Wednesday, February 12, 2014

गोशा भी जुड़े पब्लिक पुलिस कोआपरेशन के साथ

Wed, Feb 12, 2014 at 5:35 PM
समाज को जुर्म मुक्ति करने की पहल हुई और मज़बूत--अमरदीप 
लुधियाना: 12 फरवरी 2014: (रवि नंदा//पंजाब स्क्रीन): 
समाज में लगातार बढ़ रहे जुर्म और अन्याय की रोकथाम के लिए बने संगठन पब्लिक पुलिस कोआपरेशन को आज उस समय और नया बल मिला जब वरिष्ठ अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा भी इस संगठन के साथ जुड़े और हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि श्री गोशा इस संगठन के पैट्रन बन गये है। उन्होंने संगठन से कहा कि पंजाब सरकार समाज को जुर्म रहित करने के लिए कटि संकल्प है और  मुजरिमों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने संगठन के प्रयासों की प्रशंसा की और साथ ही आगाह भी किया कि संगठन अपने किसी भी सदस्य को इस शुभ मार्ग से हटने न दे। उन्होंने कहा कि समाज के तेज़ और संतुलित विकास के लिए पुलिस और जनता का आपसी सम्पर्क व सहयोग अतिआवशयक है। 
उन्होंने इसका दायरा और बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया तांकि समाज को पूर्णतया सुरक्षित और जुर्म मुक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर संगठन के प्रधान अमरदीप सिंह, डिप्टी चेयरमैन-चरणजीत सिंह, उप प्रधान हरजीत सिंह, सचिव नवनीत सिंह, महासचिव रवि नंदा के साथ साथ नरिंदर पाल सिंह, परमिंदर सिंह, अमरदीप सिंह, राजवीर, नरिंदर सिंह, दीपक सहित बहुत से अन्य सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल हुए। पंजाब स्क्रीन के रेक्टर कथूरिया भी विशेष तौर पर बैठक में पहुंचे। 

No comments: