Wednesday, February 05, 2014

गुरमति प्रकाश में चारों साहिबजादों की गलत तस्वीरे छापने का मामला गर्माया

Wed, Feb 5, 2014 at 5:46 PM
पंजाब स्क्रीन सहित कई मीडिया मंचों ने उठायी थी आवाज़ 
एसजीपीसी का मासिक पत्र है गुरमति प्रकाश 
अमृतसर: 5 फरवरी 2014  (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एक बार फिर से विवादों में है। इस बार एसजीपीसी की ओर से  ओर से प्रकाशित की जाने वाली मासिक पत्रिका गुरमति प्रकाश में चारों साहिबजादों की गलत तस्वीरें प्रकाशित किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। गौरतलब है कि सिक्ख सियासत  पर विशेष कवरेज करने वाले पत्र पत्रिकायों ने इस मुद्दे को करीब एक माह पूर्व उठाया था। दिसंबर-2013 के अंक का कवरेज इन तस्वीरों को लेकर काफी  था। इन आरोपों को लेकर आज एसजीपीसी के पूर्व सदस्य बलदेव सिंह सिरसा ने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें एसजीपीसी प्रधान, सचिव, धर्म प्रचार कमेटी के सचिव और धर्म प्रचार कमेटी के संपादक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर बलदेव सिंह सिरसा ने कहा, कि एसजीपीसी की ओर से प्रकाशित मासिक पत्रिका गुरमति प्रकाश के दिसंबर 2013 के संस्करण के पहले पेज पर चारों साहिबजानों की जो तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं, उनमें उनके केशों के अलावा उनके सिर पर टोपी दिखाई गई है। जबकि चारों साहिबजादे अपने  सिर पर दस्तार सजाते थे। उन्होंने बताया, कि इससे पूर्व भी एसजीपीसी की ओर से प्रकाशित सिख इतिहास नामक पुस्तक में गुरु साहिबानों का अपमान किया गया था। उधर, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख ने कहा, कि उन्हें बलदेव सिंह सिरसा की ओर से शिकायत दी गई है। जिसकी वह जांच कराएंगे और जो कानूनी कार्रवाई बनेगी, वह की जाएगी।

ਕੀ ਦਸ਼ਮੇਸ਼ ਪਿਤਾ ਦੇ ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦੇ ਟੋਪੀਆਂ ਵਾਲੇ ਸਨ?


ਹੁਣ ਸਿਗਰੇਟ ਪੀਣ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਬਾਬੇ ਨਾਨਕ ਦਾ ਆਸ਼ੀਰਵਾਦ?


No comments: