Tuesday, December 16, 2014

अचानक सड़क में धंसा चलता हुआ ट्रक

हैबोवाल लुधियाना के दुर्गापुरी क्षेत्र में हुआ हादसा 
लुधियाना: 15 दिसंबर 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
बाईट: जग्गी (ट्रक ड्राईवर)
कहने को आधुनिक और विकसित युग लेकिन हकीकत में घोटालों से भरा खस्ताहाल समाज। इसका अहसास एक बार फिर हुआ उस समय जब अचानक रास्ते पर जाते ट्रक के पिछले पहिये सड़क में इस तरह धंस गए जैसे नीचे कोई कूयां हो। इलाके के लोगों में इस घटना के बाद शं सा छाया हुआ है क्यूंकि सभी लोग इन्हीं सड़कों से आते जाते हैं। यह इलाका हैबोवाल के दुर्गापुरी क्षेत्र में आता है। 
आप देख रहे हैं ईंटों से भरा एक भारी भरकम ट्रक जिसके पिछले पहिये अचानक सड़क में धंस गए हैं। धंसे भी इतना कि जैसे नीचे कोई कूए जैसा कोई खडडा हो। प्लेन सड़क पर अचानक हुए इस हादसे ने  सड़क लगे मैटीरियल की पोल ज़रूर खोल दी है। अगर इस तरह सड़क अचानक बैठ जाती है तो ज़ाहिर है कि सामग्री घटिया थी या कम थी। हकीकत का पता किसी निष्पक्ष जाँच से ही लग सकता है। 
हादसा हुआ तो ज़ोरदार आवाज़ भी आई देखते ही देखते इलाके के सभी लोग बाहर आ गए। ट्रक में भी कई जगह टूटन दिखाई दी। ट्रक के ड्राईवर जग्गी ने बताया कि वह पहले भी यहाँ आता जाता रहा है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है। आज वह मुल्लांपुर से लुधियाना आया था। 
अब देखना है कि सड़क में पड़े मैटिरयल की निष्पक्ष जांच होती है या नहीं और अगर होती है तो उसमें क्या सामने आता है?


No comments: