Friday, January 10, 2014

ताशकंद से उड़ी फ्लाईट अमृतसर के बजाए लाहौर जा उतरी

 Fri, Jan 10, 2014 at 10:49 PM
मौत के मुंह से वापस लौटे हैं-कहा यात्रियों ने 
उज्बेकिस्तान एयरलाइंस के पुराने हिसाब के चलते फ्लाइट को रोका लाहौर एयरपोर्ट पर
अमृतसर: 10 जनवरी 2014: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): 
ताशकंद से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली उज्बेकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट लाहौर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद करीब साढ़े सात बजे दोबारा अमृतसर के एयरपोर्ट पर उतरी। फ्लाइट से उतरे मुसाफिरों के मुताबिक वे पिछले दस घंटों से फ्लाइट में सफर कर रहे थे। इस दौरान जब फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंची, तो वे तुरंत बाहर आने लगे। लेकिन इस बीच उन्हें पता चला, कि वे अमृतसर नहीं, बल्कि लाहौर एयरपोर्ट पर उतरे हैं। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान की पुलिस और सेना ने फ्लाइट को और यात्रियों की घेराबंदी हो गई। यात्री रमेश कुमार के मुताबिक बाद में उन्हें पता चला, कि उज्बेकिस्तान एयरलाइंस ने करीब छह महीने पहले का लाहौर एयरपोर्ट का कुछ बकाया देना था। इतना ही नहीं, उन्हें यह भी पता चला, कि अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतारने की इजाजत न मिलने के कारण ही पायलट फ्लाइट को लाहौर ले गया था। रमेश कुमार के मुताबिक वहां उन्होंने पाकिस्तान की एयरपोर्ट अथार्टी के साथ झगड़ा किया, तब कहीं जाकर उन्हें अमृतसर आने की इजाजत दी गई। उन्होंने कहा, कि अब भारत पहुंचने पर उन्होंने सुख की सांस ली है।

No comments: