Wednesday, March 12, 2014

चुनाव में न नशा बांटूंगा न नोट-हरमिंदर गिल

सभी राजनैतिक पार्टियों भी ऐसा ही प्रण लें
अमृतसर: 11 मार्च 2014  (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
सीमावर्ती खडूर साहिब हल्के से कांग्रेसी उम्मीदवार हरमिंदर सिंह गिल ने प्रण लिया है कि वह इस चुनाव के दौरान मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए न तो नशे का वितरण करेंगे और न ही पैसे बांटेंगे। उन्होंने कहा, कि उन्होंने आज ही सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में जाकर वाहेगुरु के आगे अरदास कर प्रण लिया है। उन्होंने कहा, कि आज तक लगभग हरेक पार्टी नशा और पैसों को बांट कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करती रही है। लेकिन बतौर सिख और खडूर साहिब हल्के की नौजवान पीढ़ी की नशे में गिर कर हुई हालत को देखते हुए उन्होंने उक्त फैसला लिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह सभी राजनैतिक पार्टियों को भी अपील करते हैं, कि वे भी चुनाव के दौरान प्रण लें और नशे और पैसों के बंटवारे जैसी प्रथा को बंद करें।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब खडूर साहिब हल्का पंथक नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि खडूर साहिब हल्के की जनता अब पंथक कहलाने वाली शिरोमणि अकाली दल के किसी भी झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा, कि करीब दस वर्षों तक इस हल्के से सांसद रहे डा. रत्न सिंह अजनाला अपने कार्यकाल के दौरान तरनतारन और खडूरसाहिब हल्के के विकास के लिए कुछ भी नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा चुनाव के दौरान सिख विरोधी दंगों और आपरेशन ब्लू स्टार का राग अलापने वाले शिरोमणि अकाली दल ने आज तक इन दंगों के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कुछ भी नहीं किया है। इस दौरान सिर्फ बेरोजगारी और नशाखोरी बढ़ी है।

No comments: