Saturday, December 28, 2013

दिल्ली में अब आप की सरकार

 केजरीवाल ने पकड़ी वादे पूरे करने की रफ्तार 
नई दिल्ली:28 दिसंबर 2013: आप की जीत ने वोटतंत्र से बुरी तरह निराश हुए लोगों को एक बार फिर उम्मीद की किरण दिखायी है। उनमें राजनीति  प्रति हुआ विशवास फिर से बहाल किया है। आपके हीरो अरविंद केजरीवाल ने एक तरह से जननायक कर शनिवार को रामलीला मैदान में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद फटाफट उन्होंने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी किया और फिर उसी तेज़ी से जनता  साथ किए वादों को पूरा करने में भी जुट गए। यही नहीं उन्‍होंने दो बजे कैबिनेट की बैठक भी की। केजरीवाल जानते हैं कि उनके पास दिल्‍ली की जनता से किए गए वादे पूरे करने के लिए वक्‍त कम है, इसलिए उन्‍होंने सबसे पहले मंत्रियों के बीच विभाग बांटने का काम किया। 
जानिए, किसे मिला, कौन सा विभाग 
अरविंद केजरीवाल : गृह, बिजली, विजिलेंस, वित्त, योजना क्रियान्‍वयन
राखी बिरला : महिला और बाल विकास

मनीष सिसौदिया : पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, शहरी विकास 
सोमनाथ भारती : खाद्य आपूर्ति, टूरिज्‍म, आर्ट एंड कल्‍चर
सौरभ भारद्वाज : परिवहन
सत्येंद्र जैन : स्‍वास्‍थ्‍य, इंडस्‍ट्री 
गिरीश सोनी : श्रम रोजगार, एससी एसटी  

No comments: