और सोशल मीडि‍या का यह प्रयास इसके तकनीकी वि‍कास में मदद करेगा। 

रेलवे बजट 2014 के बारे में पल-पल की जानकारी 08 जुलाई 2014 को www.facebook.com/RailMinindia या www.twitter.com/RailMinindia या www.youtube.com/user/RailMinindia पर ली जा सकती है या 022-4501-5555 पर सुना जा सकता है। इन एकाउंटों को रेल मंत्रालय के वेबसाईट www.indianrailways.gov.in के जरि‍ए हासि‍ल कि‍या जा सकता है। ये सभी एकाउंट 08 जुलाई 2014 से सक्रि‍य रहेंगे। 
***
वि.कासोटिया/के/एसकेपी-2317

Sunday, July 06, 2014

गौतम जालंधरी बने प्रैस क्लब (रजि.) के प्रधान

Sun, Jul 6, 2014 at 6:18 PM
संस्थापक अध्यक्ष एनआर भाखड़ी को दी श्रद्धांजलि
पत्रकार भाईचारे के कल्याण के कार्यरत रहूंगा : जालंधरी
लुधियाना: 6 जुलाई 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
प्रैस क्लब (रजि.) लुधियाना  की अहम बैठक चेयरमैन अशोक थापर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्व: एनआर भाखड़ी की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके सभी सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार श्री गौतम जालंधरी को क्लब का अध्यक्ष घोषित किया। इस अवसर पर गौतम जालंधरी ने स्व: भाखड़ी को याद करते हुए सभी सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि वह पत्रकारों भाईचारे के भले के लिए हमेशा कदम उठाते रहेंगे तथा पत्रकार सदस्यों के लिए अधिक से अधिक मनोरंजन कार्यक्रम, वर्कशाप, सैमिनार इत्यादी करवाएं जाएंगे। क्लब के महासचिव मनोज भाखड़ी ने बताया कि क्लब की ओर से सभी पत्रकार सदस्यों का बीमा करवाया जाएगा तथा भविष्य में फैमिली गेट-टू-गैदर का भी आयोजन किया जाएगा ताकि पत्रकार भाईचारा के परिवारों में आपनी मेलजोल बन सके। इस अवसर पर सीनियर वाईस प्रधान राजेश मेहरा एडवोकेट (पंजाब केसरी) , सीनियर पत्रकार कुलवंत ङ्क्षसह, अमरीक सिंह बत्तरा (अजीत) , मनोज धीमान (सिटी न्यूज), राजेश शर्मा (दैनिक जागरण), सुशील मल्होत्रा, करनैल सिंह सैणी( पंजाबी जागरण), राजन कैंथ (दैनिक जागरण), दीपक बेरी (पंजाब केसरी), मीनू कपूर (पंजाब केसरी), मोहीनी (पंजाब केसरी), नीलकमल शर्मा (पंजाब केसरी), एसएस भट्टी (पहरेदार), रणजीत कलसी (पहरेदार), सुखविंद्र सिंह चौहान (जागृति लहर), सुखदेव सिंह (दैनिक जारगण), संजीव शर्मा  (दैनिक भास्कर), अमित कुमार  (दैनिक भास्कर), भरत मुंजाल (दैनिक जागरण), मनीष सामा (जागृति लहर) आदि उपस्थित थे। अंत में गौतम जांलधरी ने कहा कि जल्द ही क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया जाएगा।

Thursday, July 03, 2014

जारी है श्री माता बगलामुखी भवन लुधियाना में प्राण प्रतिष्ठा पूजन

6 जुलाई को होगी भव्य मूर्ति की दिव्य स्थापना 
लुधियाना: 3 जुलाई 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): 

लुधियाना के आध्यात्मिक क्षेत्रों में माँ बगलामुखी धाम की स्थापना के जिस शुभ समय का इंतज़ार था आखिर वह समय हर रोज़ हर पल नज़दीक आ रहा है। इस शुभ मकसद के लिए पूजा, अर्चना और्ध्वं का सिलसिला आज दुसरे दिन भी जारी रहा। पक्खोवाल रोड पर स्थित सिंगला एन्क्लेव क्षेत्र में कृष्ण बलराम गौशाला के बिलकुल नज़दीक ही माँ बगलामुखी के मंदिर का भवन अब तेज़ी से तैयार होने लगा है। इस भवन में मन को निडरता, तन को सुरक्षा और दिल दिमाग को शक्ति देने वाली मां बगलामुखी की मूर्ति स्थापना 6 जुलाई 2014 को की जा रही है। मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूजा अर्चना आज बुधवार दो जुलाई को बहुत ही श्रद्धा और उत्साह से शुरू हुई। पूजन का यह पावन सिलसिला आज भी बाद दोपहर तक चला। मंदिर की प्रबंधन कमेटी के प्रेस सचिव  रोकी ने बी बताया कि राजस्थान से आये इस पूजा के विशेषज्ञ ऋषि सत्यनाथ योगी की देख रेख और निर्देशन में शुरू हुआ यह धार्मिक कार्य लगातार आगे बढ़।  गौरतलब है  कि श्री माता बगलामुखी धाम की स्थापना के लिए 72 घंटे का विशेष हवन इसी वर्ष फ़रवरी में हुआ था जिसमें लुधियाना के साथ साथ आसपास के प्रमुख लोग भी बढ़चढ़ कर शामिल हुए था।  इस भवन के लिए विशाल स्थान मां की कृपा से एक उच्च अधिकारी ने दिया। इस भवन के निर्माण की सुरक्षा एक इच्छाधारी नाग ने स्वयं अपनी निगरानी में पूरी करवाई। निर्माण का मुख्य कार्य पूरा होते ही उस नाग ने यहीं पे समाधि ले ली। इस तरह बहुत से चमत्कारों के दरम्यान इस भवन का निर्माण कार्य इस तरह अपने आप शुरू हुआ जैसे कोई दैवीय शक्ति इस काम को करवा रही हो। अब 6 जुलाई को होने वाली मूर्ति स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा का पूजन कार्य लगातार उस समय तक जारी रहेगा।  कल चार जुलाई को भी इसी संबंध में विशेष पूजन होगा जिसमें शामिल होने  सभी आमंत्रित हैं।