Wednesday, March 05, 2014

57 की उम्र में 57 पदक किए अपने नाम

Wed, Mar 5, 2014 at 5:43 PM 
नैशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप संजीव ने झटका  57 वा मैडल
अपने जीते पदकों को दिखाते हुए संजीव सूद  अपने वन्धु महेंद्र अग्रवाल के साथ। छाया- राजकुमार
लुधियाना: 5 मार्च 2014 (राजकुमार//सम्राट//पंजाब स्क्रीन):
अब इसे चाहे इत्तफाक कहें या फिर लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम,लेकिन पिछले 44 वर्षों से लगातार टेबल टैनिस खेल रहे संजीव सूद ने उम्र के 57 वें पड़ाव में भी राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जीतने वाले पदकों की गिनती भी अपनी उम्र के साथ समान कर ली है.। भारत नगर चौंक स्थित स्टेट बैंक आफ पटियाला में उपमहाप्रबंधक के पद पर कार्यरत संजीव सूद की पदकों की भूख अभी भी पूरी नहीं हुई कि उन्होंने विगत माह में हिमाचल के धर्मशाळा के इंदोर स्टेडयम में 21 वीं वैटरन नैशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप वर्ष 2013 -14 में हुई प्रतियोगिता में पंजाब वर्सिज महाराष्ट्र ए के हुए मुकाबले में सिल्बर मैडल जीत कर पंजाब के नाम को रौशन कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं.। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसी ही प्रतियोगिताएं में हिस्सा लेते रहेंगे। उनके बच्चों में भी खेलों के प्रति पूर्ण रूचि है और वह इण्टर नेशनल खेलों की तैयारी में शीघ्र ही जुटने वाले हैं.। सूद ने कहा कि वह चाहते हैं कि खेलों के जरिये वह अपना,परिवार का व देश का नाम पूरे विश्व में चन्द्र्मा की चन्द्नी की भांति बिखेरें।

No comments: