Thursday, October 02, 2014

कंजक पूजन: अहसास ने किया गरीब बच्चियों का अहसास

नवरात्रों पर समाज से किया कन्या भ्रूण हत्या बंद करने का आह्वान
लुधियाना: 2 अक्टूबर 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
हमारे समाज में आज भी बहुत से परिवार ऐसे हैं जिनके पास दो वक़्त की रोटी नहीं होती। इन परिवारों के पास अच्छी पढ़ाई-लिखाई की बात एक सुंदर सपने से अधिक कुछ नहीं। पूरी-चने और कड़ाह प्रसाद जैसी स्वादिष्ट वस्तुएं इन बच्चियों की किस्मत में शायद नहीं हुआ करती। कंजक पूजन करने वाले वाले भी आम तौर पर इन गरीब बच्चियों में देवी मां की छवि नहीं देख पाते। लेकिन देवी तो सब देखती है।  यह इन बच्चियों का दर्द समझती है। वही देवी मां किसी न किसी के मन में प्रेरणा पैदा करती है और वह पहुँच जाता इन बच्चियों के पास सारा प्रसाद लेकर। इस बार देवी की यह कृपा अहसास संगठन पर भी हुई। 
भारतीय जनता पार्टी की ऊर्जावान नेत्री संगीता भंडारी के नेतृत्व में अहसास चैरिटेबल संगठन अक्सर सक्रिय रहता है। इस बार नवरात्रों के शुभ अवसर पर भी इस संगठन ने सबसे अलग हटकर कार्य किया। अहसास की टीम ने वहां जाकर दबे-कुचले और पिछड़े होए परिवारों के बच्चों को गले लगाया। वहां बाकायदा कंजक पूजन हुआ  और बच्चियों को खाने पीने की चीज़ों के साथ साथ इन बच्चियों को पढ़ाई लिखाई की ओर भी अग्रसर किया। इस मकसद के लिए बच्चियों को कापी, पैन, पेन्सिल, रबर, शापनर औए अन्य सामान भी भेंट किया। इस भेंट के साथ ही इन गरीब बच्चियों के बेहतर भविष्य की कामना भी की गयी। अहसास की अध्यक्षा संगीता भंडारी ने कहा कि आज की नारी किसी भी तरह कमज़ोर नहीं रही , वह पुरुषों के साथ  कंधा मिलाकर चलती है। कोई भी क्षेत्र देख लो नारी ने अपना लोहा मनवाया है। नारी के कामकाज  को देख कर पूरा पुरुष समाज भी हैरान है। इस लिए हकीकत को देखते हुए सभी को चाहिए कि नारी को बनता सम्मान देने का नैतिक कर्तव्य पूरा करे। नारी से भेदभाव अब सहन नहीं होने वाला इसलिए इसे तुरंत बंद कर दिया जाना चाहिए। कन्या भ्रूण हत्या का कलंक अब जल्द से जल्द अतीत की बात हो जाना चाहिए। इस संबंध में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। जब यहाँ नारी का सम्मान होने लगेगा तो पूरे देश और समाज का सम्मान फिर से पैदा हो जायेगा। इस मौके पर शालिनी सूद, नेहा मित्तल, ललित लाम्बा, शशि गुप्ता, श्वेत मनचन्दा, गगन सूद, राधिका सहित कई अन्य सक्रिय सदस्याएं भी मौजूद थीं। 

No comments: