Sunday, February 23, 2014

लुधियाना में B.M.D. कैंप आज

जैन हेल्थ सेंटर , बसंत विहार ,नूरवाला रोड पर होगा आयोजन 
लुधियाना; 23 फ़रवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
जो अंग्रेजी दवायों के दुष्प्रभाव से टन आ चुके हैं उनके लिए 23 फरवरी दिन रविवार को एक विशेष मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है लुधियाना की नूरवाला रोड पर। इसका आयोजन आयुर्वेद प्रचार संगठन,वासु,bacfo,panacea,सांडू,वाइटल केयर इत्यादि कंपनियों के सहयोग से किया जा रहा है और इस स्वास्थ्य सिलसिले में यह सातवां integrated मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में हड्डियों के कैल्शियम की जांच p-dexa /BMD मशीन द्वारा सिर्फ 50₹/-की जाएगी।(जिसका बाज़ार मूल्य 1500₹ है)

अगर आपकी उम्र 35 वर्ष से ज्यादा है,या आपको जोड़ो के दर्द,शुगर,किडनी,थाइरोइड इत्यादि कोई बीमारी है,या स्त्री जिनकी माहवारी बंद हो गयी है या आपको जल्द फ्रैक्चर हो जाता है तो निसंकोच आप इस कैंप का लाभ उठा सकते है।

कैंप में मिलने वाली अन्य सुविधाऐ--फ्री शुगर जांच,-फ्री न्यूरोपैथी जांच,-BMD जाँच मात्र 50 ₹/- में, -फ्री मोटापे की जाँच B.M.I. test, -फ्री सलाह, -आयुर्वेदिक व् एलोपैथिक दवाईया कम मूल्य पर।
भाग लेने वाली कम्पनी-#आयुर्वेदिक-वासु,bacfo,vital care इत्यादि
#एलोपैथिक-panacea,mits,lupin,emcureetc 
अन्य सहयोगकर्ता-
*NIMA,ludh
*D.P. jain enterprises से श्री अविनाश जैन जी व् श्री पारुल जैन जी
*जैन दुग्गड़ टेक्सटाइल्स , मोचपुरा बाज़ार से श्री विपन जैन जी
*निस्वार्थ सेवा समिति से श्री लवली जैन जी व् अन्य
*पारिवारिक मेम्बर व् अन्य मित्रघन।
कैंप का उद्देश्य- 
BMD जांच का मुख्य उद्देश्य आपकी हड्डियों में कैल्शियम की सघनता की जांच करना होता है।
अगर हड्डियों में कैल्शियम कम होगा तो निसंदेह हड्डियाँ कमजोर होगी और उनके टूटने का खतरा अधिक होगा।
जिन महिलाओ में माहवारी ख़तम (मीनोपॉज) हो गयी है,में कैल्शियम कम हो
जाता है। ऐसी महिलाओ में अतिरिक्त कैल्शियम की जरुरत होती है।
समय रहते अगर कैल्शियम की मात्रा को पूरा कर लिया जाए तो कई भंयकर बीमारियों से बचा जा सकता है।
तो अवश्य इस कैंप का लाभ उठाये।

कैल्शियम को पूरा करने के निम्नलिखित तरीके है-

1.आहार-खाने में ऐसे पदार्थो को इस्तेमाल करना जिनमे कैल्शियम की अधिक मात्रा होती है -जैसे दूध या दूध से बने पदार्थ

2.धुप-से विटामिन डी की प्राप्ति होती है जो कैल्शियम का assimilation बढाता है।

3.दवाई- ऐसी कई आयुर्वेदिक व् एलोपैथिक दवाइयां बाजार में उपलब्ध है जिनसे कैल्शियम की कमी को पूरा किया जा सकता है।
इन औषधियों को व्याधि के अनुसार 3 महीने से लेकर उम्र भर इस्तेमाल का सुझाव डॉ द्वारा चेक अप करके बताया जाता है।

अधिक जानकारी व् रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करे-
डॉ राहुल जैन
9815606162

No comments: