Wednesday, January 08, 2014

भोला की ओर से ड्रग माफिया में बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम

 Tue, Jan 7, 2014 at 10:02 PM
नाम आने पर भड़के कांग्रेसी,मंत्री का पुतला फूंका
यदि मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई न की तो मजीठिया को मजीठा में नहीं आने देंगें-लाली मजीठिया
अमृतसर: 8 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
ड्रग तस्करी में गिरफ्तार पूर्व डीएसपी भोला की ओर से पंजाब के माल मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लिए जाने के बाद राज्य में सियासी माहौल गर्मा गया है। आज कांग्रेसी नेताओं ने सुखजिंदरराज सिंह लाली मजीठिया के नेतृत्व में मजीठा में बिक्रम सिंह मजीठिया का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लाली मजीठिया ने कहा, कि वे इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को खुद ही इस मामले का संज्ञान लेते हुए न सिर्फ बिक्रम सिंह मजीठिया को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ जांच भी करानी चाहिए। उन्होंने कहा, कि यदि मुख्यमंत्री ने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कोई कार्रवाई न की, तो वह और अन्य कांग्रेसी नेता बिक्रम मजीठिया को उनके हल्का मजीठा में नहीं घुसने देंगे।
   लाली मजीठिया ने आरोप लगाया, कि कुछ वर्ष पहले तक बिक्रम सिंह मजीठिया परिवार की माली हालत काफी खस्ता हो गई थी। लेकिन जैसे ही वह मंत्री बने, उनके आर्थिक हालात सुधर गए। उन्होंने मांग की है, कि बिक्रम मजीठिया की आर्थिक तौर हुई तरक्की की भी जांच की जाए। इतना ही नहीं, लाली मजीठिया ने कहा, कि भोला की ओर से सिर्फ बिक्रम सिंह मजीठिया का ही नाम लिया गया है, जबकि बिक्रम सिंह मजीठिया ऐसा अकेला नहीं कर सकता। उन्होंने आरोप लगाया, कि इस सारे मामले में बादल परिवार की भी पूरी संलिप्ता हो सकती है।

No comments: