Wednesday, July 30, 2014

स्‍लीपर कोचों को हटाने की खबर सही नहीं

30-जुलाई-2014 19:18 IST
उनके स्‍थान पर एसी-3 टियर डिब्‍बे लगाने की कोई योजना नहीं
सभी मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों से दूसरे दर्जे के स्‍लीपर कोचों को हटाकर उनके स्‍थान पर वातानुकूलित डिब्‍बे लगाने की योजना नहीं: रेल मंत्रालय 

समाचार माध्‍यमों के एक हिस्‍से ने खबर दी है कि रेलवे बोर्ड अगले पांच-छह वर्षों में मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में दूसरे दर्जे के सभी स्‍लीपर कोचों को हटाने पर विचार कर रहा है। यह सही नहीं है। इन खबरों में यह भी कहा गया है कि दक्षिण रेलवे की कुछ ट्रेनों में दूसरे दर्जे के स्‍लीपर कोचों को हटाकर उनके स्‍थान पर एक एसी-3 टियर कोच लगाया गया है। 

रेल मंत्रालय स्‍पष्‍ट कर देना चाहता है कि भारतीय रेल राष्‍ट्रीय वाहक के रूप में अपनी भूमिका में सभी वर्गों/श्रेणियों के यात्रियों की जरूरतों को पूरा करती है और इस समय रेलवे की सभी ट्रेनों से स्‍लीपर क्‍लास डिब्‍बे हटाकर उनके स्‍थान पर एसी-3 टियर डिब्‍बे लगाने की कोई योजना नहीं है। (PIB)
***
वि.कासोटिया/केपी/एनएस-2836


No comments: