Wednesday, January 08, 2014

बस्ती जोधेवाल के 2000 घरों को मिलेगा स्वच्छ पानी

Wed, Jan 8, 2014 at 6:40 PM
वार्ड 22 में साढ़े 15 लाख की लागत से शुरू हुआ ट्यूबवैल का कार्य
लुधियाना: 8 जनवरी 2014: (सतपाल सोनी//पंजाब स्क्रीन):
वार्ड 22 के बस्ती जोधेवाल के क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री व लुधियाना के सांसद मनीष तिवारी की तरफ से ट्यूबवैल के लिए जारी किए गए साढ़े 15 लाख रुपए की लागत से लगने वाले ट्यूबवैल का उद्घाटन पार्षद अश्वनी शर्मा की मौजूदगी में वार्ड के बुजुर्ग नसीब चंद ने अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पार्षद काला नवकार जैन भी मौजूद थे। अश्वनी शर्मा ने उद्घाटन समारोह में मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नए लगने वाले 650 फुट गहरे ट्यूबवैल से बस्ती जोधेवाल के 2000 हजार घरों में स्वच्छ पानी पहुंचेगा । जिससे लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। उन्होंने वार्ड निवासियों को भरोसा दिलाया कि जो वायदे उन्होंने पार्षद चुनाव से पूर्व वार्ड की जनता से किए थे उन्हें एक-एक करके पूरा करके जनता के प्रति अपना फर्ज निभाया है। इस अवसर पर नसीब चंद, राज कुमार, मानव पाठक, विजय कुमार, नसीब चंद सीबा, मनोज कुमार, राज कुमार मल्हौत्रा, मेजर सिंह प्रधान, हीरा सिंह, सुरेश भागी, कुलविन्द्र सिंह और काकू सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments: