Sunday, March 16, 2014

केजरीवाल का मीडिया संबंधी बयान अति निंदनिय-रजा मुराद

कहा-1984 की घटना को अब भूल जाना चाहिए
अमृतसर: 15 मार्च 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
बालीवुड के वयोवृद्ध नेता रजा मुराद ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की ओर से मीडिया को बिकाउ करार देने और मीडिया कर्मियों को जेल में डालने के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा, कि ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि जब मीडिया आपके समर्थन में समाचार दिखाता है, तो वह इमानदार होता है, लेकिन हवा का रूख बदलने पर जब मीडिया आपके खिलाफ हो जाता है, तो इमानदार मीडिया को आप खुद ही बेइमान कहने लगते हैं। जबकि ऐसा होता नहीं है। इस मौके पर उन्होंने आपरेशन ब्लू स्टार और नवबर 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के बारे में लोगों से अपील की है, कि वे इस मुद्दे को अब भूल जाएं। क्योंकि जो घृणित कार्य उस समय हुआ था, उसे अब दोबारा याद कर माहौल को फिर से खराब नहीं करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने बताया, कि वह अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ पाकिस्तान जा रहे हैं। जहां उनके कई रिश्तेदार है। वह 12 दिनों के वीजा पर पाकिस्तान जा रहे हैं।

No comments: