Tuesday, April 01, 2014

लुधियाना: चुनावी मौसम में पकड़ी 25 पेटी अंग्रेजी शराब

आरोपी बोले-हमें मोटा मुनाफा होता है 
लुधियाना: 31 मार्च 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
प्रचार चाहे कितना ही हो पर बुरी आदतें आसानी से नहीं छूटती। चुनावों का वक़त हो और लोग पीने-पिलाने का मौका छोड़ दें कैसे हो सकता है। ठेके बंद भी हों तब भी पीने वाले कोई चोर मोरी ढूड कर बोतल ले ही आते हैं। इस तरह के सभी प्रयासों पर पानी फेरते हुए लुधियाना पुलिस ने जीटी रोड पर 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सैल ने शराब तस्करी करने के आरोप में लग्जरी कार डस्टर में 2 युवकों को काबू करके उनके कब्जे से  पकड़े गए आरोपियों में जालंधर के न्यू सूरजगंज का सतीश कुमार उर्फ सन्नी (24) व लाडोवाली रोड, दशमेश नगर का जतिंद्र सिंह उर्फ गैरी (26) है। सन्नी की जालंधर में बेकरी है जबकि गैरी की नैटवर्किंग कंपनी है। इनके विरुद्ध सलेम टाबरी थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। 
सैल प्रभारी सब इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को रविवार जालंधर हाईवे पर बैस्ट प्राइज के पास से ए.एस.आई. तरसेम सिंह की पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर काबू किया। डस्टर पर टैंपरेरी नंबर लगा हुआ था। तलाशी के दौरान उसके बीच में से अलग-अलग ब्रांड की 25 पेटी अंगे्रजी शराब बरामद हुई, जो कि लुधियाना से सस्ते भाव में खरीदकर जालंधर में महंगे भाव में बेची जानी थी। पकड़े गए लोगों का कहना है कि उन्हें इस "कारोबार" में मोटा मुनाफा होता है।  उनका यह बयान सच है या शराब के चुनावी दुरपयोग को छुपाने की कोशिश इसका पता भी पुलिस को आगे की जाँच पड़ताल में जल्द ही लग जायेगा लेकिन आरोपियों की बात पर यकीन भी किया जाये तो यह मामला गंभीर है। इन लोगों से सस्ती शराब लेने वाले भी अक्सर असर  रसूख वाले सफेदपोश लोग ही होते हैं जिन्हें शराब की बोतल बाज़ार से आधे से भी कम भाव पर मिलती है। 

No comments: