Saturday, February 01, 2014

प्रो. दविंदरपाल सिंह भुल्लर की फांसी की सजा स्टे

एसजीपीसी ने किया स्वागत                            Fri, Jan 31, 2014 at 9:25 PM
अमृतसर: 31 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
सुप्रीम कोर्ट की ओर से फांसी की सजा प्राप्त प्रो. दविंदरपाल सिंह भुल्लर की फांसी की सजा को स्टे किए जाने और इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किए जाने का एसजीपीसी प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने स्वागत किया है। अपने अमृतसर निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से समूची सिख कौम और इंसाफ पसंद लोगों को प्रो. भुल्लर की जल्द रिहाई की उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया, कि प्रो. भुल्लर के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और उसे इकबालिया बयान के आधार पर फांसी की सजा सुनाई गई है। उन्होंने कहा, कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से 15 फांसी प्राप्त कैदियो की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने के बाद आज प्रो. भुल्लर की फांसी पर स्टे जारी किया गया है, जो एक प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने कहा, कि अब उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही प्रो. भुल्लर जेल से रिहा हो जाएंगे। क्योंकि वह पहले ही बीस वर्षो से जेल में बंद है और दूसरा उनकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है।

No comments: