Tuesday, March 25, 2014

अन्ना को मोदी की लहर 16 मई को पता चलेगी-जेटली

 Mon, Mar 24, 2014 at 8:35 PM
अमृतसर में किया मीडीया केंद्र का उद्धघाटन 
अमृतसर: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन ):
अमृतसर से अकाली बीजे पी के उम्मीदवार अरुण जेटली ने मीडीया केंद्र का उद्धघाटन किया, यह केंद्र हर वोटर के साथ संपर्क, पूरे हल्के का डाटा, इलेटोनिक मीडीया और सोशल मीडीया के साथ तालमेल रखे गी,  इस दौरान मीडीया से बात करते हुए अकाली बीजे पी के उम्मीदवारअरुण जेटली ने  मीडीया बारे जानकारी देते हुए कहा, कि 
   केजरी वाल मीडिया की उपज है, पहले केजरी वाल भ्रष्टाचार पर बोलते थे, अब यह मोदी के खिलाफ हो गए है, और केजरी वाल दिल्ली में शासन चलाने में असमर्थ हुए है और उनका चेहरा देश के लोगो के सामने आ गया है 
     अभी कुछ दिनों पहले जो आतंकवाद गिरफ्तार हुए है, उससे खुलासा हुआ है, कि बी जे पी के नेताओ को निशाना बनाना था, देश के रक्षा मंत्री ने कहा था, कि बी जे पी नेताओ को कोई खतरा नही है लेकिन रक्षा मंत्री की यह बात गलत साबित हो गई है
  
     जम्मू कश्मीर के बारे में उन्होेंने कहा, कि  जम्मू कश्मीर में अलगावादी और स्थानीय लोगो के विचारधारा अलग अलग है,  दोनों के अलग अलग ढ़ग से उसके विचार सुनने चाहिए
   
     आपरेशन ब्लू स्टार यादगार बारे पूछे गए सवाल बारे उनहोंने कहा, कि  यह बात बिल्कुल गलत है, कि अकाली दल कभी भी आतंकवादीयो का समर्थन नही किया और आतंकवाद के बाद अकाली दल ने पंजाब में शांति कायम की है, यादगार के मुद्दे में उन्होंने कहा, कि बी जे पी आपने लिए हुए स्टैंड में अभी भी कायम है 
     अन्ना के दिए बयान, कि देश में मोदी की लहर नही है, उन्होंने ने मोदी की लहर बारे कहा, कि मोदी की लहर 16 मई को पता चल जाएगा  
  

No comments: