Monday, March 31, 2014

लुधियाना के जैन गर्ल्स स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत

 प्रबंधन कमेटी ने दोहराया कमज़ोर बच्चों को हर मदद का आश्वासन
लुधियाना : 31 मार्च 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): शिक्षा के मामले में आज  परीक्षा परिणामों का दिन था। हालाँकि बहुत से स्कूलों के परिणाम कल पहली अप्रैल को भी सुनाए जायेंगे लेकिन अधिकतर स्कूलों में यह औपचारिकता 31 मार्च को ही पूरी कर दी गयी। इन्हीं स्कूलों में एक स्कूल है यहाँ की रूपा मिस्त्री गली में स्थित जैन गर्ल्ज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल। इस स्कूल का रिज़ल्ट शत-प्रतिशत रहा। स्कूल की दोंनो शाखायों में परिणाम घोषित किये गए। ये परिणाम पहली क्लास से लेकर नौवीं, 10+1-कामर्स, 10+1 -आर्टस की छात्राओं ने भी अपनी मेहनत और लगन का परिणाम सुना। स्कूल की प्रिंसिपल मैडम मीना गुप्ता ने फस्ट, सेकंड और थर्ड क्लास में आयीं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  स्कूल की प्रबंधक कमेटी के प्रधान केदारनाथ जैन ने होशियार बच्चों को शाबाशी दी और कमज़ोर बच्चों को और अधिक मेहनत करने को कहा। मैनेजर शिवदेश बंधु गुप्ता ने भी आश्वासन दिया कि यह संस्थान पहले की तरह भविष्य में भी इन बच्चों के भविष्य को  तांकि को देश और समाज का भविष्य भी अच्छा हो सके।  

No comments: