Thursday, October 16, 2014

मिठाई में मिलावट अब नियंत्रण में-स्वास्थ्य मंत्री ज्याणी

यदि किसी को पता चले तो तुरंत उन्हें सूचित करे 
लुधियाना: 15 अक्टूबर 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि मिठाईयों में मिलावटकी बुराई अब नियंत्रण में है। अगर किसी को इसका पता चले तो वह सीधा उन्हें सम्पर्क करे। उन्होंने मीडिया और अन्य लोगों को खुला निमंत्रण दिया कि ऐसा कुछ भी पता चले तो तुरंत सूचित करें।अन्य हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलना तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली के मद्देनजर हरियाणा की जनता भाजपा की सरकार बनाने को उत्साहित है। इन चुनावों में 45 से ज्यादा सीटें भाजपा को मिलने जा रही हैं। यह दावा स्वास्थ्य मंत्री  जीत कुमार ज्याणी ने किया है। वह बुधवार को अपोलो अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। पत्रकारवार्ता में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार के पूर्ण बहुमत आने के बाद देश के सभी राज्यों में उम्मीद की किरण जगी है। जनता अपने-अपने राज्यों में भाजपा को ही सत्ता में लाना चाहती है। स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने का आह्वान भी किया। इसी बीच पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के बीच जारी वाकयुद्ध के मुद्दे पर पूछे सवाल को ज्याणी ने टाल दिया और बस यही कहा कि मेरे लेवल का मसला नहीं है, ये डिप्टी सीएम और नवजोत सिद्धू के बीच का मामला है। इस टालमटोल के दरम्यान ही उन्होंने रुखसत ली। 
इस अवसर पर नामधारी सुरिंदर सिंह, सिवल सृजन डा. सुभाष बत्ता, पंजाब मेडिकल कौंसिलके अध्यक्ष डा. डी एस ग्रेवाल और कई अन्य प्रमुख व्यक्ति भी मौजूद थे। 


No comments: