Sunday, April 13, 2014

HSJ ने भेजा आरोप लगाने वालो को एक करोड़ की मानहानि का नोटिस

 कहा--झूठे आरोप लगाने वाले हुए बेनकाब
* पुलिस जांच में नहीं प्रस्तुत कर पाए तथाकथित व्यापारी आरोप 
* आरोपियों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज न हुआ तो होगा आंदोलन 
लुधियाना: 13 अप्रैल 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
खुद को तथाकथित व्यापारी बताकर हिन्दू सिख जागृति सेना पर वसूली करने के आरोप पुलिस जांच में झूठे साबित हुए हैं। वसूली के आरोप लगाने वाले लोग जांच अधिकारियों के समक्ष आरोप सिद्ध करने तो दूर तथ्य तक पेश नहीं कर पाए। हिन्दू सिख जागृति सेना ने पुलिस द्धारा की जांच की आरटीआई के माध्यम से हासिल की रिपोर्ट को आधार बनाकर हिन्दू सिख जागृति सेना पर आरोप लगाने वाले बंसत नगर निवासी अजय बहल पुत्र राम कृष्ण,चंडीगढ़ रोड स्तिथ एलआईजी फ्लैट निवासी दीपक तनेजा पुत्र सिकंदर लाल तनेजा,इस्लामिया स्कूल रोड निवासी सुखविन्द्र सिंह पुत्र चनन सिंह, निक्का मल चौंक निवासी सौरभ खन्ना पुत्र चरणजीत खन्ना को संगठन के लीगल एडवाईजर एडवोकेट संजीव मल्हौत्रा के माध्यम से भेजकर एक करोड़ की मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। रविवार को शिवपुरी स्थित टूटीयां वाले मंदिर में हिन्दू सिख जागृति सेना और सहयोगी संगठनो के एकत्रित हुए सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया कि वे हिन्दू सिख जागृति सेना पर वसूली के झूठे आरोप लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ की गई जांच के आदार पर उन पर आईपीसी की धारा 499,500,420,304,102 और 295-ए के तहत हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाए आहत करने के आरोप में मामला दर्ज करें। हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग और चेयरमैन अश्वनी कत्याल ने सैंकड़ों पदाधिक्कारियों व कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने झूठे आरोप लगाने वालों पर मामला दर्ज न किया तो संगठन के सदस्य सडक़ों पर उतर कर रोष प्रर्दशन करेंगे। उन्होने आरोप लगाया कि झूठे आरोप लगाने वालों का असली मकसद संगठन की तरफ से सनातन धर्म के प्रचार के लिए आयोजित किए जा रहे हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजनों में विघ्न डाल कर सनातन धर्म के प्रचार को प्रभावित करना है। इसलिए इस बात की भी जांच की जाए कि इस साजिश के पीछे तथाकथित व्यापरियों के पीठे कौन सी ताकतें काम कर रहीं है। इसके लिए उन्होनें महानगर में धर्म परिवर्तन के लिए प्रयत्नशील एक तथाकथित बाबा का हाथ होने की शंका भी जाहिर की। उन्होनें बताया कि वसूली के आरोप लगाने वाले अजय बहल, दीपक तनेजा, सौरभ खन्ना के अतीत की भी जांच की जाए कि इन पर कौन कौन से मामले दर्ज है। इससे पूर्व संगठन सदस्यों ने हनुमान जंयती पर टूटीयां वाला मंदिर मे आयोजित होने वाले हनुमान चालीसा के पाठ की तैयारियों संबधी विचार विमर्श किया।

No comments: