Wednesday, February 12, 2014

अमृतसर में शहीदों की यादगार का स्मारक

नींव पत्थर मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रखा नींव पत्थर 
अमृतसर: 12 फरवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
कहते हैं, कि जो लोग अपनी कौम के शहीदों को भूल जाते हैं, उनकी होंद खत्म हो जाती है, श्री हरगोबिन्द साहिब से लेकर, पहले विश्व युद्ध और फिर कारगिल और उसके इलावा देश की सरहदों की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए पंजाब के जाने अनजाने शहीदों की याद में अमृतसर में शहीदी यादगार का नींव पत्थर आज पंजाब के मुख्य मंत्री ने अपने कर कमलों से रखा, 106 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले पंजाब स्टेट वार हीरोज़ मेमोरियल एंव अजयाब घर के नींव पत्थर समारोह में उप-मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल के इलावा एयर फ़ोर्स मार्शल अर्जुन सिंह, जनरल एस के सिन्हा, जनरल जे जे सिंह, जनरल दीपक कपूर, जनरल शंकर राय चौधरी, एडमिरल वी एस शिखाव्त तथा एडमिरल माधवेन्द्र भी हाजिर हुए, पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इन्हे सन्मानित भी किया, इस मौके पर सम्बोधित करते हुए मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा, कि पंजाब महान योद्धाओं की धरती है, यहाँ के योद्धाओं ने सिकंदर जैसे योद्धाओं को भी वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया था और यह यादगार नौजवानों को सेध देगी, उन्होंने कहा, कि फ़ौज तथा बाकी फ़ोर्स में पंजाब की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सिखलाई केन्द्र खोले जायेंगे 
    मुख्य मंत्री ने कई महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा, के पंजाब में सैनिकों को प्रोपर्टी टेक्स से छूट मिलेगी, सैनिकों की कंटीन पर से वैट 6.5 फीसदी से कम कर 4 फीसदी किया गया है, सैनिकों की जायदाद की देख-रेख सरकार करेगी, सैनिकों की विधवाओ को मकान बनाने के लिए दिए क़र्ज़ को 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख रुपए किया गया है इसके साथ ही एन सी सी कैडिटों की रेफ्र्श्मेंट 6 रुपए से बढ़ा कर 25 रुपए कर दी गयी है 
    मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र सरकार से मांग की है, कि एयर मार्शल अर्जुन सिंह को भारत रतन देकर सन्मानित किया जाये, एक रैंक एक पेंशन स्कीम लागू करने की भी मांग की, उन्होंने ऐलान किया, कि जालन्धर के पास करतारपुर में आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतत्रं संग्रामियों की याद में 200 करोड़ की लागत से यादगार स्थापित की जाएगी
    यहाँ अलग अलग लड़ाईयों में अपनी बहादुरी दिखने वाले पूर्व फौजी अधिकारियो और सैनिकों, शहीदों के परिवारों, मौजूद फौजी अधिकारियो, सैनिकों, एन सी सी कैडिटों और बड़ी संख्या में पंजाब के लोगों इस समारोह में शामिल होकर इस यादगर का स्वागत किया |

No comments: