Thursday, January 09, 2014

जैन शक्ति युवक मंडल ने गूंगे-बहरे बच्चों के लिए की भोजन व्यवस्था

Thu, Jan 9, 2014 at 7:23 PM
कहा:ऐसे बच्चों संग बिताए पलों से मिला अनोखा ज्ञान
लुधियाना: 8 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
जैन शक्ति युवक मंडल सुन्दर नगर के सदस्यों ने हैबोवाल स्थित डीफ एंड डंब स्कूल के सैंकड़ों बच्चो को दोपहर का भोजन,टोफियां बिस्कुट व अन्य खाने पीने का सामान उपलब्ध करवा कर खुशियां बांटी। जैन शक्ति युवक मंडल के अध्यक्ष अंकुश जैन, कुलदीप जैन, दविन्द्र गुप्ता और रजत सूद ने गूंगे-बहरे बच्चों संग बिताए पलों को जीवन के सबसे आनन्दमयी पल बताते हुए कहा कि यहां आकर बच्चों संग भोजन करने से मन को शांति के साथ साथ नए अनुभव का ज्ञान हासिल हुआ कि शारिरक तौर पर अधूरे बच्चे कैसे अपने जीवन को आम व्यक्ति से बेहतर जीवन के तौर पर बिताते हैं। और कुदरत की तरफ से भले ही उन्हें सुन्दर दुनिया के नजारे आंको से देखने की शक्ति प्रदान न कि गई हो फिर भी अपनी अंदर स्थापित आलौकिक शक्ति का प्रयोग करते हुए सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत कर हमें संदेश देते हैं कि हमें उस परम पिता परमात्मा का हर हाल में शक्रिया अदा करते हुए उसकी राज में राजी रहना चाहिए। इस अवसर पर अंकुश जैन, कुलदीप जैन, दविन्द्र गुप्ता,रजत सूद, हर्ष शर्मा,गौरव जैन,रितेश जैन, साहिल पनसौत्रा, बंटी जैन,नरिन्द्र बांथ, समाइल जैन,हिमांशू जैन, बहुवन जैन, रोहित जैन, मधुर जैन, जौनी जैन, साहिल जैन, पुनीत जैन, दीपक गुप्ता, कपिल अरोड़ा सहित अन्य भी मौजूद ते।  

No comments: