Friday, June 27, 2014

बड़े नशा तस्कर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर--अनीता शर्मा

Thu, Jun 26, 2014 at 3:34 PM
बेलन ब्रिगेड ने की बड़े नशा तस्करों पर शिकंजा कसने की मांग
लुधियाना: 26 जून 2014:  (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
अंतर्राष्ट्रीय  नशा विरोधी दिवस पर बेलन ब्रिगेड ने एक  विशाल आंदोलन  पर  और साथ ही स्पष्ट  कि बड़े नशा तस्करों पर  यह  वाली नहीं। संगठन की ओर से स्थानीय सर्कट हाउस में नशीली दवाओं के सेवन तथा अवैध तस्करी के खिलाफ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आर्चिटैक्ट व ब्रिगेड की अध्यक्षा अनीता शर्मा ने कहा की नशा हमारे देश के नौजवानो को नशा  दीमक की तरह खोखला कर रहा है। नशे का कुप्रभाव शरीर,दिमाग व देश की उन्नति में सबसे बड़ी बाधा बनकर उभर रहा है जिसके फलस्वरूप अपराध, सडक़ दुर्घटनाएँ व आत्म हत्या जैसी घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। श्रीमति शर्मा ने कहा कि नशा विरोधी दिवस के माध्यम से समाज  के नौजवानो को संदेश दिया जा रहा है कि नशा मानव जीवन के लिए घातक है जिस घर में नशा करने वाले हो उस घर में सुख शांति व समृद्धि नहीं आती। नशों  के कारण ही अनेकों घर तबाह हो चुके हैं। नशों का सेवन करने वाला व्यक्ति एक रोगी है जिसका उपचार होना अति आवश्यक है ,और ऐसे व्यक्ति को प्यार से समझा  बुझा कर नशे की दल- दल से बाहर निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले को प्यार से नशों के विरुद्ध समझाया जाए कि नशा कुछ पल का मजा है और जि़ंदगी भर की सजा है। यदि इस की लत लग जाए तो अपने जीवन के साथ- साथ पूरे परिवार का जीवन नर्क बन जाता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नशा करने वालों का सही मार्गदर्शन करने व उन्हें नशे के कीचड से निकालने के लिए हर व्यक्ति को अपना योगदान डालना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्कूलों,कालेजो सहित धार्मिक व सामाजिक समारोहों में नशे के खिलाफ जागरूक करना चाहिए। श्रीमति शर्मा ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ जन आंदोलन  चलाया जाए तथा सरकार व प्रशासन भी नशों के सौदागरों से नर्मी न बरतें और उन्हें सख्त सजा दे व उनका सामाजिक बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनो में अनेकों नशे का सेवन करने वाले व नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया जबकि बड़े नशा तस्कर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिन पर शिकंजा कसा जाना अति आवशयक है। इस अवसर पर जैसिका,गुरप्रीत कौर,यश पाल कौर भिंडर,धर्मेन्द्र कुमार,रणदीप कुमार,एडवोकेट संजीव मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।

No comments: