Sunday, March 23, 2014

शहीदी दिवस पर किया आपसी एकता बढ़ाने का प्रयास

पब्लिक पुलिस कॉपरेशन ने दिए मिशनरी को उपहार
लुधियाना: 23 मार्च 2014: (रवि नंदा//पंजाब स्क्रीन): 
शहीद-ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर पब्लिक पुलिस कॉपरेशन (रजि) का एक शिष्टमंडल क्रिश्चियन संस्थान में गया तांकि एकता की भावना को मज़बूत करके शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। इस संस्थान की और से जालंधर बायपास लुधियाना स्थित मदर टरेसा मिशनरी को खाने पीने और रोजमर्रा की ज़िंदगी में जरुरत पड़ने वाली चीजे (चावल, चीनी, मैग्गी, दलिया, सर्फ़, साबुन, बर्तन, बाल्टिया, फरनायल आदि)  उपहार स्वरूप वितरित की  गयी।  इस मौके पर संस्था के पैट्रन व् यूथ अकाली दल नेता श्री गुरदीप सिंह गोशा और थाना सलेम टाबरी के इंचार्ज श्री केवल कृष्ण भी पहुंचे। श्री गोशा ने संस्था की ओर से किये गये इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने अपने कार्य की शुरुआत बहुत ही अच्छा काम करके की है। उन्होंने कामना की कि आगे भी संस्था इसी तरह के अच्छे कार्य करे। श्री केवल कृष्ण ने कहा की समाज में अगर इंसानियत बरकरार रखनी है तो इसी तरह से हर व्यक्ति को जरुरतमंदो की मदद करनी चाहिए। अपने राह से भटके हुए युवा वर्ग का सही मार्ग दर्शन कर उन्हें नशे और जुर्म के रास्ते से दूर हटने में मदद करे ताकि आने वाला समय नशा व् जुर्म मुक्त हो सके। 
            यह सब कार्य संस्था के प्रधान अमरदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमे औरों के अलावा उप चेयरमैन चरणजीत सिंह, लुधियाना प्रधान सरवजीत सिंह, निर्देशक तजिंदर पाल सिंह, उप निर्देशक गुरमीत सिंह, उप प्रधान हरजीत सिंह, नवनीत विज, रवि नंदा, नरिंदरपाल सिंह, हरजीत सिंह ( रिंकू ), नरिंदर सिंह, गौरव खनेजा, विपन आदि भी शामिल रहे।  

No comments: