Tuesday, February 18, 2014

दोनों देशों के लोग चाहते हैं अमन और शांति-मियां मोहम्मद सरवर

Tue, Feb 18, 2014 at 5:19 PM
स्काटलैंड की तरह ही यहां भी भारत-पाक के लोग मोहब्बत से रहें 
पाकिस्तानी पंजाब के गवर्नर ने की मीडिया से भी बात 
अमृतसर: 18 फरवरी 2014  (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
पाकिस्तानी पंजाब के गवर्नर मियां मोहम्मद सरवर कृषि सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद आज गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस मौके पर एसजीपीसी की ओर से उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, कि वह सन् 2006 में भी यहां आकर शीश नवा चुके हैं। उन्होंने कहा, कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब आस्था का केंद्र है और यहां आने वाले हरेक बाशिंदे को शांति का अहसास होता है। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बारे में उन्होंने कहा, कि वह चाहते हैं, कि जिस तरह स्काटलैंड में भारत और पाकिस्तान के बाशिंदे एकसाथ रहते हैं, वैसे ही वे अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की बाधा को तोड़ कर एक-दूसरे के साथ भाइयों की तरह रहे हैं। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमलों के बारे में उन्होंने कहा, कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काफी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लेकिन इसके साथ यह भी देखना चाहिए, कि पाकिस्तान आतंकवाद की समस्या से सबसे अधिक ग्रस्त है। उन्होंने कहा, कि अब तक पाकिस्तान में करीब 50 हजार लोग आतंकवाद की भेंट चढ़े हैं, जिसमें सिर्फ हिंदू या अन्य धर्मों के लोग ही नहीं, बल्कि मुस्लमानों की संख्या अधिक है। हेरोइन की हो रही तस्करी के बारे में उन्होंने कहा, कि नशे के कारोबार के लिए दोनों देशों को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। पाकिस्तानी पंजाब के गवर्नल कारगिल जैसे मुद्दे पर बोलने से बचते दिखाई दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा, कि इन मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही उठाना चाहिए। वरना कारगिल के अलावा सियाचीन और अन्य कई मुद्दे हैं, जिन्हें यदि वह यहां छेड़ते हैं, तो दोनों देशों के बीच बन रहे दोस्ताना माहौल में फिर से कुछ तल्खी पैदा हो सकती है।

No comments: