Wednesday, March 19, 2014

एडवोकेट फूल्का द्धारा विधान सभा क्षेत्र “गिल” का सघन जनसंपर्क

गांवों में हुआ गर्मजोशी  के साथ स्वागत
लुधियाना: 19 मार्च 2014: (रेकटर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):
आम आदमी पार्टी (आप) के लुधियाना क्षेत्र से लोकसभा के प्रत्याशी एडवोकेट हरविंदर सिंह फूल्का द्वारा गिल विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया गया| एडवोकेट फूल्का ने नारंगवाल कलां, नारंगवाल खुर्द, जगसोली कलां, माजरी, महिमा सिंह वाला, चुपकी एवं जस्सोवाल में स्थानीय नागरिकों से मिलकर उन्हें हो रही समस्याओं के विषय में जानकारी एकत्रित की| एडवोकेट फूल्का को न केवल स्थानीय नागरिकों का समर्थन मिला अपितु उन्होंने आम आदमी पार्टी को तन, मन से यथासंभव सहयोग प्रदान करने का वचन भी दिया| एडवोकेट फूल्का ने आम नागरिकों से अपील की कि अगर आप अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुधारना चाहते हो तो वर्तमान व्यवस्था को बदलना आवश्यक है| और यह तभी संभव है कि जब आप सभी आम आदमी पार्टी को पूरा सहयोग प्रदान करें| एडवोकेट फूल्का ने आगे कहा देश के विकास के लिए निति और नीयत दोनों की आवश्यकता है वर्तमान समय में जो सरकार केंद्र में मौजूद है उनकी नीयत कभी भी विकास की नहीं रही है अगर नीयत होती तो आजादी के 66 वर्ष बाद भी आम नागरिक, पानी, शिक्षा, स्वास्थ और पोषण सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहते| स्थानीय नागरिकों ने एडवोकेट फूल्का को व्यवस्था परिवर्तन में सहयोग देने का वचन दोहराया| ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे सहयोग से उत्साहित एडवोकेट फूल्का ने कहा अब उन्हें पूरा विशवास हो गया है कि देश मी व्यवस्था परिवर्तन अब सुनिश्चित है|

No comments: